-: Film Ek Remake Anek :-
Dabangg Movie Remake: फिल्म एक रीमेक अनेक : दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. दोस्तों, आज की पोस्ट में हम बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan की फिल्म Dabangg से जुड़े Unknown Facts, Budget, Box Office Collection, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘दबंग’ फिल्म के बारे में डिटेल में बात करते हैं.
‘दबंग’ हिंदी लैंग्वेज में बनी एक Action-Comedy फिल्म थी जो 10 सितम्बर 2010 में ईद के मौके पर रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Salman Khan, Sonakshi Sinha, Arbaaz Khan, Sonu Sood, Vinod Khanna और Dimple Kapadia जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे.
आपको बता दें, इस फिल्म से ही सोनाक्षी सिन्हा ने बतौर लीड एक्ट्रेस इंडस्ट्री में कदम रखा था. बता दें, इस फिल्म में Arbaaz Khan की Ex-wife Malaika Arora भी Munni Badnaam Hui गाने पर आइटम नंबर करती हुई नजर आई थीं. फिल्म का डायरेक्शन Abhinav Kashyap ने किया था और बतौर डायरेक्टर ये उनके करियर की पहली फिल्म थी.
दबंग फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मैक्सिमम पॉजिटिव रिव्यू मिले थे साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. यहां तक कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 6.2/10 की अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इसे करीब 42 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था.
You can watch video also about Dabangg Movie Remake
इसके अलावा फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 219 करोड़ रूपये हुई थी. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster डिक्लेअर की गई थी. इतना ही नहीं ये फिल्म 2010 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
दबंग फिल्म के अवॉर्ड्स की बात करें तो फिल्म को उस साल कुल मिलाकर 283 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 111 अवॉर्ड अपने नाम किये थे.
Interesting Facts about Dabangg Movie
दोस्तों, इस फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप सबसे पहले ये फिल्म सलमान खान नहीं बल्कि Randeep Hooda के साथ मिलकर बनाने वाले थे. लेकिन इससे पहले कि ये स्क्रिप्ट रणदीप के पास जाती इसके बारे में अरबाज को पता चल गया. स्किप्ट उन्हें काफी पसंद आई और सलमान को लेकर खुद प्रोड्यूस करने का फैसला लिया.
क्योंकि ओरिजिनल स्क्रिप्ट के मुताबिक ये फिल्म करीब 4 घंटे की थी, इसलिए सलमान ने बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर David Dhawan की मदद से इसमें काफी बदलाव किये और फिल्म की लेंग्थ करीब 2 घंटे कर दी.
बता दें, इस फिल्म में सलमान खान मूंछों के साथ नजर आये हैं. सलमान को मूंछों के साथ किसी फिल्म में पहली बार देखा गया था. एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने बताया था कि मूंछों का आईडिया सलमान खान का ही था जो अरबाज को काफी पसंद आया और उन्होंने इसे तुरंत फाइनल कर दिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दबंग फिल्म को थियेटरों में तो ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला ही था साथ ही टीवी पर भी इसे खूब पसंद किया गया. यही वजह है कि इस फिल्म को अभी तक 3 लैंग्वेज में रीमेक भी किया गया जा चुका है. साथ ही इस फिल्म के 2 सीक्वल भी बनाए जा चुके हैं.
फिल्म का पहला सीक्वल Dabangg 2 साल 2012 में रिलीज़ हुआ था जो ओरिजिनल की तरह ऑडियंस को काफी पसंद आया और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster हुई. जबकि इस फिल्म का दूसरा सीक्वल Dabangg 3 साल 2019 में रिलीज़ किया गया था.
हालांकि पहले वीकेंड में इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी लेकिन उस टाइम पर CAA Protest के चलते देश के कई थियेटर बंद करने पड़े जिसके चलते ये फिल्म नहीं चल पाई. इसी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Above Average साबित हुई.
दोस्तों, जैसा कि हमने बताया कि सलमान खान स्टारर दबंग को अभी तक 3 भाषाओँ में Remake भी किया जा चुका है. तो आइये इन तीनों फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
Dabangg Movie Remake Into 3 Languages – Complete List
1. Osthe (2011)
दबंग फिल्म का पहला रीमेक साल 2011 में Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Osthe नाम से रिलीज़ की गई थी जिसमे Simbu Rajendar लीड रोल में नजर आये थे. आपको बता दें, ओरिजिनल फिल्म दबंग की तरह इस फिल्म में भी Sonu Sood ही नेगेटिव रोल में नजर आये थे.
ओरिजिनल दबंग की तरह ये फिल्म ऑडियंस को उतना पसंद नहीं आई. साथ ही क्रिटिक्स की तरफ से भी इस फिल्म को ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू मिले थे. इन सब के बाद बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Average डिक्लेअर की गई थी.
आपको बता दें, इस फिल्म को Telugu और Hindi लैंग्वेज में डब भी किया गया था. तेलुगु भाषा में ये फिल्म Thimmiri नाम से रिलीज़ हुई थी जबकि हिंदी में इस फिल्म को Policewala Dabang नाम से रिलीज़ किया जा चुका है.
हिंदी वर्जन में ये फिल्म आपको OTT Platform Amazon Prime पर मिल जाएगी. आप चाहें तो इसे वहां जाकर देख सकते हैं.
2. Gabbar Singh (2012)
दोस्तों, Dabangg Movie Remake की लिस्ट में अगली तेलुगु फिल्म है. Tamil रीमेक के बाद साल 2012 में दबंग फिल्म का दूसरा रीमेक Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. इस फिल्म में लीड रोल में तेलुगु सुपरस्टार Pawan Kalyan नजर आये थे और ये फिल्म Gabbar Singh नाम से रिलीज़ की गई थी.
ओरिजिनल फिल्म दबंग की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से मैक्सिमम पॉजिटिव रिव्यू मिले थे साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा बॉक्स पर ये फिल्म Blockbuster साबित हुई थी.
इतना ही नहीं गब्बर सिंह साल 2012 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म भी बनी थी. इसके अलावा फिल्म को उस साल कुल मिलाकर 34 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 24 अवॉर्ड जीत लिए थे.
आपको बता दें, इस फिल्म को हिंदी लैंग्वेज में भी डब किया जा चुका है. हिंदी वर्जन में ये फिल्म Policewala Gunda नाम से रिलीज़ की गई थी जिसे आप YouTube पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, गब्बर सिंह की जबरदस्त सक्सेस के बाद साल 2016 में Sardaar Gabbar Singh नाम से इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया गया था. लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से मिले नेगेटिव रिव्यू के साथ-साथ ऑडियंस ने भी इस फिल्म को बिलकुल नकार दिया. इसका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
3. Bullet Rani (2016)
साल 2016 में Kannada फिल्म Bullet Rani रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म में Nisha Kothari एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म सलमान खान स्टारर दबंग और पवन कल्याण स्टारर गब्बर सिंह की स्टोरी से काफी इंस्पायर्ड थी. हालाँकि ऑडियंस को ये फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
Special Request
दोस्तों, Dabangg Movie Remake की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.