अपने अलग अंदाज में नजर आये शिवाकार्तिकेयन लेकिन क्या बड़ी फिल्मों के बीच टिक पायेगी?
Ayalaan Movie Review in Hindi: साल 2024 का आगाज हो चुका है और साउथ सिनेमा की तरफ से फिल्मों की लाइन लग चुकी है. इस हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि 5 बड़ी फिल्मों ने थियेटरों में दस्तक दी है. इन फिल्मों में Teja Sajja स्टारिंग Hanu Man, Mahesh Babu की फिल्म Guntur Kaaram, Venkatesh की एक्शन फिल्म Saindhav, Sivakarthikeyan की फिल्म Ayalaan और Shiva Kartikeya की फिल्म Ayalaan का नाम भी शामिल हैं.
अगर इन सभी फिल्मों के बारे में रौशनी डालें तो एक तरफ तो जहाँ हनुमान एक सुपर हीरो फिल्म है जोकि भगवान हनुमान पर बेस्ड हैं. वहीँ दूसरी गुंटूर करम और सैंधव एक्शन शैली की फ़िल्में हैं. साथ ही कैप्टेन मिलर एक पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है और बात करें फिल्म Ayalaan की तो ये एक Sci-Fi फिल्म है.
अयलान फिल्म की कहानी? – Ayalaan Movie Storyline
इस पोस्ट में हम सिर्फ अयलान के बारे में ही बात करेंगे. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शिवाकार्तिकेयन स्टारिंग ये फिल्म एक साइंस फिक्शन फिल्म है. फिल्म में एक ऐसे एलियन के बारे में बताया गया है जोकि पृथ्वी पर आकर रास्ता भटक जाता है और अपने घर वापस जाने के लिए मदद मांगता है. लेकिन कुछ ऐसे साइंटिस्ट भी हैं जोकि उस एलियन का फायदा उठाना चाहते हैं. लेकिन एक ग्रुप है जोकि एलियन की मदद करने के लिए आगे आता है. अब आगे क्या होता है और ये ग्रुप कैसे उस एलियन को बचाता है, इसलिए आपको थियेटर जाना होगा.
फिल्म देखकर आएगी Hrithik Roshan की फिल्म Koi Mil Gaya की याद
अब अयलान की कहानी जानने के बाद आपको साल 2003 में रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया याद आ गई होगी. क्योंकि उस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया था कि एक कुछ एलियन यहाँ आते हैं जिनमे से एक एलियन रास्ता भटक जाता है और यहीं रह जाता है. उस एलियन को वापिस भेजने के लिए एक ग्रुप उसकी मदद करता है और उसे वापिस भेज देता है. लेकिन तमिल फिल्म अयलान में ट्विस्ट रखा गया है और फिल्म की कहानी कोई मिल गया से मिलती जुलती जरूर लेकिन काफी अलग है.
कैसी है फिल्म अयलान – Ayalaan Movie Review in Hindi
जैसा कि आपने फिल्म का ट्रेलर देखा होगा, फिल्म में शानदार VFX और स्टोरीलाइन भी काफी अच्छी है. इन सब के अलावा जगह-जगह आपको कॉमेडी भी देखने को मिलेगी जिससे कि आप बोर नहीं होंगे. साथ में शिवाकार्तिकेयन के जबरदस्त एक्शन का तड़का भी देखने को मिलेगा. इन सब के अलावा सोशल मीडिया पर भी फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है.
दोस्तों, सभी जानते हैं कि शिवकार्तिकेयन एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं जो अपनी अदाकारी से पहले भी कई बार ऑडियंस को सरप्राइज कर चुके हैं. इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में ये उन एक्टर्स में से हैं जो हमेशा ही कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं. अयलान में भी शिवकार्तिकेयन कुछ ऐसे ही अंदाज में नजर आये हैं. इनके डायलॉग, इनकी एक्टिंग और एक्शन सभी लाजवाब हैं. इन सब के अलावा फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी उम्दा काम किया है.
Han Man Movie Star Cast
अयलान फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में शिवा कार्तिकेयन के अलावा Rakul Preet Singh, Sharad Kelkar और Isha Koppikar भी मेन किरदारों में हैं. इन सही कलाकारों ने अपने-अपने रोल में बेहतर काम किया है. साथ ही फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को R. Ravikumar ने डायरेक्ट किया है जो हमेशा ही अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं.
तमिल भाषा के अलावा 4 भाषाओँ में भी हुई रिलीज़
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि शिवकार्तिकेयन की ये साइंस फिक्शन फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ Telugu, Malayalam, Kannada और Hindi में भी रिलीज़ की गई है. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना कमाल दिखाती है. वैसे इसी हफ्ते रिलीज़ हुईं गुंटूर करम, सैंधव, हनुमान और कैप्टन मिलर भी रिलीज़ हुई हैं. देखना होगा कि शिवा कार्तिकेयन की फिल्म अयलान बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.
Ayalaan Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से अयलान फिल्म को मिलते हैं 3/5 स्टार. अगर आप साइंस फिक्शन फिल्मों के दीवाने हैं और शिवकार्तिकेयन के फैन हैं तो ये फिल्म आपको जरूर पसंद आयेगी. आप ये फिल्म अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Ayalaan फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर करें. दोस्तों, ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.