Taali Web Series Review in Hindi: 6th Episode तक देखना संभव नहीं, सीरीज के Positive और Negative Points के बारे में विस्तार से जानें

Sushmita Sen’s Taali Web Series Review in Hindi: कंटेंट अच्छा है लेकिन खामियां भी कम नहीं

Taali Web Series Review in Hindi: ऑडियंस का थियेटर में फिल्म देखने का टेस्ट बदल चुका है. इसी वजह से लॉकडाउन के बाद से वेब सीरीज का सिलसिला बढ़ता ही गया. पिछले कई सालों में वेब सीरीज ने ऑडियंस के दिलों पर ऐसा जादू किया है. इनमे से असुर, सेक्रेड गेम्स, मिर्ज़ापुर, फर्जी जैसी कई सीरीज रही जिन्होंने ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिला. इनके अलावा भविष्य में भी ऐसी कई सीरीज हैं जो पाइपलाइन में हैं और उनके कई सीक्वल भी आने वाले हैं. खैर, आज की इस पोस्ट में हम हालिया रिलीज़ वेब सीरीज ताली के बारे में बात करेंगे जिसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Taali Web Series Star Cast

ताली वेब सीरीज की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें लीड रोल में Sushmita Sen नजर आई हैं जिन्होंने ट्रांसजेंडर एक्टीविस्ट Shreegauri Sawant का रोल प्ले किया है. इनके अलावा सीरीज में Ankur Bhatia, Aishwarya Narkar, Hemangi Kavi और Suvrat Joshi जैसे कई सितारे नजर आये हैं. इनके अलावा सीरीज का डायरेक्शन किया है Ravi Jadhav ने.

Taali Web Series Storyline

‘ताली’ सीरीज की कहानी के बारे में बात करें तो ये एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो कि ट्रांसजेंडर एक्टीविस्ट श्रीगौरी सावंत की लाइफ पर बेस्ड है. इस सीरीज में श्रीगौरी के जीवन में घटी घटनाओं और जरूरी पहलुओं को दिखाया गया है. इस सीरीज में उनके बचपन से लेकर उनके ट्रांसजेंडर बनने तक की पूरी कहानी दिखाई गई है.

सीरीज में गौरी यानी गणेश नाम का एक लड़का 13-14 साल की उम्र में घर से भाग जाता है क्योंकि वह नहीं चाहता कि उसके पिता ताउम्र शर्मिंदगी बर्दाश्त करें. हालांकि पहले उसकी मां उसका साथ देती है लेकिन अचानक से मां का देहांत हो जाता है. इसी वजह से घर से भागने के अलावा उसके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता.

इसके बाद से ही गणेश के गौरी बनने का सफर शुरू होता है. गौरी के पास उस टाइम पर कुछ नहीं था लेकिन कभी भी उसने ऐसा काम नहीं किया जिससे कि उसे और उसके परिवार को शमिंदगी उठानी पड़े.

एक इंटरव्यू में गौरी ने बताया था कि शुरुआत से ही उसका रंग इतना साफ़ नहीं था कि कोई भी लड़का उसकी ओर देख सकते या फिर उसकी तरफ आकर्षित हो सके. यह भी एक बड़ी वजह थी कि अकेली होने के बावजूद वो गलत लोगों की नजरों से बची रही.

वैसे देखा जाए तो सीरीज में गौरी के समक्ष तीन ऐसी लड़ाइयाँ दिखाई गईं हैं जिनसे उसे लड़ना है और बाहर निकलना है. इनमे से एक लड़ाई है आईडेंटिटी की जिसमे उसे लोगों के सामने खुद को साबित करना है. इसके अलावा दूसरी लड़ाई उसे समाज में रहने वाले अच्छे और बुरे लोगों के बीच खुद को बचाकर रखना है. साथ ही गौरी की तीसरी लड़ाई है इक्वालिटी की और इसमें वो चाहती है कि समाज में बाकी लोगों की तरह उसे भी उतना ही सम्मान मिले जितना की सभी कॉमन लगों को मिलता है.

Taali Web Series Review in Hindi

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

Taali Web Series Plus Points

चलिए सबसे पहले बात करते हैं ताली वेब सीरीज के कुछ प्लस पॉइंट के बारे में. सीरीज में कुल 6 एपिसोड हैं और हर एपिसोड औसतन 28-34 मिनट का है. शुरुआत के 1-2 एपिसोड देखने में अच्छे लगते हैं और आगे देखने के लिए उत्साहित करते हैं. इनके अलावा सीरीज में कई जगह ऐसे दमदार डायलॉग देखने को मिले हैं जो सिर्फ सुनने में अच्छे नहीं हैं बल्कि आपको सोचने पर भी मजबूर कर देंगे.

सीरीज में कई ऐसे डायलॉग हैं जोकि आप सिनेमा हॉल में होते तो जरूर सीटियाँ बजाने पर मजबूर हो जाते. इनमे से अगर कुछ चुनिंदा डायलॉग की बात करें तो इनमे ‘ताली बजाउंगी नहीं बजवाउंगी’, ‘इस देश को यशोदा की बहुत जरूरत है’, ‘मुझे स्वाभिमान, सम्मान और स्वतंत्रता तीनों चाहिए. भारत एक पुर्लिंग शब्द है, फिर भी हम उसे मां बुलाते हैं और मां अपने बच्चों में कोई फर्क नहीं देखती है’, ‘अगर आप मर्द या औरत नहीं तो आप जिंदा भी नहीं, जो गलत है उसे तो बदलना पड़ेगा’.

इसके अलावा सबसे जरूरी बात ये कि ट्रांसजेंडर वाला ये टॉपिक बहुत ही पेचीदा है और इसे ऑडियंस के सामने पेश करना बहुत बड़ी बात है. ये रिस्क लेकर मेकर्स ने कई बड़ा काम किया है. साथ ही सुष्मिता सेन के साथ-साथ बाकी लोगों का भी इसमें उतना बड़ा ही योगदान रहा है. तो इसके लिए मेकर्स को एक सलूट तो बनता है.

Taali Web Series Negative Points

प्लस पॉइंट के साथ-साथ अब बात करेंगे इसके कुछ नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में. सीरीज का सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट है इसका जरूरत से ज्यादा लंबा होना. सीरीज के राइटिंग और स्क्रीनप्ले के साथ काफी कम काम हुआ है. कई जगह ऐसा लगता ही कि ये सीरीज आखिर कब ख़त्म होगी. क्योंकि कई जगह सीन ऐसे दिखाए हैं जिन्हें देखकर सभी को लगेगा कि ये फालतू में ही डाले गए हैं.

इसके अलावा जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि गौरी का रंग इतना साफ़ नहीं था जिसकी वजह से उसने इंटरव्यू में बताया था कि वो लोगों से बची रही. लेकिन सीरीज में इस बात पर भी ध्यान नहीं दिया गया है. क्योंकि गौरी सावंत का करैक्टर प्ले कर रही कृतिका देओ और सुष्मिता सेन वैसी नहीं दिखाई गई हैं.

इन सबके अलावा वैसे तो सुष्मिता सेन ने अपने करियर में कई बड़े रोल किये हैं लेकिन एक ट्रांसजेंडर के रोल में वो कहीं कहीं चूक गई हैं. खासकर उनके आदमी बने रहने का लुक कई बार काफी ओवरहाइप्ड लगता है.

इन सब के अलावा सीरीज का सबसे महत्वपूर्ण सीन है गणेश का गौरी बनने वाला सीन. देखने वालों को इस सीन का बेसब्री से इंतजार रहता है लेकिन सीरीज में ये सीन कब आया और कब निकल गया पता ही नहीं चला. बल्कि इस सेन को मेकर्स ने बेहतर तरीके से और बड़ा दिखाना चाहिए था. इतना ही नहीं ऐसे सीन्स में अच्छा बैकग्राउंड सीन को और भी बेहतर बनाता है लेकिन अफ़सोस की बात है कि सीरीज में कहीं पर भी ऐसा देखने को नहीं मिलता.

Taali Web Series Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से Taali को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आपके पास टाइम है और फिलहाल कुछ देखने के लिए नहीं है तो आप ये सीरीज देख सकते हैं.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने ताली वेब सीरीज देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment