Tiger Shroff Baaghi 4 से करेंगे शानदार कमबैक, साउथ के डायरेक्टर ने संभाली कमान

Tiger Shroff Baaghi 4 to start shooting in November with Kannada filmmaker Harsha

Tiger Shroff Baaghi 4: बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ का कैरियर पिछले कई सालों से कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा है. इनकी पिछले चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. इन फिल्मों में बागी 3, हीरोपंती 2, गणपत और बड़े मियां छोटे मियां शामिल है. ये चारों ही फिल्में ऑडियंस को पसंद नहीं आई.

टाइगर श्रॉफ की आखिरी सफल फिल्म 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर थी. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही थी लेकिन 2019 के बाद से टाइगर श्रॉफ की फिल्में नहीं चल पाईं. वैसे टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्मों में एक फिल्म मिशन ईगल है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है

Varsham Movie Remake baaghi movie facts and remake

Tiger Shroff’s Baaghi Franchise Facts in Hindi, Sequel & Remake Detail | 1 Franchise 3 Movies All Remake

इसके अलावा टाइगर श्रॉफ, रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में कैमियो करते नजर आएंगे. इस फिल्म में इन्हें एसीपी सत्या के किरदार में देखा जाएगा. इन सब फिल्मों के अलावा टाइगर श्रॉफ के पास एक और फिल्म पाइप लाइन में है. जी हां हाल ही में मिली खबर के मुताबिक टाइगर श्रॉफ अपनी फ्रेंचाइजी बागी सीरीज की अगली कड़ी लेकर ऑडियंस के सामने आने को तैयार हैं.

इस महीने से होगी शूटिंग शुरू

फिल्म की स्क्रिप्ट और प्री प्रोडक्शन पर काम चल रहा है बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर से शुरू की जा सकती है. बाकी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी साजिद नाडियाडवाला की प्रोड्यूस करेंगे लेकिन इस बार डायरेक्टर के तौर पर कनाडा फिल्मों के पॉपुलर डायरेक्टर हर्षा इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे.

बागी 4 के बारे में और ज्यादा जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है लेकिन इतना बताया जा रहा है कि इस फिल्म में पिछली सभी फिल्मों से ज्यादा बड़े एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म को लेकर जल्द ही अनाउंसमेंट की जा सकती है.

kshanam movie remake baaghi 2 movie facts and remake

Baaghi 3 Movie Facts In Hindi: Tiger Shroff की फिल्म बागी 3 से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

गौरतलब है कि बागी फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2016 में आई फिल्म बागी के साथ हुई थी. इसके बाद इस सीरीज की दूसरी फिल्म बागी 2, 2018 में आई थी और तीसरी फिल्म बागी 3 साल 2020 में रिलीज की गई थी. बागी सीरीज की पहली दोनों फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी चली थी लेकिन बागी 3 ऑडियंस को ज्यादा जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई. अब देखना होगा कि बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है.

Special Request

दोस्तों, बागी 4 को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment