The Wild Robot Movie Review in Hindi: हॉलीवुड की मच अवेटेड एनिमेटेड फिल्म द वाइल्ड रोबोट आज इंडिया के सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का ऑडियोज बेसब्री से इंतजार कर रह रही लेकिन क्या फिल्म उतनी ही अच्छी है जितना कि इससे ऑडियंस को उम्मीद थी. आइये द वाइल्ड रोबोट फिल्म के बारे में डिटेल में बात करते हैं और देखते हैं कि आखिर कैसी है ‘द वाइल्ड रोबोट’?
द वाइल्ड रोबोट की कहानी – The Wild Robot Movie Storyline in Hindi
फिल्म द वाइल्ड रोबोट के बारे में बात करें तो यह फिल्म एक एडवेंचर साइंस फिक्शन फिल्म है जोकि 2016 में आये पीटर ब्राउन के नावेल द वाइल्ड रोबोट की कहानी पर ही आधारित है. इस फिल्म की लेंथ लगभग 1 घंटा 42 मिनट है. फिल्म द वाइल्ड रोबोट का डायरेक्शन क्रिस सेंडर्स ने किया है जो इससे पहले थे क्रूड्स और डिज्नी इंफिनिटी जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुके हैं.
हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म द वाइल्ड रोबोट की कहानी के बारे में बात करें तो इस फिल्म की कहानी एक ‘रोज’ नाम के इंटेलिजेंट रोबोट की लाइफ पर बेस्ट है जिसे उसकी कंपनी डिसअसेंबल करने वाली है क्योंकि वह पुराना हो चुका है और उके किसी काम का नहीं है. लेकिन यहां पर एक ट्विस्ट आता है जिसमें पता चलता है की रोज की शिप एक जंगल में क्रैश हो जाती है जिसके बाद वह जंगल में फस जाता है.
जंगल में क्रैश होने की वजह से वहां पर काफी नुकसान होता है जिसमें चिड़िया के काफी सारे अंडे फूट जाते हैं लेकिन एक अंडा बच जाता है जिसमें से ब्राइटबिल निकलता है जो की एक चिड़िया का बच्चा होता है.
11 ऑस्कर अवार्ड, 4 दर्जन कलाकार, OTT पर यहां देख सकते हैं हॉलीवुड की ये पॉपुलर फिल्म
With so much excitement for #thewildrobot movie by @Dreamworks it seems like a good time to announce my next picture book THE WILD ROBOT ON THE ISLAND which depicts Roz’s island life in big colorful illustrations. It pubs in June but u can pre-order here: https://t.co/5LwRiIu3Uj pic.twitter.com/KBOrbWyqnp
— peter brown! (@itspeterbrown) September 23, 2024
चिड़िया का बच्चा बाहर आते के साथ ही रोज को सबसे पहले देखा है और उसे ऐसा लगता है कि वही उसका पिता है और फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है और रोज और चिड़िया का बच्चा दोनों आपस में मिलजुल कर रहते हैं. रोज, ब्राइटबिल की देखरेख करता है और धीरे-धीरे ब्राइटबिल बड़ा हो जाता है लेकिन ब्राइटबिल को उड़ना नहीं आता जिसकी वजह से वह रोज़ से काफी गुस्सा होता है.
इन सब बातों के बारे में जानकर रोज और एक गिलहरी दोनों मिलकर ब्राइटबिल को उड़ना सीखने में लग जाते हैं. इसी दौरान कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है जब पता चलता है कि रोज को लेने के लिए कंपनी वाले एक नया रोबोट भेजते हैं.
क्योंकि रोज को जंगल से लगाव हो जाता है. इसलिए वह कंपनी वालों के साथ जाना नहीं चाहता. अब रोज़ क्या करेगा? क्योंकि एक तरफ तो उसे जाना है और दूसरी तरफ उसे जंगल वालों से प्यार हो जाता है. क्या रोज वापस आएगा? इन सब के बारे में जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
The Wild Robot Movie Review in Hindi
‘THE WILD ROBOT’ had a $78M budget.
In comparison, ‘Inside Out 2’ ($200M), ‘Despicable Me 4’ ($100M), ‘Kung Fu Panda 4’ ($85M). pic.twitter.com/AMkjrPZksm
— The Hollywood Handle (@HollywoodHandle) September 27, 2024
Shah Rukh Khan King Update: किंग में शाहरुख बनेंगे डॉन, किरदार जानकर होश उड़ जायेंगे
The Wild Robot Movie Plus Points
इस फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म के प्लस पॉइंट्स है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमाटोग्राफी. दोनों ही कमाल हैं और जिसकी वजह से कोई भी सीन बोर महसूस नहीं होता. एडिटिंग की बात की जाए तो एडिटिंग काफी अच्छी है लेकिन फिल्म थोड़ी लंबी है. क्योंकि एनीमेशन फिल्मों की लंबाई काफी कम होती है. इसलिए कहीं-कहीं पर ये आपको थोड़ा बोर कर सकती है.
इन सब के अलावा 3D वर्जन में फिल्म आपको काफी पसंद आएगी. फिल्म का CGI और वीएफएक्स काफी कमाल है.
The Wild Robot Movie Minus Points
अब इसके माइनस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का माइनस पॉइंट है सिर्फ और सिर्फ इसका एनिमेटेड होना. क्योंकि यह फिल्म सिर्फ और सिर्फ एक लिमिटेड ऑडियंस के लिए ही बनाई गई है. इसलिए जिन लोगों को सिर्फ एनीमेशन देखना पसंद है उन लोगों को ही यह फिल्म पसंद आएगी. अगर फिल्म में एनिमेटेड कैरेक्टर के साथ-साथ रियल करैक्टर भी होते तो फिल्म ज्यादा बेहतरीन हो सकती थी.
बाकी फाइनल वर्डिक्ट यही है कि यह फिल्म पूरे परिवार के देखने लायक जरूर है और खासकर बच्चों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी. थियेटर जाने की सोच रहे हैं तो आप यह सब ध्यान में रखकर ही जाएँ. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से द वाइल्ड रोबोट को मिलते हैं 3 / 5 स्टार. अगर आप इसे आगे जैसी फिल्मों के शौकीन है तो दो विले रोबोट आपको पसंद आ सकती है.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म द वाइल्ड रोबोट देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.
Thinker Pedia Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated