Happy Birthday Sunny Deol: First Look of SDGM and title revealed, Jaat promises ‘mass feast’ in poster
Jaat First Look: सनी देओल बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने 90s में कई बड़ी फिल्में की और कई सालों तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया. उस दौरान उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म 2001 में आई गदर थी जिसे देश भर से खूब प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म में कई रिकॉर्ड्स कायम किये.
इसके बाद साल 2023 में इस फिल्म का सीक्वल ग़दर 2 रिलीज किया गया और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाब रही और इस फिल्म ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया. ग़दर 2 की अपार सफलता के बाद सनी देओल के पास फिल्मों की लाइन लग गई है. इनकी अपकमिंग फिल्मों में से एक फिल्म जाट (Jaat) का फर्स्ट लुक पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है.
Sunny Deol’s Jaat First Look Poster is Out Now
Introducing the man with a national permit for MASSIVE ACTION 💥💥@iamsunnydeol in and as #JAAT ❤️🔥#SDGM is #JAAT 🔥
Happy Birthday Action Superstar ✨
MASS FEAST LOADING.
Directed by @megopichand
Produced by @MythriOfficial & @peoplemediafcy #HappyBirthdaySunnyDeol… pic.twitter.com/zbGDsZgMjq— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) October 19, 2024
Munna Bhai 3 Update: राजकुमार हिरानी के पास हैं कई स्क्रिप्ट, संजय दत्त ने भी दिखाई दिलचस्पी
वैसे सनी देओल आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं और जन्मदिन के मौके पर उन्होंने फैंस को यह नया तोहफा दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सनी देओल इस फिल्म के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं. जाट (Jaat) फिल्म के मेकर्स ने आज यानी कि सनी देओल के जन्मदिन के मौके पर एक धांसू फर्स्ट लुक पोस्ट शेयर किया.
इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि सनी देओल ने एक बड़ा सीलिंग फैन हाथ में लिया हुआ है और हमेशा की तरह सनी देओल के चेहरे पर इस बार भी आपको काफी गुस्सा देखने को मिलेगा. हालांकि यह फिल्म कब रिलीज होगी इस बारे में मेकर्स ने कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन इतना जरूर है कि इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ सनी देओल के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और अभी से ही लोगों ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है.
वैसे भी एक टाइम था जब उनकी फिल्म गदर रिलीज हुई थी. उस फिल्म में सनी देओल को हैंडपंप उखाड़ते हुए दिखाया था और अब टाइम बदल गया है तो अब सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म जाट (Jaat) में हैंडपंप की जगह एक सेलिंग फैन उखाड़ते हुए नजर आएंगे. वैसे बड़े पर्दे पर यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
जाट (Jaat) फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन गोपीचंद मलिनैनी कर रहे हैं. यह एक मास एक्शन फिल्म होने वाली है जिसे पुष्पा जैसी फ़िल्में बनाने वाला प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवीज बना रहे हैं. सनी देओल का फिल्म में जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा जो की बताया जा रहा है कि इससे पहले बॉलीवुड में भी नहीं देखने को मिला है.
खैर यह तो रही सनी देओल की अपकमिंग फिल्म जाट (Jaat) के बारे में. इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो इन फिल्मों में सफर, बाप, ग़दर 3 और बॉर्डर 2 भी शामिल हैं. ये सभी फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनमे से कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है और ये सभी फिल्में 2025 से लेकर के 2026 के बीच में रिलीज की जाएगी.
Special Request
दोस्तों, आपको सनी देओल की कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.
Thinker Pedia Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated
Just wanted to say, your article is fantastic! The clarity and insights are amazing. With your permission, I’d love to subscribe to stay updated with future posts. Keep up the great work!