Don 3: पिछले काफी समय से डॉन 3 (Don 3) फिल्म का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है. कुछ टाइम पहले ही मेकर्स की तरफ से अनाउंसमेंट किया गया था कि इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जगह इस बार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) डॉन के रोल में नजर आने वाले हैं. हालांकि इस अनाउंसमेंट के बाद काफी लोगों को यह पसंद नहीं आया. लेकिन अब डॉन 3 (Don 3) को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है.
Don 3 Latest Update
इस अपडेट में डॉन 3 (Don 3) के विलेन के बारे में बताया गया है. हाल ही में फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 (Don 3) में बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्टर्स में से एक विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) विलेन के रोल में नजर आएंगे. हालांकि अभी तक इस मामले में अभी तक कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इनके अलावा फिल्म में कियारा आडवानी भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ सकती हैं.
#FilmfareExclusive: We have an exciting update on #RanveerSingh‘s #Don3. As per our sources, #VikrantMassey will play the antagonist in the film.https://t.co/D6Vco8pZs5
— Filmfare (@filmfare) January 28, 2025
The Storyteller Movie Review in Hindi: खास लोगों के लिए है द स्टोरीटेलर, परेश रावल ने दिल जीत लिया
रणवीर सिंह को किया गया था ट्रोल
वैसे आप में से काफी लोग जानते होंगे कि फिल्म डॉन 3 (Don 3) के लिए रणवीर सिंह को साइन करने के बाद से काफी लोगों ने रणवीर सिंह को काफी ट्रोल किया था और अभी विक्रांत मैसी को भी लोग ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि विक्रांत मैसी में टेलेंट नहीं है लेकिन डॉन एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसके लिए मेकर्स को कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए.
आप ऐसे काफी लोग ये बात भी जानते होंगे कि विक्रांत मैसी ने कुछ टाइम पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से बताया था कि वह फिल्मों से फिलहाल दूरी बना रहे हैं. ऐसे में यह खबर काफी चौंकाने वाली है कि विक्रांत मैसी को डॉन 3 (Don 3) के लिए ऑफर दिया गया है.
SSMB29 में John Abraham की धमाकेदार एंट्री, Mahesh Babu और Priyanka Chopra के साथ आयेंगे नजर
2006 में हुई थी डॉन की शुरुआत
गौरतलब है कि डॉन फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2006 में हुई थी जब इसका पहला पार्ट डॉन रिलीज हुआ था. फिल्म में शाहरुख खान मेन रोल में थे और यह फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन की ऑफिसियल रीमेक थी. इसके बाद फरहान अख्तर ने शाहरुख खान के साथ ही साल 2011 में डॉन 2 भी बनाई थी. यह फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही थी.
लेकिन अब देखना है कि डॉन 3 (Don 3) में शाहरुख की जगह रणवीर सिंह और विलेन के रोल में विक्रांत मैसी कितना परफेक्ट साबित होते हैं?
Special Request
दोस्तों, Don 3 की स्टार कास्ट को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.