बॉक्स ऑफिस पर इस बार अक्षय और जॉन के साथ-साथ कमल हासन का होगा घमासान
Kamal Haasan vs Akshay Kumar vs John Abraham: दोस्तों, फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों का क्लैश होना आम बात है. लेकिन जब बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज़ हों तो ज्यादातर ये मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित होता है. इससे पहले साल 2024 और 2023 में भी कई फिल्में आपस में टकराईं जिनमे से कुछ ही फिल्में सफल रही जबकि कुछ फिल्मों का हाल काफी बुरा हुआ.
वैसे तो साउथ इंडिया और बॉलीवुड के बीच भी कई बार क्लैश देखने को मिल चुका है बल्कि इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 और अजय देवगन स्ट्रिंग सिंघम अगेन एक ही साथ रिलीज़ होनी थी लेकिन सिघम अगेन की शूटिंग में अभी थोडा और टाइम लगेगा जिसके चलते इसकी रिलीज़ डेट आगे कर दी गई है.
Kamal Haasan vs Akshay Kumar vs John Abraham
इन सब के अलावा आज जो एक और बड़ी न्यूज़ निकल कर सामने आ रही है वो ये कि इस बार बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में आपस में टकराने वाली हैं इनमे से एक तमिल फिल्म इंडियन 2 है जिसमे कमल हासन मेन रोल में नज आयेंगे जबकि दूसरी फिल्म है अक्षय कुमार स्टारिंग ‘सरफिरा’. साथ ही तीसरी जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ है. इस खबर के आने से सभी मेकर्स के बीच खलबली सी दौड़ गई है.
Indian 2 Release Date
सबसे पहले बात करें कमल हासन साहब की फिल्म इंडियन 2 की तो ये साल 1996 में आई इंडियन का सीक्वल होगी. इस फिल्म का डायरेक्शन भी शंकर ने ही किया है. इंडियन 2 में Kamal Haasan के साथ-साथ Siddharth, Kajal Aggarwal, Rakul Preet Singh और S. J. Suryah भी नजर आने वाले हैं. इंडियन 2 की रिलीज़ डेट 12 जुलाई 2024 फाइनल की गई है. इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं.
Top 10 Bollywood Movies with Same Name but Different Story
Sarfira Release Date
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 के साथ अक्षय कुमार और राधिका मदान स्टारर ‘सरफिरा’ भी रिलीज की जाएगी जिसकी रिलीज़ डेट पहले से ही फिक्स कर दी गई है. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि सरफिरा साल 2020 में रिलीज़ होने वाली तमिल फिल्म Soorarai Pottru की ऑफिसियल रीमेक है. ये फिल्म भी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि तमिल फिल्म Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में सूर्या भी कैमियो करते नजर आ सकते हैं.
Akshay Kumar Remake Movies: साउथ की रीमेक हैं अक्षय कुमार की ये 10 सुपरहिट फिल्में
Vedaa Release Date
अक्षय कुमार और कमल हासन की फिल्मों के अलावा 12 जुलाई को ही जॉन अब्राहम की मच अवेटेड फिल्म ‘वेदा’ भी रिलीज़ की जाएगी जिसका टीज़र पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है. टीज़र ऑडियंस को काफी पसंद आया है देखना होगा कि ये फिल्म कमल हासन स्टारिंग इंडियन 2 और अक्षय की फिल्म सरफिरा के बीच कितनी कामयाब हो पाती है?
Special Request
दोस्तों, Kamal Haasan vs Akshay Kumar vs John Abraham के बीच इस क्लैश में आप कौन सी फिल्म सबसे पहले देखेंगे? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.