Badland Hunters Movie Review in Hindi: सब कुछ खत्म हो जायेगा तो कैसी होगी दुनिया? देखिये

शानदार एक्शन और इमोशन से भरपूर है Don Lee की फिल्म बैडलैंड हंटर्स

Badland Hunters Movie Review in Hindi: पिछले कई सालों से दुनियाभर में साउथ कोरियन फ़िल्में काफी पसंद की जाती रही हैं. इतना ही नहीं अभी तक ऐसी कई फ़िल्में भी रही जिनके ढेर सारे रीमेक भी बनाए गए. इस हफ्ते भी एक साउथ कोरियन फिल्म रिलीज़ हुई जिसका नाम है बैडलैंड हंटर्स. ये फिल्म थियेटरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफ़ॉर्म Netflix पर रिलीज़ की गई है. पिछले कई हफ़्तों से इस फिल्म की चर्चा जोरों पर थी अब ये फिल्म रिलीज़ हो गई है तो आइये जानते हैं कि आखिर इस फिल्म में क्या खास है?

Badland Hunters Movie Story in Hindi

‘बैडलैंड हंटर्स’ फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में थोड़ी रौशनी डालें तो फिल्म में सर्वनाश के बाद की दुनिया दिखाई गई जिसे इन्होने बैडलैंड नाम दिया है. यहाँ बैडलैंड हंटर्स नाम से एक ग्रुप है जो क्रूर डाकुओं और उत्परिवर्ती प्राणियों से लोगों की रक्षा करता है. इसके साथ ही इस ग्रुप के शिकारी अपने गांव को बनाए रखने के लिए संसाधनों की तलाश करते हुए, उजाड़ बंजर भूमि पर संसाधन तलाश करते हैं.

The Beekeeper Movie Review in Hindi: इस तमिल फिल्म से मिलती जुलती है Jason Statham की बीकीपर, एक्शन हैं कमाल

इसी दौरान बैडलैंड हंटर्स के लिए एक समस्या पैदा हो जाती है. दरअसल एक अनजान ग्रुप है जोकि वहां के कुछ लोगों को किडनैप कर लेता है. तभी बैडलैंड हंटर्स उसे बचाने के लिए मिशन पर निकल पड़ते हैं. फिल्म में एक वैज्ञानिक भी दिखाया गया है जोकि वहां के ग्रामीणों पर प्रयोग करता है और उन्हें म्यूटेंट में बदल देता है. अब शुरू होता है असली खेल. क्योंकि बैडलैंड हंटर्स को अपने गाँव के लोगों को जिंदा भी रखना है और उस अनजान ग्रुप से अपने गाँव वालों को बचाना भी है. ये सब कैसे संभव होता, इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

Don Lee Badland Hunters Movie Scene

Badland Hunters Movie Review in Hindi

देखा जाए तो फिल्म की कहानी कुछ खास नई नहीं है. क्योंकि इससे पहले भी हम कई साउथ कोरियन फिल्मों में इस तरह की लड़ाई देख चुके हैं लेकिन बैडलैंड हंटर्स में काफी कुछ नया दिखाने की कोशिश की गई है. वैसे फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस तो हैं ही साथ में अपनी फॅमिली के इमोशन भी भरपूर देखने को मिलेगा. कैसे लोग अपनी खुद की परवाह किये बिना दोस्तों के लिए अपनी जान दांव पर लगा देते हैं फिल्म में बखूबी दिखाया गया है.

इसके अलावा फिल्म में क्लाइमैक्स का जिक्र करना बेहद ही जरूरी है और ये इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट भी है. कह सकते हैं इस फिल्म का क्लाइमैक्स एकदम फुल पैसा वसूल है जिसे देखकर खुश हो जायेंगे.

Top 10 Upcoming South Indian Movies in 2024: साउथ इंडिया की टॉप 10 अपकमिंग फिल्में

Badland Hunters Movie Star Cast

फिल्म में Don Lee मुख्य भूमिका में हैं, देखकर लगता है कि फिल्म में अपने रोल के लिए उन्होंने जान लगा दी है. वैसे भी डॉन ली इससे पहले हमें कई फिल्मों में सरप्राइज कर चुके हैं. इन्हें ‘ट्रेन टू बुसान’, ‘द राउंडअप’ और ‘मार्वल्स इटरनल्स’ में भी देखा जा चुका है और सभी फिल्मों में इन्होने उम्दा काम किया है. ‘बैडलैंड हंटर्स’ में, डॉन ली फिल्म की जान हैं जिनके बिना इस फिल्म की चर्चा ही बेकार है. इनके अलावा फिल्म में Lee Hee-joon, Lee Jun-young और Roh Jeong-eui भी हैं और सभी ने भी बेहतर काम किया है.

जाहिर सी बात है फिल्म में VFX और ग्राफ़िक्स का काफी इस्तेमाल हुआ है और हमेशा की तरह साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री ने इस बार में ऑडियंस को खुश कर दिया है.

Badland Hunters Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से बैडलैंड हंटर्स को मिलते हैं 3.5/5 स्टार. अगर आप डॉन ली के फैंस हैं और एक्शन फ़िल्में देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी. इसके अलावा इस फिल्म के लिए आपको थियेटर जाने की भी जरूरत नहीं है. आप इसे घर बैठे नेटफ्लिक्स पर ही देख सकते हैं. हम आपको सुझाव देते हैं आप ये फिल्म एक बार जरूर देखें.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Badland Hunters फिल्म देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment