Shaitaan Box Office Collection First Weekend: पहले वीकेंड कलेक्शन के मामले में इस नंबर पर रही अजय देवगन की फिल्म शैतान

अजय देवगन की शैतान का कमाल, पहले ही वीकेंड में कमा डाले इतने करोड़

Shaitaan Box Office Collection First Weekend: दोस्तों, बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म शैतान रिलीज़ हो चुकी है. वैसे तो इस साल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. क्योंकि इससे पहले ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म ऑडियंस को उतना पसंद नहीं आई. खैर बात करें शैतान की तो ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा बज देखने को मिल रहा था जिसका सीधा फायदा फिल्म की कमाई पर देखने को मिल रहा है.

वैसे भी लोगों का कहना है कि काफी दिनों बाद बॉलीवुड की कोई ऐसी थ्रिलर फिल्म रिलीज़ हुई है जो ऑडियंस को अंत तक बांधकर रखती है. तमाम क्रिटिक्स, सोशल मीडिया और ऑडियंस की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. यही वजह है कि फिल्म ने पहले वीकेंड में ही उम्मीदों से कही बेहतर कमाई कर ली है.

वैसे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से कहीं बेहतर कमाई कर रही है. अगर फिल्म की कमाई ऐसे ही जारी रहती है तो जल्दी ही ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. खैर, अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है. वैसे अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है तन्हाजी जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही 280 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था. अब देखना होगा कि शैतान बॉक्स ऑफिस पर तन्हाजी का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या फिर नहीं?

Top 10 Ajay Devgn Highest Grossing Movies of All Time | अजय देवगन के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

इस गुजरती फिल्म की रीमेक है शैतान

आप में से काफी लोग जानते होंगे कि अजय देवगन स्टारिंग शैतान साल 2023 में रिलीज़ हुई गुजरती फिल्म वश की ऑफिसियल रीमेक है. गुजरती फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर रही. इसी के चलते बॉलीवुड में इस फिल्म का रीमेक बनाया गया.

shaitaan remake of gujrati movie vash

Shaitaan Box Office Collection Day 1

फिल्म शुक्रवार यानि कि 8 मार्च को रिलीज़ की गई थी और इसी दिन देश के लगभग सभी हिस्सों में महाशिवरात्री का त्यौहार मनाया गया. इसी के चलते मैक्सिमम थियेटर हाउसफुल भी रहे. शिवरात्री की छुट्टी का फायदा फिल्म को हुआ और फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 15.21 करोड़ रूपये का काफी अच्छा कलेक्शन किया.

Shaitaan Box Office Collection Day 2

शैतान फिल्म के दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारे में बात करें तो दूसरे दिन शनिवार था और इस दिन फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़त देखने को मिली. फिल्म ने दूसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 19.18 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन हुआ 34.39 करोड़ रूपये. इतना ही नहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 46.40 करोड़ रूपये हो चुका है.

Ajay Devgn Remake Movies: साउथ, हॉलीवुड या बॉलीवुड की रीमेक हैं अजय देवगन की ये 10 पॉपुलर फिल्में

Shaitaan Box Office Collection First Weekend

फिल्म की बढती पॉपुलैरिटी को देखते हुए साफ़ जाहिर है कि शैतान बॉक्स ऑफिस पर लंबी पारी कहलने वाली है और अगर ऐसा होता है तो ये निश्चित तौर पर अजय देवगन की पिछली कई बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स आसानी से तोड़ सकती है. फिल्म के पहले वीकेंड के बारे में बात करें तो ट्रेड जानकारों को मुताबिक फिल्म अपने तीसरे दिन यानि कि रविवार को 18-20 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर सकती है. इसक साथ ही पहले वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन 54 करोड़ रूपये के आस पास हो जायेगा.

पहले वीकेंड कलेक्शन के मामले में इस नंबर पर रही अजय देवगन की फिल्म शैतान

पहले वीकेंड के कलेक्शन के हिसाब से अजय देवगन की टॉप फिल्मों के बारे में बात करें पहले नंबर पर है गोलमाल अगेन (87.60 Cr), दूसरे पर सिंघम रिटर्न्स (77.69 Cr), तीसरे पर सन ऑफ़ सरदार (66.02 Cr), चौथे पर दृश्यम 2 (64.14 Cr), पांचवें पर टोटल धमाल (62.40) और तन्हाजी (61.75Cr) छठे नंबर पर है. इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म शैतान पहले वीकेंड के मामले में 7वें नंबर पर है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Shaitaan देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Shaitaan Box Office Collection First Weekend: पहले वीकेंड कलेक्शन के मामले में इस नंबर पर रही अजय देवगन की फिल्म शैतान”

  1. I have been surfing online more than 3 hours these days, yet I never discovered
    any fascinating article like yours. It’s
    lovely value sufficient for me. In my view, if all website owners and bloggers made
    just right content as you probably did, the internet shall
    be much more helpful than ever before.

    Reply

Leave a Comment