Attarintiki Daredi Movie Remake: Interesting Facts about Attarintiki Daredi Movie & It’s all 3 Remake

-: Film Ek Remake Anek :-

Attarintiki Daredi Movie Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Telugu फिल्म अटारिंटिकी डेरेडी (Attarintiki Daredi) से जुड़े Interesting Facts, Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ओरिजिनल फिल्म ‘अटारिंटिकी डेरेडी’ के बारे में बात करते हैं.

Interesting Facts about Attarintiki Daredi Movie

‘अटारिंटिकी डेरेडी’ एक Comedy-Drama फिल्म थी जो 27 September 2013 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Trivikram Srinivas ने किया था. ‘अटारिंटिकी डेरेडी’ फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Pawan Kalyan, Samantha और Pranitha Subhash मेन रोल में नजर आये थे.

You can watch video also about Attarintiki Daredi Movie Remake

अटारिंटिकी डेरेडी अपने आप में एक ऐसी फिल्म थी जिसकी स्टोरीलाइन, स्टार कास्ट की दमदार परफॉरमेंस, म्यूजिक और फिल्म का डायरेक्शन सभी एकदम कमाल था. इन सभी के चलते फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था.

Read Also : Kick Movie Remake: Interesting Facts about Kick Movie & It’s All 3 Remake

इस फिल्म को मैक्सिमम सभी ट्रेड वेबसाइट्स पर पॉजिटिव रिव्यू मिले हुए हैं. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 7.3/10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी खूब पसंद आई. वैसे रिलीज़ से पहले करीब 90 मिनट की फिल्म ऑनलाइन लीक कर दी गई थी, इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही.

Attarintiki Daredi Movie Remake pawan kalyan telugu

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस इल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 187 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Industry Hit रही. इतना ही नहीं ये फिल्म पवन कल्याण के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की ऑलटाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी जिसने पिछली सभी तेलुगु फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. वैसे इससे पहले ये रिकॉर्ड राम चरण की फिल्म मगधीरा के पास था.

बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल होने के साथ-साथ ये फिल्म उस साल कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. फिल्म को अलग-अलग केटेगरी में उस साल 35 नॉमिनेशन में से टोटल 24 अवॉर्ड्स दिए गए थे. वैसे इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया जा चुका है. हिंदी लैंग्वेज में ये फिल्म Daringbaaz नाम से डब की गई थी और हिंदी ऑडियंस की तरफ से भी फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था.

दोस्तों, अटारिंटिकी डेरेडी की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके कई रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब इस फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.

Read Also : Bodyguard Movie Remake: Interesting Facts about Bodyguard Movie & It’s All 4 Remake

Attarintiki Daredi Movie Remake into 3 Languages – Here is the Complete List

1. Ranna (2015)

सबसे पहले अटारिंटिकी डेरेडी फिल्म का रीमेक 2015 में Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. इस फिल्म में Kichcha Sudeep लीड रोल में नज़र आए थे. Kannada लैंग्वेज में ये फिल्म रन्ना (Ranna) नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Nanda Kishore ने. दोस्तों, इस फिल्म को भी ओरिजिनल फिल्म अटारिंटिकी डेरेडी’ की तरह क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था.

Attarintiki Daredi Movie Remake sudeep ranna movie

इन सब के अलावा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. . इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था. हिंदी लैंग्वेज में ये फिल्म राना नाम से डब हुई थी और हिंदी ऑडियंस की तरफ से भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.

Read Also : Surya Vamsam Movie Remake: Interesting Facts about Surya Vamsam Movie & It’s All 4 Remake

2. Abhimaan (2016)

Kannada रीमेक के बाद 2016 में अटारिंटिकी डेरेडी फिल्म का रीमेक बना Bengali भाषा में जिसका नाम था Abhimaan. फिल्म में Jeet लीड रोल में थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन Raj Chakraborty ने किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था.

Attarintiki Daredi Movie Remake bengali abhimaan

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 85 लाख रूपये का कलेक्शन किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म एवरेज रही थी.

3. Vantha Rajavathaan Varuven (2019)

दोस्तों, Kannada और Bengali रीमेक के बाद Telugu फिल्म अटारिंटिकी डेरेडी का रीमेक Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. 2019 में ये फिल्म Vantha Rajavathaan Varuven टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म में लीड रोल में Simbu नजर आये थे. बात करें फिल्म के डायरेक्शन की तो इसका डायरेक्शन किया था Sunder C ने.

Attarintiki Daredi Movie Remake Vantha Rajavathaan Varuven

Attarintiki Daredi की बाकि रीमेक की तरह इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस तो नहीं मिल पाया बल्कि क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को मोस्टली नेगेटिव रिव्यू मिले थे. इसके अलावा ऑडियंस ने भी इस फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया. इन सब का नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से Flop रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 21 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

Read Also : Ghajini Movie Remake: Interesting Facts about Ghajini Movie & It’s All 3 Remake

4. Attarintiki Daredi Bollywood Remake

दोस्तों, इन तीनों रीमेक के आलावा पवन कल्याण की फिल्म Attarintiki Daredi का रीमेक बनाने की प्लानिंग Bollywood में भी चल रही है. शुरुआत में ये रिपोर्ट्स आई थीं कि इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए Shah Rukh Khan से बात की गई है लेकिन वो इस फिल्म के लिए मना कर चुके हैं. शाहरुख के रिजेक्ट करने के बाद से इस रोल के लिए Hrithik Roshan का नाम भी कंसीडर किया गया है. लेकिन अभी तक बात आगे नहीं बढ़ पाई है. खैर, देखना होगा कि पवन कल्याण वाले के लिए कौन सा सुपरस्टार हामी भरता है.

Special Request:

दोस्तों, Attarintiki Daredi Movie Remake की लिस्ट में आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment