Tiger 3 Movie Review in Hindi: इस साल की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 फाइनली थियेटरों में रिलीज़ हो चुकी है. टाइगर 3, यशराज फिल्म्स यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है और टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म है. YRF स्पाई यूनिवर्स में अभी तक एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वर और पठान रिलीज़ हो चुकी हैं जिन्हें ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर रहीं.
Tiger 3 Movie Storyline in Hindi
टाइगर 3 फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बताने को कुछ खास नहीं है. क्योंकि जैसा हमने फिल्म के ट्रेलर में देखा था फिल्म की कहानी वैसी की वैसी ही है. ट्रेलर में सलमान को खुद कहते हुए देखा गया था कि इस बार मिशन देश के लिए नहीं बल्कि पर्सनल है. क्योंकि एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बाद टाइगर की निजी जिंदगी में उथल पुथ शुरू हो गई है. क्योंकि एक नया विलेन है जो टाइगर की नाक में दम कर रहा है और इन सब से निकालने में टाइगर का साथ देने के लिए पठान भी आता है.
Read Also : 10 Mind Blowing & Interesting Facts about Ek Tha Tiger In Hindi
कैसी है फिल्म टाइगर 3?
फिल्म की स्टोरीलाइन कुछ खास नहीं है लेकिन पूरी फिल्म में कोई भी ऐसा सीन नहीं है जिसमे कि ऑडियंस देखकर बोर हो जाये. जिस तरह टाइगर सीरीज की पिछली फिल्मों ने ऑडियंस को एंड तक बांधे रखा था टाइगर 3 भी काफी हद तक उसमे कामयाब रही है. हालांकि इंटरवल से थोड़ा पहले फिल्म स्लो है और वैसे भी फिल्म के लेंथ 156 मिनट की है इसलिए ये तो लाजमी है कि फिल्म में इंटरवल से पहले कई ऐसे सीन्स हैं जिन्हें देखकर लगता है कि अगर ये फिल्म में ना होते तो कोई समस्या नहीं होती.
स्टार कास्ट की परफॉरमेंस
टाइगर 3 में स्टार कास्ट की परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो सलमान खान टाइगर के रोल में परफेक्ट लगे हैं. इनके अलावा कटरीना कैफ पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में उतनी एनर्जी नहीं ला पाई हैं और उनकी ढलती उम्र उनके चेहरे पर साफ़ दिखाई देती है. इनके अलावा जिसने फिल्म में सरप्राइज काम किया है वो है इमरान हाश्मी.
इमरान हाश्मी फिल्म में सरप्राइज पैकेज के रूप में हैं और अपने किरदार में उन्होंने जान डाल दी है. वैसे भी काफी टाइम बाद इमरान को इतना बड़ा रोल मिला है और इसके लिए उनकी मेहनत देखते ही बनती है. बेशक वो हाईट में थोड़े छोटे हैं लेकिन एक्टिंग के मामले में वो शानदार हैं और अपनी पिछली कई फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुके हैं. जिस तरह पठान में जॉन अब्राहन में सभी का दिल जीता था उसी तरह टाइगर 3 से इमरान भी ऑडियंस के बीच जगह बनाने वाले हैं.
Read Also : 15 Mind Blowing & Interesting Facts about Tiger Zinda Hai In Hindi
सुबह 6 बजे से शो शुरू
रिपोर्ट्स के मुताबिक पब्लिक डिमांड पर टाइगर 3 के कई शहरों में सुबह के शोज चलाये गए हैं. करीब सुबह 5 बजे से थियेटरों के बाहर लाइन देखने को मिली. इस हिसाब से साफ़ जाहिर है कि टाइगर की फैंस अभी भी कायम हैं और बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी चली है और इस हिसाब से साफ़ जाहिर है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम कर सकती है.
Shah Rukh Khan की Pathaan और Jawan से पीछे रह सकती है Tiger 3
टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग और पहले दिन के अनुमानित आंकड़ों को देखते हुए ट्रेड जानकारों का कहना है कि ये फिल्म पहले दिन शाहरुख खान की पिछली फ़िल्में पठान और जवान से पीछे रह सकती हैं. ये आर्टिकल लिखने तक सभी आंकड़ों को देखते हुए ट्रेड जानकारों ने अंदाजा लगाया है कि ये फिल्म पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 40-45 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर सकती है.
वैसे देखा जाये तो ये आंकड़ा काफी सही भी है क्योंकि आज दिवाली की छुट्टी बेशक है लेकिन फिर भी सभी लोग घर से बाहर नहीं निकालेंगे. क्योंकि घर पर रहकर पूजा भी करनी है और दिवाली भी मनानी है. इसलिए थियेटरों में ऑडियंस कम ही देखने को मिलेगी. हलांकि अगले 2-3 दिनों में ऑडियंस थियेटरों का रुख कर सकती है. खैर, जवान और पठान से पीछे रही तो क्या हुआ टाइगर 3 इस सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों से तो निश्चित तौर पर आगे रहेगी.
Read Also : 15 Mind Blowing & Interesting Facts about Pathaan Movie In Hindi:
Tiger 3 Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से Tiger 3को मिलते हैं 3.5/5 स्टार. अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं और सलमान के फैंस भी तो निश्चित तौर पर ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही बनाई गई है. पूरी फिल्म में एंटरटेनमेंट ही एंटरटेनमेंट है और साथ में कैमियो का तड़का भी. इंटरवल से पहले के कुछ सीन्स को भुला दिया जाए तो फिल्म में नेगेटिव पॉइंट कुछ भी नहीं है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Tiger 3 देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Wow, incredible weblog format! How long have
you ever been blogging for? you made running a blog look easy.
The full look of your web site is fantastic, as well as the content!
You can see similar here najlepszy sklep