के.वी. विजयेंद्र प्रसाद जीवन परिचय, फिल्में, परिवार और टीवी करियर
KV Vijayendra Prasad Biography In Hindi: दोस्तों, किसी फिल्म की सक्सेस में फिल्म की कहानी का एक अहम योगदान होता है. अभी तक Bollywood और South फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फ़िल्में बन चुकी हैं जो अपनी कहानी के दम पर सक्सेसफुल रही और कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाने में कामयाब रही. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood और South इंडियन फिल्मों की कहानी लिखने वाले जाने माने राइटर और डायरेक्टर K.V. Vijayedra Prasad जी के बारे में बात करेंगे जिनके द्वारा लिखी गई फ़िल्में अभी तक कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं.
KV Vijayendra Prasad Biography In Hindi
K.V. Vijayedra Prasad जी का पूरा नाम Koduri Viswa Vijayendra Prasad है. इनका जन्म 27 मई 1942 में Kovvur, Andhra Pradesh में हुआ था. इनकी वाइफ का नाम Raja Nandini है और इन दोनों के 2 चिल्ड्रन हैं जिनमे से एक बेटी है और दूसरा बेटा है. इनके बेटे का नाम S.S. Rajamouli है जो Telugu सिनेमा के पॉपुलर फिल्ममेकर हैं.
K.V. Vijayendra Prasad जी के करियर की बात करें तो इन्होने अपने करियर में मैक्सिमम Telugu फिल्मों में ही काम किया है. इन्होने साल 1988 में रिलीज़ हुई फिल्म Janaki Ramudu से बतौर राइटर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ये अभी तक 25 से भी ज्यादा फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं जिनमे से मैक्सिमम फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रहीं हैं. इसके अलावा इनमे से कई फिल्मों ने तो बड़े रिकॉर्ड भी कायम किये हैं.
इतना ही नहीं इन्होने कई फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है जिनमे से साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म Rajanna के लिए इन्हें Nandi Awards की तरफ से Best Feature Film का अवॉर्ड भी दिया गया था. आइये इनके करियर की टॉप 10 मोस्ट सक्सेसफुल फिल्मों के बारे में बात करते हैं जिनकी स्टोरी इन्होने खुद लिखी थी.
KV Vijayendra Prasad Biography In Hindi
KV Vijayendra Prasad Filmography
1. Samarasimha Reddy (1999)
दोस्तों, K.V. Vijayendra Prasad जी के करियर की पहली सबसे बड़ी फिल्म थी Samarasimha Reddy जो साल 1999 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल में Telugu सुपरस्टार Nandamuri Balakrishna नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर All Time Industry Hit साबित हुई.
इतना ही नहीं इस फिल्म ने पिछली सभी Telugu फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और बाद में इस फिल्म को Cult Status भी दिया गया. इस फिल्म को हिंदी लैंग्वेज में Rakhwala One Man Army, Tamil लैंग्वेज में Shanmuga Pandian और Bhojpuri लैंग्वेज में Hum Banal Rakhwala नाम से डब भी किया गया था.
2. Simhadri (2003)
इस लिस्ट में अगला नाम है Telugu फिल्म Simhadri का जो साल 2003 में रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन K.V. Vijayendra Prasad जी के बेटे S.S. Rajamouli ने किया था. फिल्म में Junior NTR लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Industry Hit डिक्लेअर की गई थी.
इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद इस फिल्म को Tamil लैंग्वेज में Gajendra, Kannada लैंग्वेज में Kanteerava और Bengali लैंग्वेज में Durdorsho नाम से रीमेक भी किया जा चुका है. इसके अलावा Simhadri को Malayalam लैंग्वेज में Simhadri, हिंदी भाषा में Yamraaj Ek Faulad और Bhojpuri लैंग्वेज में Paap Ke Ant नाम से डब भी किया गया है.
3. Chatrapathi (2005)
इनके अलावा अगली फिल्म है Chatrapathi. ये भी एक Telugu फिल्म थी जिसमे लीड रोल में Prabhas नजर आये थे और इस फिल्म का डायरेक्शन भी S.S. Rajamouli ने ही किया था. साथ ही फिल्म की कहानी के वी विजयेन्द्र प्रसाद जी ने ही लिखी थी. ये फिल्म भी ऑडियंस को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही.
इस फिल्म को Tamil लैंग्वेज में Chandramouli और Hindi लैंग्वेज में Hukumat Ki Jung नाम से डब भी किया गया था. साथ ही Bengali लैंग्वेज में Refugee और Kannada लैंग्वेज में Chatrapathi नाम से इस फिल्म के दो रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक Telugu एक्टर Bellamkonda Sreenivas इस फिल्म के हिंदी रीमेक से Bollywood में डेब्यू करने वाले हैं.
4. Vikramarkudu (2006)
इस लिस्ट में अगली फिल्म है Vikramarkudu जो 2006 में रिलीज़ हुई एक Telugu फिल्म थी. इस फिल्म का डायरेक्शन भी S.S. Rajamouli ने किया था. इस फिल्म में Telugu सुपरस्टार Ravi Teja लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म में Ravi Teja ने डबल रोल प्ले किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही जिसके बाद इस फिल्म को अभी तक 3 लैंग्वेज में डब भी किया जा चुका है.
इस फिल्म को Malyalam लैंग्वेज में Vikramathithya, Hindi भाषा में Pratighat: A Revenge और Bhojpuri लैंग्वेज में Vikram Singh Rathod IPS नाम से डब किया जा चुका है. इन सब के अलावा अलग-अलग लैंग्वेज में डब होने के बावजूद इस फिल्म के अभी तक 6 Remake भी बनाए जा चुके हैं.
इसके Bengali लैंग्वेज में Bikram Singha: The Lion Is Back, Kannada में Veera Madakari, Tamil में Siruthai, Hindi में Rowdy Rathore और Bangladesh में Ulta Palta 69 और Action Jasmine नाम से रीमेक बनाए जा चुके हैं.
Read Also : Amitabh Bachchan Biography in Hindi: अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय
5. Yamadonga (2007)
दोस्तों, 2007 में S.S. Rajamouli के डायरेक्शन में बनी Telugu फिल्म Yamadonga रिलीज़ हुई थी जिसकी कहानी भी K.V. Vijayendra Prasad Ji ने ही लिखी थी. इस फिल्म में Junior NTR लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही.
इस फिल्म को बाद में हिंदी लैंग्वेज में Lok Parlok और Odia लैंग्वेज में Yamraja नाम से डब भी किया गया था और सभी लैंग्वेज में इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.
6. Magadheera (2009)
दोस्तों, Telugu सुपरस्टार Ram Charan की फिल्म Magadheera आप सभी ने जरूर देखी होगी. ये फिल्म साल 2009 में रिलीज़ हुई थी जिसका डायरेक्शन S.S. Rajamouli ने किया था जबकि फिल्म की कहानी K.V. Vijayendra Prasad जी ने लिखी थी. ये फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा महंगी South इंडियन फिल्म थी जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Industry Hit डिक्लेअर किया गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर पिछली सभी Telugu फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
इन सब के अलवा इस फिल्म को उस साल 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड, 9 नंदी अवॉर्ड, 10 सिनेमा अवॉर्ड और 2 नेशनल अवॉर्ड्स को मिलाकर टोटल 27 अवॉर्ड मिले थे.
Read Also : Johnny Lever Biography In Hindi: Family, Lifestyle, Childhood, Struggle, Movies, Awards & Interesting Facts
7. Baahubali: The Beginning (2015) & Baahubali 2: The Conclusion (2017)
S.S. Rajamouli के डायरेक्शन में बनी बाहुबली सीरीज आप में से लगभग सभी ने देखी होगी. इसकी फिल्म स्टोरी भी केवी विजयेन्द्र प्रसाद जी ने लिखी थी. इस सीरीज की दो फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. एक Baahubali: The Biginning साल 2015 में रिलीज़ हुई थी और इसका दूसरा पार्ट Baahubali 2: The Conslusion 2017 में रिलीज़ किया गया था.
ये फ़िल्में भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से थीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम किये. आज भी बाहुबली 2 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहली और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है. इन सब के अलावा इन दोनों ही फिल्मों ने ढेर सारे अवॉर्ड भी जीते थे.
8. Bajrangi Bhaijaan (2015)
केवी विजयेन्द्र प्रसाद जी ने South के अलावा Bollywood फिल्मों के लिए भी राइटिंग का काम किया है. इन्होने 2015 में रिलीज़ हुई Salman Khan स्टारर Bajrangi Bhaijaan की कहानी भी लिखी थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Kabir Khan ने किया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster साबित हुई.
इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Bollywood फिल्म भी बनी थी. इसके अलावा ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस के हिसाब से आज भी Bollywood की दूसरी और भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इन सब के अलावा ये फिल्म सलमान खान के करियर की भी हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म है.
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेस मिलने के साथ-साथ इस फिल्म ने उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी जीते थे. इनमे Sony Guild Awards, Filmfare Awards और Screen Awards की तरफ से K.V. Vijayendra Prasad जी को भी Best Story के लिए अवॉर्ड दिया गया था.
Read Also : Salman Khan’s Bajrangi Bhaijaan Movie Facts In Hindi: बजरंगी भाईजान फिल्म से जुड़ी 23 अनसुनी और रोचक बातें
9. Thalaivi (2021)
Kangana Ranaut की फिल्म Thalaivi की भी स्टोरी केवी विजयेन्द्र प्रसाद जी ने ही लिखी थी. इस फिल्म का डायरेक्शन A.L. Vijay ने किया था. ये एक Biographical फिल्म थी जो इंडियन पॉलिटिशियन Jayalalithaa जी की लाइफ से इंस्पायर्ड थी. फिल्म के ट्रेलर को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था लेकिन थियेटरों में फिल्म उतनी नहीं चल पाई और फ्लॉप हो गई.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ Tamil और Telugu लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म से उम्मीद तो बहुत थी लेकिन ये फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई.
10. RRR (2022)
दोस्तों, S.S. Rajamauli के डायरेक्शन में बनी फिल्म RRR की स्टोरी भी K.V. Vijayendra Prasad जी ने ही लिखी थी. इस फिल्म में Telugu सुपरस्टार Ram Charan और Junior NTR लीड रोल में नजर आये थे. साथ ही फिल्म में Ajay Devgn और Alia Bhatt भी गेस्ट अपीयरेंस थे. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई बड़े रिकार्ड्स कायम किये हे.
बोनस जानकारी
इन सब फिल्मों की स्टोरी लिखने के अलावा के वी विजयेन्द्र प्रसाद जी ने Vijay स्टारर Tamil फिल्म Mersal और कंगना रनौत की फिल्म Manikarnika: The Queen of Jhansi का स्क्रीनप्ले भी किया था. मेर्सल ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. जबकि Manikarnika: The Queen of Jhansi बॉक्स ऑफिस पर Average रही थी.
KV Vijayendra Prasad TV Career
फिल्मों के अलावा विजयेन्द्र प्रसाद जी ने हिंदी टीवी सीरियल Aarambh: Kahaani Devsena Ki भी स्टोरी लिखी थी. ये सीरियल Star Plus पर प्रसारित किया गया था जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
Special Request:
KV Vijayendra Prasad Filmography की इस लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.