Tiger 3 vs Pathaan vs Gadar 2 vs Jawan Box Office: दोस्तों, बॉलीवुड के लिए साल 2023 अभी तक काफी बेहतर रहा है और आने वाले महीनों में भी ऐसी कई फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं जो बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती हैं. Salman Khan की फिल्म टाइगर 3 को रिलीज़ हुए 6 दिन हो चुके हैं और पहले 5 दिनों के अन्दर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर ली है.
वैसे इस साल पठान, ग़दर 2 और जवान भी आई थीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. खैर अभी हम Tiger 3 vs Jawan vs Pathaan vs Gadar 2 Box Office रिपोर्ट के बारे में बात करेंगे और देखेंगे कि पहले 5 दिनों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के हिसाब से कौन सी फिल्म सबसे आगे रही?
Tiger 3 vs Pathaan vs Gadar 2 vs Jawan Box Office Day 1
टाइगर 3 ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 44.50 करोड़ रूपये की कमाई की थी और इसके बाद ये सलमान के करियर की हाईएस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई थी. टाइगर 3 के अलावा बाकी फिल्मों की बात करें तो पठान का पहले दिन का कलेक्शन हुआ था 57 करोड़ रूपये, ग़दर 2 का 40.10 करोड़ रूपये और जवान का ओपनिंग डे पर टोटल कलेक्शन हुआ था 75 करोड़ रूपये. साफ़ जाहिर है कि पहले दिन के मामले में जवान आगे है.
You can watch video also about Tiger 3 vs Pathaan vs Gadar 2 vs Jawan Box Office
Read Also : सलमान खान के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
Tiger 3 vs Pathaan vs Gadar 2 vs Jawan Box Office Day 2
दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बात करें तो टाइगर 3 ने 2nd डे 59.25 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है. वहीँ दूसरी ओर बात करें पठान की तो दूसरे दिन पठान ने 70.50 करोड़ रूपये, ग़दर 2 ने 43.08 करोड़ रूपये और जवान का टोटल कलेक्शन रहा 53.23 करोड़ रूपये. तो दूसरे दिन की कमाई के मामले में पठान सबसे आगे रही.
Tiger 3 vs Pathaan vs Gadar 2 vs Jawan Box Office Day 3
अब बात करेंगे इन चारों फिल्मों के तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में. बात करें टाइगर 3 के बारे में तो तीसरे दिन टाइगर 3 का कलेक्शन रहा 44.75 करोड़ रूपये. जबकि पठान ने तीसरे दिन 39.25 करोड़ रूपये कमाए थे. वहीँ ग़दर 2 ने तीसरे दिन 51.70 करोड़ रूपये और जवान का 3rd Day का कलेक्शन हुआ था 77.83 करोड़ रूपये. यानि कि तीसरे दिन की कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म जवान आगे रही.
Tiger 3 vs Pathaan vs Gadar 2 vs Jawan Box Office Day 4
चौथे दिन के कलेक्शन के बारे में बात करें तो टाइगर 3 ने 4th डे 21.25 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है. वहीँ दूसरी ओर बात करें पठान की तो चौथे दिन पठान ने 53.25 करोड़ रूपये, ग़दर 2 ने 38.70 करोड़ रूपये और जवान का टोटल कलेक्शन रहा 80.10 करोड़ रूपये. तो साफ़ जाहिर है कि चौथे दिन की कमाई के मामले में जवान सबसे आगे रही.
Read Also : दिवाली पर रिलीज़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में
Tiger 3 vs Pathaan vs Gadar 2 vs Jawan Box Office Day 5
अब बात करेंगे इन चारों फिल्मों के पांचवें दिन के कलेक्शन के बारे में. बात करें टाइगर 3 के बारे में तो पांचवें दिन टाइगर 3 का कलेक्शन रहा 18.50 करोड़ रूपये. जबकि पठान ने पांचवें दिन 60.75 करोड़ रूपये कमाए थे. वहीँ ग़दर 2 ने 5वें दिन 55.40 करोड़ रूपये और जवान का 5th Day का कलेक्शन हुआ था 32.92 करोड़ रूपये. यानि कि पांचवें दिन की कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म पठान आगे रही.
Tiger 3 vs Pathaan vs Gadar 2 vs Jawan Box Office Collection 5 Days
खैर, छठे दिन का कलेक्शन देखने से पहले इन चारो फिल्मों के पहले 5 दिनों के टोटल कलेक्शन के हिसाब से देखते हैं कि कौन सी फिल्म ने बाजी मारी? इन चारों फिल्मों में पहले 5 दिनों के कलेक्शन के हिसाब से जवान आगे है जिसने शुरुआती 5 दिनों में 319.08 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था. दूसरे नंबर पर है पठान जिसका 5 दिनों का टोटल कलेक्शन रहा 280.75 करोड़ रूपये.
वहीँ तीसरे नंबर पर है ग़दर 2 जिसने 5 दिनों में 228.98 करोड़ रूपये की कमाई कर ली थी. लेकिन इस हिसाब से देखा जाए तो टाइगर 3 सिर्फ जवान और पठान ही नहीं बल्कि ग़दर 2 से भी पीछे चल रही है. क्योंकि पहले 5 दिनों में टाइगर 3 का कुल कलेक्शन 188.25 करोड़ रूपये ही हो पाया है.
Tiger 3 vs Pathaan vs Gadar 2 vs Jawan Box Office Day 6
इन सब के अलावा अगर छठे दिन के कलेक्शन के बारे में बात करें तो ट्रेड जानकारों के मुताबिक टाइगर 3 अपने छठे दिन 15 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन कर सकती है. बाकी बात करें पठान की तो छठे दिन पठान ने 26.50 करोड़ रूपये, ग़दर 2 ने 32.37 करोड़ रूपये और जवान का टोटल कलेक्शन रहा 26.52 करोड़ रूपये. तो साफ़ जाहिर है कि छठे दिन की कमाई के मामले में सनी दिल की फिल्म ग़दर 2 आगे है.
Special Request:
वैसे आपके हिसाब से टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितनी कमाई करेगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें, धन्यवाद.