वो अभिनेत्री जिसके जन्म लेते ही छा गया था घर में मातम, बहन ने बाहर फेंक दी थी भगवान की मूर्ती

Parents were not happy with the birth of Asha Negi

Asha Negi: आज हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बात करने वाले हैं जिसके जन्म पर उसके परिवार वाले खुश नहीं हुए थे. बल्कि उसके बचपन में उसे काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. जी हां हम बात कर रहे हैं टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस आशा नेगी के बारे में जो बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं.

यूं तो आशा नेगी इंडस्ट्री में कई सालों से एक्टिव है और कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी है. साथ ही इन्हें बॉलीवुड में भी देखा जा चुका है. लेकिन कुछ टाइम पहले ही उन्होंने हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किये. उन्होंने बताया कि उनके जन्म के समय उनके परिवार के सदस्य खुश नहीं थे. क्योंकि सभी लोग एक बेटे की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उनके घर बेटी पैदा हो गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asha Negi (@ashanegi)

Also Read : Main Hoon Na 2 Big Update: तैयार हो जाइए आ रही है मैं हूँ ना 2, फराह और शाहरुख की ब्लॉकबस्टर जोड़ी फिर से मचाएगी धमाल

परिवार वाले चाहते थे एक बेटा

आशा नेगी ने बताया कि उनकी एक बड़ी बहन है और उसके बाद एक भाई पैदा हुआ था लेकिन 11 साल की उम्र में भाई का निधन हो गया. ऐसे में आशा नेगी का जन्म काफी टाइम बाद हुआ था और परिवार के सदस्य एक बेटा चाहते थे लेकिन तभी उनके यहां बेटी हो गई. आशा नेगी ने यह भी बताया की बेटी की खबर के बाद उनकी बड़ी बहन ने भगवान की मूर्ति भी घर के बाहर फेंक दी थी. क्योंकि वह भी एक भाई चाहती थी.

आशा नेगी के बारे में

आशा नेगी का जन्म देहरादून की पहाड़ियों में हुआ था. वहां पर मिस उत्तराखंड का खिताब जीतकर उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह मॉडलिंग में आई और धीरे-धीरे मुंबई शिफ्ट हो गई. तभी उनकी किस्मत चमकी और इन्हें ‘सपनों से भरे नैना’ सीरियल मिला. हालांकि ‘पवित्र रिश्ता’ के बाद इन्हें पूरी तरह से पहचान मिली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asha Negi (@ashanegi)

Also Read : Krrish 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, Rakesh Roshan ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड में भी कर चुकी है काम

कई टीवी सीरियल करने के बाद आशा नेगी ने बॉलीवुड में भी काम किया है. दरअसल बॉलीवुड फिल्म ‘लूडो’ में इन्होंने अभिषेक बच्चन की पत्नी की भोमिका निभाई थी जो की एक हाउसवाइफ होती है. अभिषेक बच्चन के साथ इनका काम लोगों को काफी पसंद आया था. इसके अलावा इन्हें 2021 में आई फिल्म ‘कॉलर बॉम्ब’ में भी देखा जा चुका है.

इन सबके अलावा आशा नेगी को कुणाल खेमू के साथ वेब सीरीज ‘अभय’ में भी देखा गया था और इसके अलावा भी यह कई वेब सीरीज में ये नजर आ चुकी हैं.

खैर, आशा नेगी का बचपन जैसा भी हो लेकिन आज उनके परिवार वालों को उन पर जरूर गर्व होगा और अपनी सोच पर भी पछतावा होता होगा.

Special Request:

दोस्तों, आशा नेगी (Asha Negi) की लाइफ से जुड़ी ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment