Hisaab Barabar Movie Review in Hindi: रिपब्लिक डे वीकेंड शुरू हो चुका है और थिएटरों में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हो चुकी है. फिल्म को वैसे तो चारों तरफ से काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं लेकिन देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है? इसी बीच ओटीटी भी पीछे नहीं है. ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर आज आर माधवन की फिल्म हिसाब बराबर भी रिलीज हुई है.
हिसाब बराबर फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन अश्विनी धीर ने किया है जो इससे पहले वन टू थ्री, अतिथि तुम कब जाओगे और सन ऑफ सरदार जैसी कई फिल्में बना चुके हैं. फिल्म में माधवन के अलावा कीर्ति कुल्हाड़ी और नील नितिन मुकेश भी नजर आये हैं. तो चलिए अब हिसाब बराबर के बारे में बात कर लेते हैं.
View this post on Instagram
Hisaab Barabar Movie Storyline in Hindi – हिसाब बराबर फिल्म की कहानी
हिसाब बराबर फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में मेकर्स काफी कुछ इसके ट्रेलर में ही रिवील कर चुके हैं. फिर भी अगर इसकी स्टोरी लाइन के बारे में थोड़ी सी बात करें तो फिल्म की कहानी राधे मोहन शर्मा यानी कि आर माधवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो की रेलवे में एक टीटीई की नौकरी करता है. राधे मोहन शर्मा बेहद ही ईमानदार है और छोटे से छोटे हिसाब का पक्का भी है.
सब कुछ ठीक चल रहा होता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन वह अपनी बैंक की पासबुक चेक करता है तो उसे पता चलता है कि उसके बैंक के खाते में से 27.50 रूपये काट लिए गए हैं. राधे शर्मा इस बारे में जानने के लिए बैंक से शिकायत करता है लेकिन वहां पर उसे कर्मचारी बिना किसी सॉल्यूशन के लौटा देते हैं.
इतना ही नहीं इस छोटे से मामले के चलते राधे शर्मा को पता चलता है कि इस तरह की ही छोटी-छोटी रकम की वजह से बैंक वाले लाखों करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम दे रहे हैं. इसी के चलते राधे शर्मा इन सभी के खिलाफ आवाज उठाता है तो पूरा का पूरा सिस्टम उसे दबाने में लग जाता है. अब राधे शर्मा क्या करेगा? कैसे करेगा और उसके रास्ते में क्या-क्या परेशानी आती हैं? यह सब जानने के लिए आपको ही पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
Watch Hisaab Barabar Movie Trailer
Hisaab Barabar Movie Review in Hindi
Hisaab Barabar Movie Plus Points
हिसाब बराबर फिल्म के प्लस पॉइंट के बारे में बात करें तो इस फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है आर माधवन जिन्होंने फिल्म में शानदार अभिनय किया है. साथ ही फिल्म का टॉपिक भी काफी अच्छा है और यूनिक भी है. वैसे भी इस फिल्म के बाद हमें उम्मीद है कि ज्यादातर लोग अपनी बैंक स्टेटमेंट एक बार जरूर चेक करेंगे और देखेंगे कि अभी तक उनके खाते से कितने पैसे कटे हैं. फिल्म की शुरुआत काफी बेहतरीन होती है और एंड जानने के लिए ऑडियंस के मन में थोड़ी उत्सुकता बनी रहती है.
New OTT Releases this week: Hisaab Barabar से Venom तक इस हफ्ते ओटीटी पर डबल होगा एंटरटेनमेंट
Hisaab Barabar Movie Negative Points
वैसे तो फिल्म हिसाब बराबर एक बेहतरीन फिल्म है जिसे अश्विनी धीर ने एक हल्के-फुल्के अंदाज में ऑडियंस के सामने पेश किया है. लेकिन वो फिल्म की कहानी को बेहतर तरीके से ऑडियंस के सामने पेश नहीं कर पाए हैं. साथ ही इसका स्क्रीन प्ले भी काफी कमजोर है जिसकी वजह से ऑडियंस अंत तक बने रहने में नाकामयाब हो सकती है. फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी जरूर है लेकिन क्लाइमैक्स आते-आते ऑडियंस का इंटरेस्ट धीरे-धीरे खत्म होता चला जाता है.
View this post on Instagram
स्टार कास्ट की परफॉरमेंस
फिल्म में माधवन को स्क्रीन स्पेस सबसे ज्यादा दिया गया है और क्यों ना हों वो इस फिल्म के लीड हीरो जो हैं. हालांकि उन्होंने बेहतर काम किया है लेकिन इनके अलावा फिल्म में कीर्ति कुल्हाड़ी और नील नितिन मुकेश भी हैं और इन दोनों का ही रोल काफी कम भी है. एक विलेन के तौर पर नील नितिन मुकेश उतने बेहतर साबित नहीं हुए हैं जितना कि उनसे उम्मीद थी. कीर्ति कुल्हाड़ी भी एवरेज नजर आई हैं.
ओवरऑल देखा जाए तो ये एक पारिवारिक फिल्म है जिसे सभी वर्ग के लोग देख सकते हैं. टॉपिक छोटा जरूर है लेकिन आगे चलकर ये एक बड़ा मुद्दा बन सकता है. आप माधवन की फिल्म हिसाब बराबर को एक बार तो जरूर देख ही सकते हैं. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से हिसाब बराबर को मिलते हैं 3/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने आर माधवन की फिल्म हिसाब बराबर देख ली है तो बताइये ये फिल्म आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.