New OTT Releases this week: Hisaab Barabar से Venom तक इस हफ्ते ओटीटी पर डबल होगा एंटरटेनमेंट

जानिए OTT पर कौन-कौन सी फिल्में या सीरीज इस हफ्ते धमाल मचाने को तैयार हैं?

New OTT Releases this week: रिपब्लिक डे का हफ्ता शुरू हो चुका है और इस हफ्ते थियेटरों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म भी हाउसफुल है. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फ़िल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. आइये इन सभी के बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं.

New OTT Releases this week

The Night Agent Season 2

पहली है ‘द नाइट एजेंट सीजन 2’. द नाइट एजेंट का सीजन 2 आज यानी की 23 जनवरी 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो गया है. सीरीज के हीरो पीटर सुथरलैंड यानि कि गैब्रिएल बैसो एक बार फिर से नए मिशन पर हैं और सीआईए के अंदर मौजूद एक मोल यानी कि गद्दार का पर्दाफाश करने की कोशिश में बुरी तरह फंस जाते हैं. बाकी आपको पूरी सीरीज देखने के बाद पता चल जाएगा.

Daaku Maharaaj Hindi Dubbed: हिंदी में इस दिन से देख सकेंगे नंद्मुरी की फिल्म डाकू महाराज

Hisaab Barabar

अगली है हिसाब बराबर. यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसे आप Zee5 पर देख सकते हैं. यह फिल्म 24 जनवरी 2025 से ऑनलाइन स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी. यह डार्क कॉमेडी है जिसमें फाइनेंशियल धोखाधड़ी के बारे में बताया गया है. कुछ टाइम पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. फिल्म में माधवन और नील नितिन मुकेश मेन रोल में हैं.

Sweet Dreams

अगली है स्वीट ड्रीम्स जोकि एक रोमांटिक कहानी है. इसमें अमोल पाराशर और मिथिला पालकर मेन रोल में नजर आएंगे. इसमें दो ऐसे अजनबी की कहानी दिखाई गई है जो कभी एक दूसरे से नहीं मिले हैं लेकिन दोनों ही एक दूसरे के सपने में आते हैं. इसे आप डिज्नी+हॉटस्टार पर 24 जनवरी 2025 से देख सकते हैं.

Mass Jathara Teaser: तैयार हो जाइये, इस दिन आएगा Ravi Teja की फिल्म मास जथारा का टीजर

Venom The Last Dance

अगली एक फिल्म है ‘वेनम द लास्ट डांस’ थिएटरों में धमाल मचाने के बाद अब टॉम हार्डी स्टारिंग वेनम द लास्ट डांस ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है. आप इस फिल्म को 25 जनवरी 2025 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने New OTT Releases this week की लिस्ट में से कोई सी फिल्म या सीरीज देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment