Argylle Movie Review in Hindi: क्या असली है और क्या नकली? देखकर दिमाग घूम जायेगा

सुपरमैन के फैन हैं तो फिल्म करेगी निराश, स्टोरीलाइन दिमाग घुमा देगी

Argylle Movie Review in Hindi: आज सिनेमाघरों में मल्टीस्टारर हॉलीवुड फिल्म Argylle रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म में स्टारकास्ट की इतनी भरमार है कि स्टोरी को एक दूसरे के कनेक्ट करना थोड़ा मुश्किल काम है. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने कास्ट को लेकर कैसा काम किया है? आइये इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात करते हैं और जानते हैं कैसे है ये फिल्म?

Argylle Movie Story in Hindi

Argylle फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआत एक सुपर-जासूस अर्गिल (हेनरी कैविल) से होती है जो ग्रीस में एक मिशन पर होता है. यहाँ तक कहानी समझ आती है लेकिन तभी पता चलता है कि ये असलियत नहीं बल्कि कोलोराडो में रहनी वाली एक पॉपुलर जासूसी उपन्यासकार, एली कॉनवे (ब्राइस डलास हॉवर्ड) द्वारा लिखी गई एक काल्पनिक कहानी है. वह ‘आर्गिल’ सीरीज की पांचवीं किताब ख़त्म करने के बेहद ही करीब है लेकिन इसके एंड से उसे संतुष्टि नहीं मिल रही है.

इसी के चलते वो अपनी मां रूथ (कैथरीन ओ’हारा) से मिलने का फैसला करती है. ट्रेन में जाते हुए उसकी मुलाकात एक असली जासूस से होती है जो उसकी किताबों का काफी बड़ा फैन है. वो जासूस सोचता है कि उसकी किताबें वास्तविकता से काफी मेल खाती हैं और वो उस उपन्यासकार की एक केस को सुलझाने में मदद लेता है.

चलिए यहाँ तक भी सब ठीक था लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि वो उपन्यासकार ही असली नहीं है. उसका नाम भी असली नहीं है बल्कि उसके माता-पिता भी उसके माता-पिता नहीं हैं. अब ये सब क्या है और किसलिए है? ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

Badland Hunters Movie Review in Hindi: सब कुछ खत्म हो जायेगा तो कैसी होगी दुनिया? देखिये

Henry Cavill and john cena in argylle

Argylle Movie Review in Hindi

Argylle फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स

चलिए सबसे पहले इस फिल्म के कुछ पॉजिटिव या फिर प्लस पॉइंट्स के बारे में बात कर लेते हैं. फिल्म की कहानी के बारे में जानकर आपको कुछ नया लग रहा होगा जोकि सही भी है. ये काफी रोचक भी है. इसके अलावा दूसरा प्लस पॉइंट फिल्म की स्टारकास्ट है. फिल्म में कई बड़े सितारे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में काफी है. इसलिए फिल्म को थोड़ा फायदा मिल सकता है.

इन सब के अलावा फिल्म का एक और प्लस पॉइंट है वो है इसके डायरेक्टर. क्योंकि इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है Matthew Vaughn जो इससे पहले हॉलीवुड में Stardust, Kick-Ass और X-Men जैसी कई फ़िल्में बना चुके हैं. इन्ही सब के चलते सभी को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

The Beekeeper Movie Review in Hindi: इस तमिल फिल्म से मिलती जुलती है Jason Statham की बीकीपर, एक्शन हैं कमाल

Argylle फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स

खैर, इस फिल्म के कुछ नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो प्लस पॉइंट के हिसाब से नेगेटिव पॉइंट ज्यादा नजर आये हैं. सबसे पहले तो इसकी कहानी को लेकर बात करें तो फिल्म देखते हुए आपको काफी कुछ समझ आ रहा होता है लेकिन तभी आपको एकदम से पता चले कि ये सब काल्पनिक था तो कैसा लगेगा. कहानी नई जरूर है लेकिन काफी लोगों को हजम नहीं हो पाएगी. इसके अलावा दूसरा है इसका रनटाइम फिल्म 139 मिनट की है जो कई जगह आपको बोर करेगी. फिल्म में कुछ जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस जरूर हैं लेकिन नया कुछ नहीं है.

इसके अलावा फिल्म का बजट भी $200 है और इतने बजट के साथ फिल्म में ऐसा कुछ नहीं दिखा कि सब कुछ जबरदस्त हो. कई जगह सीन्स काफी लंबे रखे गए हैं जिनकी जरूरत ही नहीं थी. साथ ही स्टारकास्ट की परफॉरमेंस काफी अच्छी है लेकिन फिल्म के लीड हीरो हेनरी के हेयरस्टाइल को लेकर भी बात करनी जरूर है जोकि फिल्म में काफी लोगों को अच्छा नहीं लगेगा. वैसे Henry Cavill के अलावा फिल्म में Bryce Dallas Howard, Sam Rockwell, Catherine O’Hara, Bryan Cranston, Dua Lipa और Samuel L. Jackson भी नजर आये हैं और सभी ने अपनी-अपनी जगह बेहतर काम किया है.

Argylle Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से Argylle को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आप हेनरी को डीसी कॉमिक्स के सुपरमैन वाले एक्शन की तरह देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपको पूरी तरह निराश कर सकती है. लेकिन अगर आपके पास समय है और देखने के लिए कुछ नहीं है तो आप इसे देखिये. लेकिन मनोरंजन की गारंटी नहीं है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Argylle फिल्म देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment