Ganapath Trailer Review in Hindi: दोस्तों, आने वाली 20 October को थिएटरों में एक या दो नहीं बल्कि 4 बड़ी फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बॉक्स ऑफिस क्लैश के अलावा आने वाले समय में और भी कई बड़ी फिल्में आपस में टकराने वाली हैं, जिन पर हम पहले भी एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो जरूर देखें.
खैर 20 अक्टूबर को होने वाले क्लैश की बात करें तो इनमे से एक फिल्म है गणपत जिसमे Tiger Shroff, Amitabh Bachchan और Kriti Sanon मेन रोल में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसे देखकर साफ़ कहा जा सकता है कि फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ Tamil, Telugu, Malayalam और Kannada लैंग्वेज में भी रिलीज़ किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था जिसे देखकर सभी चौंक गए थे. क्योंक किसी को अंदाजा नहीं था कि ये फिल्म इतने बड़े लेवल पर बनाई गई है.
Watch Ganapath Trailer
Tiger Shroff’s Ganapath Trailer Review in Hindi
कैसा है फिल्म Ganapath का ट्रेलर?
ऑडियंस की तरफ से गनपत के ट्रेलर को मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है. कुछ लोग इसे ब्लॉकबस्टर कह रहे हैं तो कुछ लोगों को ये अभी से ही फ्लॉप नजर आ रही है. वैसे देखा जाए तो फिल्म की स्टोरी में भी कुछ खास दम नहीं है क्योंकि कहीं ना कहीं फिल्म की स्टोरी पहले देखी या सुनी सी लगती है. फिल्म में एक ऐसी दुनिया है जहाँ अमीर और गरीब लोग अलग-अलग रहते हैं लेकिन अमीर हमेशा गरीबों को परेशान करते हैं.
इसी बीच एक ऐसा मसीहा आता है जो अमीरों के खिलाफ खड़ा होता है और गरीबों की मदद करता है. कुछ इसी तरह का प्लाट हम पिछली कई बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों में भी देख चुके हैं. इसके अलावा एक्शन के तौर पर टाइगर की तरफ से कुछ भी नया नहीं मिलने वाला है. अपनी पिछली फिल्मों की तरह ही टाइगर इसमें भी वही उछल कूद करते नजर आएंगे.
पानी की तरह बहाया है पैसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रूपये है. वैसे देखा जाए तो ट्रेलर देखने के बाद साफ़ लग रहा है कि इसके CGI – VFX पर मेकर्स ने खूब पैसा बहाया है. फिल्म में साल 2070 के करीब की दुनिया दिखाई गई है जहां टाइगर 2023 वाले ही एक्शन अंदाज में नजर आएंगे. खैर अब देखना ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी?
20 अक्टूबर को इन 3 फिल्मों के साथ होगी कड़ी टक्कर
गणपत फिल्म के साथ तमिल सुपरस्टार Vijay की मच अवेटेड फिल्म लियो भी रिलीज़ होगी. जिसका डायरेक्शन Lokesh Kanagaraj ने किया है. फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त भी नजर आएंगे. वैसे तो ये तमिल फिल्म है लेकिन इसे Hindi, Telugu, Malayalam और Kannada लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ किया जा रहा है. इसलिए गणपत और लियो के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
इन दोनों फिल्मों के साथ जो तीसरी फिल्म रिलीज़ हो रही है वो है यारियां 2 जिसमे Divya Khosla Kumar, Yash Dasgupta और Meezaan Jafri लीड रोल में नजर आएंगे.
इतना ही नहीं इसी दिन तेलुगु सुपरस्टार Ravi Teja की मच अवेटेड फिल्म Tiger Nageswara Rao भी रिलीज़ हो रही है जिसे तेलुगु लैंग्वेज के अलावा Hindi, Tamil, Malayalam और Kannada भाषाओँ में भी एक ही साथ रिलीज़ की जाएगी.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Ganapath Trailer देखा है तो बताइये ये ट्रेलर आपको कैसा लगा? वैसे आपके हिसाब से इन चारों फिल्मों में से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.