दमदार रोल में नजर आईं दिव्या खोसला कुमार लेकिन अनिल कपूर ने मारी बाजी
Savi Trailer Out Now: बॉलीवुड की फेमस एक्टर्स, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार की आने वाली मच अवेटेड फिल्म सावी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. कुछ टाइम पहले ही इस फिल्म के 2 टीज़र रिलीज़ किये थे जिसके बाद ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज देखने को मिला. अब जब इसका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है तो आइये जानते हैं कि आखिर कैसा है फिल्म सावी का ट्रेलर?
Savi Movie Storyline in Hindi
वैसे दिव्या खोसला कुमार की फिल्म सावी के ट्रेलर को देखकर इसकी स्टोरी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो इसकी शुरुआत दिव्या खोसला के किरदार से होती है जहाँ वो कैमरे में अपना बयान रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं. इस दौरान वो कहती है कि कि अगर आप यह वीडियो देख रहे हैं तो आप सब जानते हैं कि मैं एक क्रिमिनल हूं. इससे अगले सीन में उसकी कहानी के बारे में थोड़ा बताया जाता है.
Housefull 5 Update: इस बड़े स्टार ने छोड़ी हाउसफुल 5, अक्षय कुमार की बढीं मुश्किलें
फिल्म में हर्षवर्धन राणे ने दिव्या खोसला के पति का किरदार निभाया है जोकि मर्डर और ड्रग्स के इल्जाम में गिरफ्तार हो जाता है और बाद में उसे इंग्लैंड की सबसे बड़ी जेल में रखा जाता है. हालांकि सावी को यकीन है कि उसका पति बेगुनाह है और इसके बाद वो उसे छुड़ाने की प्लानिंग में लग जाती है. इसी वजह से उसे लीगल नहीं बल्कि गैर-कानूनी रास्ता अपनाना पड़ता है. इसी वजह से वो ट्रेलर में खुद को क्रिमिनल बता रही है.
सावि की इस प्लानिंग में उसकी मदद करते हैं अनिल कपूर जिन्हें फिल्म में कई अलग-अलग अवतार में देखा जायेगा. अनिल के पास सभी समस्याओं का हल है और इसी के लिए वो सावी को ऐसे रास्तों पर चलने के लिए उसकी मदद करता है. लेकिन क्या सावी अपने पति को बचाने में कामयाब होती है? अगर हाँ तो इन सब में उसे किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता. यही सब हमें फिल्म में देखने को मिलेगा.
Savi Trailer Out Now
Savi Movie Star Cast
जैसा कि हम ट्रेलर में भी देख चुके हैं फिल्म में दिव्या खोसला के अलावा अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी हैं. सभी के किरदारों को लगभग बराबर स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें, कि इस फिल्म की मैक्सिमम शूटिंग लंदन में हुई है. साथ ही फिल्म विशेष मनोरंजन और टी-सीरीज के बैनर के अंदर बनाया गया है जिसे डायरेक्ट किया है अभिनव देओ ने.
Savi Movie Release Date
सावी फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म की रिलीज़ डेट इसी महीने यानि कि 31 मई 2024 को रिलीज की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी दिन राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म Mr. & Mrs Mahi भी रिलीज़ की जाएगी. खैर अब देखना होगा कि दर्शकों की तरफ से कौन सी फिल्म को सबसे ज्यादा अच्छा रिस्पोंस मिलता है.
Special Request:
दिव्या खोसला कुमार की फिल्म सावी को लेकर आपकी क्या राय है? फिल्म का ट्रेलर आपको कैसा लगा? इस बारे में अपनी आय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पॉट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.