-: Film Ek Sequel Anek :-
Interesting Facts about Race Movie: दोस्तों, Film Ek Sequel Anek सेक्शन के अगले एपिसोड में आपका बहुत बहुत स्वागत है. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood फिल्म Race से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स और और इस फिल्म के सभी Sequels के बारे में डिटेल में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले फिल्म ‘Race’ के बारे में बात करते हैं.
Race (2008)
दोस्तों, Race फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे मोस्ट पॉपुलर फ्रेंचाजी में से एक है जिसमें अभी तक टोटल 3 फिल्में रिलीज़ हो चुकी है. वैसे इस सीरीज की शुरुआत साल 2008 में हुई थी जब इसका पहला पार्ट Race रिलीज़ हुआ था. हालांकि बाद में इसे तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में डब भी किया गया. इस फिल्म का डायरेक्शन Abbas–Mustan ने मिलकर किया था.
Race एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी जिसमे Saif Ali Khan, Anil Kapoor, Bipasha Basu, Akshaye Khanna, Katrina Kaif और Sameera Reddy जैसे कई स्टार्स नजर आये थे. अक्षय खन्ना और कटरीना कैफ फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आये थे.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस फिल्म का कुछ प्लाट साल 1998 में आई Hollywood फिल्म Goodbye Lover से इंस्पायर्ड था. बात करें फिल्म Race की तो इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इसे 6.7 / 10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई. इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक भी उस साल काफी पॉपुलर हुआ था.
बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो फिल्म का बजट था फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में इस फिल्म ने 103 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.
इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था. इन सब के अलावा रेस साल 2008 में रिलीज़ हुई गजनी, रब ने बना दी जोड़ी, सिंह इज किंग और जोधा अकबर के बाद पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. इतना ही नहीं फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड्स भी दिए गए थे जिनमे से अक्षय खन्ना को नेगेटिव किरदार के लिए भी कई अवॉर्ड मिले थे.
You can watch video also
Hate Story Movie’s All Sequel: हेट स्टोरी फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों के बारे में विस्तार से जानें
Interesting Facts about Race Movie in Hindi
रेस फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में बात करें तो शुरुआती स्टेज में मेकर्स ने हीरो और विलेन दोनों का रोल सैफ अली खान के सामने रखा था. उनके पास चॉइस थी कि वो कोई भी रोल चूज कर सकते हैं. लेकिन अगर वो विलेन का रोल चूज करते हैं तो हीरो वाले रोल के लिए अक्षय कुमार को लिया जायेगा. लेकिन सैफ अली खान ने हीरो वाला रोल लिया जिसके बाद अक्षय फिल्म से बाहर हो गए. इसके बाद मेकर्स ने विलेन वाले रोल के लिए फरदीन खान को साइन कर लिया.
उस दौरान फरदीन खान अपनी फिल्म हे बेबी की शूटिंग में बिजी थे जिसकी वजह से वो रेस के लिए डेट्स नहीं निकाल पाए. आखिरकार उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी. फरदीन खान के निकलने के बाद फिल्म के नेगेटिव रोल के लिए अभिषेक बच्चन से बात की गई लेकिन बाकी फिल्मों में बिजी होने की वजह से उनके साथ भी बात नहीं बन पाई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक विलेन वाले के रोल के लिए जॉन अब्राहम से भी बात की गई थी लेकिन जॉन उस टाइम पर नेगेटिव रोल नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. इन सब के अलावा बॉबी देओल और विवेक ओबेरॉय को भी फिल्म में नेगेटिव रोल का ऑफर किया गया था लेकिन इन दोनों ने ही इसे रिजेक्ट कर दिया. फाइनली फिल्म में अक्षय खन्ना ही विलेन बने.
फिल्म में अनिल कपूर ने इंस्पेक्टर Robert D’Costa वाला रोल प्ले किया था जिसके लिए मेकर्स ने सबसे पहले अजय देवगन से बात की थी उन्हें स्क्रिप्ट पसंद जरूर आई लेकिन अननोन रीज़न की वजह से वो ये फिल्म नहीं कर पाए. इन सब के अलावा कटरीना कैफ ने फिल्म में सोफिया का रोल प्ले किया था और उनकी वोईस, डबिंग आर्टिस्ट स्मिता मल्होत्रा ने डब की थी.
वैसे कटरीना से पहले सोफिया वाले रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा से बात की गई थी लेकिन नेगेटिव रोल की वजह से प्रियंका भी इस फिल्म से बाहर हो गईं. वहीं बिपाशा से पहले सोनिया वाला रोल, सुष्मिता सेन को ऑफर किया गया था लेकिन अननोन रीज़न की वजह से वो फिल्म से बाहर हो गईं.
साल 2005 में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा रेस नाम से एक फिल्म बनाने थे. ये फिल्म सा रे गा मा कंपनी के साथ मिलकर बन रही थी लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से ये फिल्म नहीं बन पाई. बाद में दूसरे प्रोड्यूसर के साथ अनुभव सिन्हा ने यही फिल्म ‘कैश’ टाइटल के साथ बनाई थी जोकि साल 2007 में रिलीज़ की गई.
दोस्तों, रेस फिल्म की पोपुलैरिटी ऑडियंस के बीच इतनी बढ़ती गई कि मेकर्स ने इसके 2 सीक्वल भी बनाए जबकि तीसरा सीक्वल पाइपलाइन में है. चलिए अब इन फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
Race Movie’s All Sequel – Complete Detail
Race 2 (2013)
सबसे पहले Race फिल्म का सीक्वल 2013 में बनाया गया था. ये फिल्म Race 2 टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस बार फिल्म में सैफ अली खान और अनिल कपूर के अलावा बाकी सभी स्टार्स को बदल दिया गया. रेस 2 में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलिन फर्नांडिस और अमीषा पटेल भी नजर आई थीं.
इस बार भी फिल्म का डायरेक्शन अब्बास-मस्तान ने ही किया था. इस फिल्म को भी तमिल और तेलुगु में डब किया जा चुका है. इस फिल्म को भी मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इसे 5.4/10 ठीक ठाक रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा ऑडियंस को भी फिल्म काफी पसंद आई.
फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म का कुल बजट था करीब 94 करोड़ रूपये जबकि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे करीब 102 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 173 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Semi-Hit डिक्लेअर किया गया था.
इन सब के अलावा रेस उस साल रिलीज़ हुई टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में भी शामिल हुई थी. वैसे मेकर्स ने इस फिल्म के प्रोमोशन के लिए फिल्म के साथ-साथ एक मोबाइल रेसिंग गेम भी रिलीज़ किया था.
Race 3 (2018)
Race फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों की पॉपुलैरिटी को देखते हुए टिप्स इंडस्ट्री ने रेस 3 नाम से इसका एक और सीक्वल बनाया. ये फिल्म साल 2018 में ईद के मौके पर रिलीज़ हुई थी. लेकिन ये फिल्म पिछली दोंनो फिल्मों से पूरी तरह अलग थी. इतना ही नहीं फिल्म की स्टार कास्ट में भी काफी बदलाव किये गए. रेस 2 में नजर आये अनिल कपूर और जैकलिन फर्नांडिस रेस 3 में नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में सलमान खान, बॉबी देओल, डेजी शाह और साकिब सलीम को भी देखा गया था.
इन सब के अलावा इस बार मेकर्स ने डायरेक्टर भी बदल दिया. अब्बास-मस्तान की जगह फिल्म का डायरेक्शन रेमो डिसूजा ने किया था. साथ ही टिप्स इंडस्ट्री के साथ-साथ फिल्म को सलमान खान ने भी प्रोड्यूस किया था.
हालांकि इस सीरीज की पिछली फिल्मों को देखते हुए इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन अफसोस ये फिल्म उन सभी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिले थे. इतना ही नहीं इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे घटिया फिल्मों में गिना जाता है. वैसे शुरुआत में फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच काफी जबरदस्त क्रेज था. इसलिए पहले वीकेंड में ही फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 103 करोड़ रूपये कमा लिए थे.
वैसे रेस 3 को 170 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था जबकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन हुआ था 166 करोड़ रूपये. साथ ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 295 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को एवरेज डिक्लेअर किया गया था. हालांकि रेस 3 साल 2018 में रिलीज़ हुई छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म जरूर बनी थी.
Race 4 (2026)
अब बात करते हैं Race सीरीज की चौथी फिल्म रेस 4 के बारे में. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेस फ्रेंचाइजी के मेकर्स ने इस सीरीज की चौथी फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि रेस 4 में सलमान खान को नहीं लिया गया है और फिल्म में सैफ अली खान की वापसी होगी. वैसे भी रेस 3 की ख़राब परफॉरमेंस के बाद से मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. इसी वजह से उन्होंने फिर से सैफ को जगह दी है.
इन सब के अलावा फिल्म में नेगेटिव वाले रोल के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से बात की गई है. साथ ही कई रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि रेस 4 की कहानी रेस 1 और रेस 2 का रिबूट वर्जन होगी जोकि पहली दोनों फिल्मों के साथ कनेक्टेड दिखाई जाएगी. इतना ही नहीं रेस 4 की कहानी वहीँ से स्टार्ट होगी जहाँ रेस 2 ख़त्म हुई थी. बताया जा रहा है फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी तरह से तैयार है.
खैर, अगर सब कुछ ठीक रहता है तो रेस 4 की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू हो सकती है. इसके अलावा फिल्म की बाकी स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट भी जल्दी ही की जा सकती है.
Special Request:
दोस्तों, Race सीरीज की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.