Bhool Bhulaiyaa 3: माधुरी और विद्या नहीं बल्कि तृप्ति डिमरी होगी सरप्राइज पैकेज, अनीस बज्मी का बड़ा खुलासा

Triptii Dimri will Shock everyone in Bhool Bhulaiyaa 3 – Anees Bazmee

Bhool Bhulaiyaa 3: जैसा कि आप सभी जनते हैं कि इस साल दिवाली के मौके पर ऑडियंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. क्योंकि इस साल दिवाली के शुभ अवसर पर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन एक ही साथ रिलीज होने वाली हैं. भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों फिल्मों का टीज़र रिलीज हो चुका है और इन दोनों ही ट्रेलर को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा र्रिस्पोंस मिला है. खैर इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने तृप्ति वाले रोल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

अनीस बज्मी का बड़ा खुलासा

हाल ही में भूल भुलैया 3 फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने फिल्म के किरदारों को लेकर एक बड़ा ही खुलासा किया है. सभी जानते हैं कि इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी मेन रोल में हैं और फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि फिल्म में मंजूलिका का रोल या तो माधुरी दीक्षित या फिर विद्या बालन ने निभाया है.

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Review

थियेटरों में 24 घंटे चलेगी Pushpa 2, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान, खुश हो जायेंगे अल्लू अर्जुन के फैंस

लेकिन हो सकता है यह सच भी हो लेकिन डायरेक्टर अनीस बज्मी के नए बयान के बाद ऐसा कहा जा सकता है की फिल्म में तृप्ति का रोल काफी बड़ा होने वाला है. हाल ही में न्यूज़ 18 से बात करते हुए भूल भुलैया 3 फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने फिल्म के बारे में कई खुलासे किये जिसमें उन्होंने तृप्ति के रोल के बारे में डिटेल में बात की.

माधुरी और विद्या नहीं बल्कि तृप्ति होगी सरप्राइज पैकेज

अनीस ने बताया कि फिल्म के लिए तृप्ति डिमरी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी लेकिन धीरे-धीरे जिस तरह उनका रोल फाइनल हुआ और शूटिंग के बाद में तृप्ति ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया. बेशक ट्रेलर में तृप्ति का रोल ज्यादा नहीं दिखाया गया है लेकिन फिल्म के अंदर वह सभी को एकदम शौक करने वाली हैं. क्योंकि फिल्म के अंदर तृप्ति का रोल काफी महत्वपूर्ण है जोकि ऑडियंस के लिए पूरी तरह एक सरप्राइज पैकेज होने वाली हैं.

Triptii Dimri Hikes Her Fee after bhool bhulaiyaa 3

Salman Khan in Singham Again: थियेटर बनेंगे स्टेडियम जब होगी चुलबुल पांडे की धाँसू एंट्री

गौरतलब है कि भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी जब इसकी पहली फिल्म भूल भुलैया रिलीज हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था प्रियदर्शन साहब ने और फिल्म में अक्षय कुमार मेन लीड में नजर आए थे. इस फिल्म में भी विद्या बालन थी लेकिन भूल भुलैया 2 में विद्या बालन को हटा दिया गया. बल्कि बाकी स्टार कास्ट को भी ज्यादातर बदल दिया गया था. भूल भुलैया के सेकंड पार्ट में कार्तिक आर्यन को लिया गया और कियारा आडवाणी को भी लिया गया.

इनके अलावा फिल्म में तब्बू भी थी जिन्होंने फिल्म में डबल रोल निभाया था. भूल भुलैया और भूल भुलिया 2 दोनों ही फ़िल्में ऑडियंस को पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. लेकिन भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन तो है लेकिन कियारा आडवाणी की जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया है और तब्बू की जगह फिल्म में विद्या बालन को लिया गया है. साथ में माधुरी दीक्षित भी नजर आईं हैं. अब देखना होगा कि भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है?

Special Request

दोस्तों, आपके हिसाब से सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 में से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर सकती है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment