Ranbir Kapoor Ramayan Budget: इतने में तो 2 ब्रह्मास्त्र बन जाएंगी, रामायण का बजट जानकर होश उड़ जायेंगे

मेकर्स ने नितेश तिवारी और रणबीर कपूर खेला बड़ा दांव, इतने करोड़ में बनेगी रामायण

Ranbir Kapoor Ramayan Budget: पिछले साल से रणबीर कपूर स्टारिंग रामायण की चर्चा जोरों पर है. अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अभी से इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई खास डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन ताजा रिपोर्ट्स में फिल्म के बजट को लेकर कई न्यूज़ सामने आई हैं.

Nitesh Tiwari Ramayan Star Cast

रामायण के बजट के बारे में जानने से पहले आइये इसकी स्टार कास्ट के बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं. सबसे पहले बात करें रामायण के डायरेक्शन की तो इसका डायरेक्शन करेंगे नितेश तिवारी जोकि बॉलीवुड में कई बड़ी और बेहतरीन फ़िल्में बना चुके हैं. इन फिल्मों में दंगल और छिछोरे जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. यही वजह है कि रामायण को लेकर मेकर्स और ऑडियंस दोनों को इनसे काफी उम्मीदें हैं.

Top 10 Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies of All Time | रणबीर कपूर के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

इसके अलावा रामबीर कपूर को भगवान श्रीराम के किरदार में देखा जायेगा. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के बाद से ऑडियंस के बीच रणबीर की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. ये भी एक बड़ी वजह है कि ऑडियंस रामायण का बेसब्री से इंतजार कर रही है.

वहीँ दूसरी ओर बात करें लक्ष्मण के किरदार की तो भगवान राम के भाई लक्ष्मण के किरदार टीवी स्टार रवि दुबे को देखा जायेगा. इतना नहीं अगर बाकी स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो साई पल्लवी माता सीता के रोल मे नजर आने वाली हैं. इनके अलावा रावण का किरदार केजीएफ स्टार यश निभाएंगे.

इन सब के अलावा कुछ टाइम पहले अंदर की ख़बरें आई थीं जिनमे बताया गया था कि हनुमान के किरदार के लिए सनी देओल से बात की गई है और वो इसके लिए मान गए हैं. वहीँ अगर बात करें शूर्पणखा वाले रोल की तो इस रोल के लिए रकुलप्रीत सिंह का नाम सामने आया है. इनके अलावा इसमें लारा दत्ता का नाम भी सामने आ रहा है जोकि केकई के रोल में नजर आ सकती हैं.

Ranbir Kapoor Upcoming Movie Ramayana yash sunny deol sai pallavi

10 Worst Bollywood Sequels Ever Made: बॉलीवुड के 10 सबसे खराब सीक्वल

Ranbir Kapoor Ramayan Budget

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाताया जा रहा है कि नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण का बजट करीब 100 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है जोकि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 835 करोड़ रूपये बनता है. अगर बात करें तो इस पूरे बजट में 2 ब्रह्मास्त्र आसानी से बन जाएँगी. क्योंकि रणबीर कपूर स्ट्रिंग ब्रह्मास्त्र का बजट लगभग 430 करोड़ रूपये के आस पास था. वैसे ये बहुत ही बड़ी न्यूज़ है. क्योंकि अगर ये खबर सही है तो रामायण भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म साबित होने वाली है.

Nitesh Tiwari Ramayan Release Date

वैसे तो नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण को लेकर रिलीज़ डेट के बारे में ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इतना जरूर है कि मेकर्स इसे दिवाली 2025 के मौके पर रिलीज़ कर सकते हैं. वैसे रणबीर कपूर की पिछली फिल्म एनिमल के बाद से इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. इस लिए मेकर्स के अलावा ऑडियंस को भी रामायण से काफी उम्मीदें हैं. वैसे ओम राउत ने तो आदिपुरुष बनाकर बहुत बड़ी गलती कर दी थी लेकिन क्या नितेश तिवारी रामायण के साथ वो न्याय कर पाएंगे या नहीं ये तो समय ही बतायेगा.

Special Request

दोस्तों, नितेश तिवारी की रामायण की स्टार कास्ट और इसके बजट को लेकर आपकी क्या राय है? आपके हिसाब से ये बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment