Maidaan Movie Review in Hindi: Ajay Devgn की एक्टिंग और क्लाइमैक्स ने बचाया, BMCM से होगी कांटे की टक्कर

फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है लेकिन सेकंड हाफ है दमदार, अजय देवगन के कंधों पर टिका दारोमदार

Maidaan Movie Review in Hindi: आज की इस पोस्ट में हम Ajay Devgn की मच अवेटेड फिल्मों में से एक मैदान के बारे में बात करेंगे. जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तभी से ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस फिल्म की रिलीज़ डेट लगातार बढ़ती गई. अब फाइनली ये फिल्म रिलीज़ शो चुकी है तो आइये इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Maidaan Movie Storyline in Hindi

आप में से काफी लोग जानते होंगे कि इंडियन फुटबॉल का गोल्डन पीरियड 1952 से लेकर 1962 तक का माना जाता है. इसका पूरा श्रेय सिर्फ और सिर्फ सैयद अब्दुल रहीम को जाता है जिन्होंने अपना पूरा जीवन फुटबॉल के नाम कर दिया. फिल्म में अजय देवगन ने सैयद अब्दुल रहीम का ही रोल प्ले किया है. जैसा कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया था कि सैयद अब्दुल रहीम पूरे देश से खिलाड़ियों को इकठ्ठा करते हैं और उन्हें ट्रेनिंग भी देते हैं.

Movies releasing in June 2023 in theatre and ott maidaan

Ajay Devgn Upcoming Movies 2023-2024-2025 – Top 11 Upcoming Movies – Complete List

1952 और 1956 के ओलिंपिक गेम्स में भारतीय टीम खेलती और अच्छा प्रदर्शन भी करती है लेकिन अंतिम चरण तक नहीं पहुँच पाती. इसके बाद रहीम को कोच पद से हटा दिया जाता है. इसी बीच रहीम साहब को पता चलता है कि उन्हें कैंसर भी है लेकिन वो हिम्मत नहीं हारते और फिर से टीम तैयार करते हैं. इसके बाद उन्हें फिर से कोच बनने का मौका मिलता है और अपनी टीम को एशियाई खेलों में फिर से वही सम्मान दिलाते हैं.

Maidaan Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

वैसे तो फिल्म में सभी ने बेहतर काम किया है लेकिन ये फिल्म सिर्फ सिर्फ अजय देवगन के लिए ही बनाई गई है. सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में अजय देवगन परफेक्ट लगे हैं. ऐसा कहते हैं कि अजय सिर्फ अपनी आँखों से ही अच्छे एक्टर के छक्के छुड़ा देते हैं. इस फिल्म में में भी उन्होंने कुछ वैसा ही किया है. अपने हर सीन में अजय फिट रहे हैं और बेहतर भी.

Ajay Devgn Remake Movies: साउथ, हॉलीवुड या बॉलीवुड की रीमेक हैं अजय देवगन की ये 10 पॉपुलर फिल्में

स्टार कास्ट की परफॉरमेंस

अजय देवगन के अलावा फिल्म में प्रियामणि और गजराज राव भी हैं. प्रियामणि ने फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया है जो काफी हद तक अच्छा रहा है. इनके अलावा गजराज राव फिल्म में एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के रोल में नजर आये हैं. गजराज राव एक मंझे हुए कलाकार हैं और फिल्म में इन्होने भी काफी बढ़िया काम किया है.

Maidaan vs BMCM ajay devgn vs akshay kumar on eid 2024 comparison

कैसा है फिल्म का डायरेक्शन?

फिल्म का डायरेक्शन अमित शर्मा ने किया है जो इससे पहले फिल्म बधाई हो भी बना चुके हैं. बात करें मैदान की तो फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है और धीरे-धीरे आगे बढ़ता है. हो सकता है आप इस दौरान बोर हो जाएँ लेकिन फिल्म का सेकंड हाफ काफी शानदार है. खासकर फिल्म का क्लाइमैक्स फुल पैसा वसूल है और देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप लाइव मैच देख रहे हैं. क्योंकि इस दौरान कैमरे का कमाल बेहतरीन तरीके से किया गया है.

Top 10 Ajay Devgn Highest Grossing Movies of All Time | अजय देवगन के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Filmi FryDay की तरफ से Maidaan को मिलते हैं 3/5 स्टार. अगर आप स्पोर्ट्स फिल्म के दीवाने हैं और अजय देवगन के फैंस भी तो निश्चित तौर पर ये फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी. लेकिन फर्स्ट हाफ थोड़ा निराश जरूर कर सकता है.

बड़े मियां छोटे मियां के साथ दिखेगी कांटे की टक्कर

आपको मालूम होगा कि इसी हफ्ते अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन पैक फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी रिलीज़ हुई है. मैदान के साथ-साथ बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की हाईप भी काफी अच्छी नजर आ रही है. ऐसे में मैदान और BMCM के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

Special Request:

दोस्तों, अगर Maidaan Movie देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment