Flight Risk Movie Review in Hindi: फिल्म देखने में भी बहुत बड़ा रिस्क है, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Flight Risk Movie Review in Hindi: बॉलीवुड में आज यानि कि 24 जनवरी 2025 को 2 बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई. इनमे से एक है स्काई फोर्स जोकि थियेटरों में रिलीज़ हुई है जबकि दूसरी है हिसाब बराबर जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज़ किया गया है. स्काई फोर्स में अक्षय कुमार वीर पहाड़िया मेन रोल में हैं जबकि हिसाब बराबर में आर माधवन, कीर्ति कुल्हाड़ी और नील नितिन मुकेश को देखा गया है. इन सब के बीच एक हॉलीवुड फिल्म फ्लाइट रिस्क (Flight Risk) भी रिलीज़ की गई है और इस पोस्ट में हम इसी फिल्म के बारे में बात करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Flight Risk (@flightriskmovie)

Hisaab Barabar Movie Review in Hindi: माधवन और टॉपिक दोनों बेहतर लेकिन यहाँ चूक गए अश्विनी धीर

Flight Risk Movie Storyline in Hindi – फ्लाइट रिस्क फिल्म की कहानी

फ्लाइट रिस्क फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इसकी थीम जमीन से करीब 3000 फीट ऊपर रखी गई है. ये एक थ्रिलर फिल्म है जिसमे एक छोटा प्लेन है जोकि एंकरेज, अलास्का से होता हुआ जंगलों के रास्ते सिएटल के लिए जा रहा है. प्लेन में एक यूएस मार्शल, एक सरकारी गवाह और एक हिटमैन को आपस में भिड़ते हुए देखा गया है. अब तीनों के बीच ऐसी क्या खिचड़ी पकती है कि ये पास में एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं? ये सब जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

Watch Flight Risk Movie Trailer

Sky Force Movie Review in Hindi: हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स

Flight Risk Movie Review in Hindi

“फ़्लाइट रिस्क” एक सिंपल और पुराने जमाने की थ्रिलर फिल्म है जिसमें आपको थोड़ा सा ड्रामा, गिनी चुनी थ्योरी, कुछ बुराई के खिलाफ अच्छाई की लड़ाई और साथ में आपको खूब सारा टेंशन में भी देखने को मिलेगा. स्टार कास्ट की एक्टिंग के अलावा फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे कि इसके बारे में ज्यादा बात की जाये.

एक छोटी सी कहानी, लिमिटेड लोकेशन और तिगड़ी के बीच अगर आप एंटरटेनमेंट तलाश करना चाहते हैं तो वो आपको नहीं मिलने वाला. ना ही तगड़ा सस्पेंस, लिमिटेड थ्रिल और साथ में कुछ गिने चुने एक्शन सीक्वेंस. बस यही है फिल्म फ्लाइट रिस्क. वैसे भी फिल्म देखते हुए आपको ऐसा कई बार एहसास होगा कि ऐसा कुछ हमने पहले भी कई बार देखा है.

वैसे आपको बता दें कि फिल्म में Mark Wahlberg, Michelle Dockery और Topher Grace मेन रोल में हैं. फिल्म की कहानी इन्हों तीनों के ऊपर घूमती नजर आती है. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन Mel Gibson ने किया है जो इससे पहले कई हॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. साथ ही अभी तक कई फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ‘फ्लाइट रिस्क’ को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने मार्क वाह्ल्बर्ग की हॉलीवुड फिल्म फ्लाइट रिस्क देख ली है तो बताइये ये फिल्म आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment