Pawan Kalyan’s Hari Hara Veera Mallu locks new release date
Hari Hara Veera Mallu New Release Date: तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की मच अवेटेड फिल्म हरि हर वीरा मल्लू – पार्ट वन का टीचर कुछ टाइम पहले ही रिलीज किया गया था. करीब डेढ़ मिनट के इस टीजर में काफी कुछ देखने को मिला जिसकी वजह से इस फिल्म का क्रेज ऑडियंस के बीच काफी बढ़ गया था.
रिलीज़ डेट में हुए कई बार बदलाव
फिल्म की शुरुआती स्टेज से लेकर अभी तक इसकी रिलीज डेट में कई बार बदलाव देखने को मिले हैं. पहले यह फिल्म 14 जनवरी 2022 में संक्रांति के मौके पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना प्रॉब्लम और पवन कल्याण के राजनीतिक कैरियर के चलते यह फिल्म दो बार पोस्टपोन की गई.
Tiger Shroff Baaghi 4 से करेंगे शानदार कमबैक, साउथ के डायरेक्टर ने संभाली कमान
Hari Hara Veera Mallu New Release Date
अब फाइनली इस फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर से फिक्स की गई है. इस फिल्म की रिलीज डेट 28 मार्च 2025 फाइनल की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म तेलुगू लैंग्वेज के अलावा हिंदी. तमिल. मलयालम और कनाडा लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज की जाएगी.
हरि हर वीरा मल्लू स्टार कास्ट
फिल्म में पवन कल्याण वीरा मल्लू का किरदार में नजर आएंगे. इनके अलावा इस फिल्म में बॉबी देओल को भी देखा जाएगा जप आलमगीर औरंगजेब के रोल में नजर आएंगे. इन सबके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, निधि अग्रवाल, नोरा फतेही, नरगिस फाखरी, जीसू सेन गुप्ता और दिलीप ताहिल जैसे और भी कई बड़े सितारे नजर आएंगे.
गौरतलब है कि पवन कल्याण के राजनीति में आने के बाद से फिल्म हरि हर वीरा मल्लू को लेकर खबरें आ रही थी कि यह फिल्म डब्बा बंद हो गई है लेकिन इसी बीच पवन कल्याण ने अपने फैंस से वादा भी किया था कि वह यह फिल्म ऑडियंस के सामने जरूर लेकर आएंगे. हालांकि इसमें थोड़ी देरी हो सकती है और वही हुआ.
क्योंकि इस फिल्म में 17वीं शताब्दी की कहानी दिखाई गई है. इसलिए फिल्म के VFX पर भी काफी सारा काम होना बाकी है. इसी वजह से फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है. अब देखना होगा कि यह फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है?
Special Request
दोस्तों, पवन कल्याण की फिल्म Hari Hara Veera Mallu को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.