Laapataa Ladies Oscar Entry: 24 साल पहले जो सपना रह गया अधूरा, क्या अब होगा पूरा?

Laapataa Ladies Official Indian Entry for Oscar 2025

Laapataa Ladies Oscar Entry: बॉलीवुड में इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई लेकिन कुछ ही फिल्में ऐसी थी जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल तो नहीं दिखा पाई लेकिन दर्शकों के दिलों पर छाप जरूर छोड़ने में कामयाब रहीं. इन्हीं में से एक फ़िल्म थी लापता लेडीज. हालांकि यह फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई थी क्योंकि इसे Netflix पर स्ट्रीम किया गया था.

दर्शकों के दिलों पर छा गई थी लापता लेडीज

इस फिल्म को इस साल काफी तारीफें मिलीं. फिल्म की स्टार कास्ट और स्टोरी लाइन सभी एकदम दमदार थीं. जब लापता लेडीज रिलीज हुई थी तब तो इसकी चर्चा जोरों पर थी लेकिन एक बार फिर से यह फिल्म चर्चा में आ गई है.

Hari Hara Veera Mallu New Release Date: तो इस दिन रिलीज़ होगी पवन कल्याण की फिल्म हरी हर वीरा मल्लू
Laapataa Ladies Oscar Entry

आज यानी की 23 सितंबर 2024 को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने यह ऐलान किया है कि वह लापता लेडीज को ऑस्कर के लिए भेज रहे हैं. आपको बता दें इस फिल्म ने 29 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.

गौरतलब है कि लापता लेडीज फिल्म का डायरेक्शन आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने किया था. साथ ही इस फिल्म को आमिर खान और किरण राव दोनों ने मिलकर प्रोड्यूस किया था.

Top 10 Bollywood Stars Who Remained Friends after Divorce or Breakup aamir khan kiran rao

Tiger Shroff Baaghi 4 से करेंगे शानदार कमबैक, साउथ के डायरेक्टर ने संभाली कमान

24 साल पहले भी गई थी आमिर की ये फिल्म

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि आज से करीब 24 साल पहले ऐसा हुआ था जब बॉलीवुड की कोई फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई थी. जी हां साल 2002 की बात है जब आमिर खान की ही फिल्म लगान को ऑस्कर के लिए चुना गया था लेकिन अफसोस की बात यह है कि इस फिल्म को ऑस्कर नहीं मिल पाया.

अब 24 साल बाद फिर से आमिर खान की ही फिल्म है जिसे ऑस्कर के लिए दोबारा भेजा गया है. अब देखना होगा की लापता लेडिज सभी भारतियों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या फिर नहीं?

Special Request

दोस्तों, लापता लेडीज के अलावा कौन सी फिल्में है जो ऑस्कर के लिए भेजनी चाहिए थीं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment