Top 10 Bollywood Actors of 2022: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले टॉप 10 बॉलीवुड सितारे

2022 में बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले बॉलीवुड के टॉप 10 अभिनेता

Top 10 Bollywood Actors of 2022: आज की इस पोस्ट में हम 2022 के उन टॉप 10 बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनकी फिल्मों ने उस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की. ये लिस्ट हमने साल 2022 में रिलीज़ हुई इन सभी लीड स्टार्स की फिल्मों के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से बनाई है. वैसे साल 2023 के टॉप 10 बॉलीवुड स्टार्स के बारे में भी हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं, एक बार जरूर चेकआउट करें. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.

You can watch video also

Top 10 Bollywood Actors of 2022

Amitabh Bachchan

लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. 2022 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के हिसाब से 10वें नंबर पर रहे Amitabh Bachchan. इस साल बिग बी की 3 ऐसी फिल्में रिलीज़ हुईं जिनमे इन्हें मेन रोल में देखा गया. इनमे से एक फिल्म थी Jhund जिसने वर्ल्डवाइड 30 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. दूसरी फिल्म थी Goodbye. इस का वर्ल्डवाइड बिज़नेस हुआ था 10 करोड़ रूपये. इसके अलावा तीसरी फिल्म थी Uunchai जिसने वर्ल्डवाइड कमाए थे 49 करोड़ रूपये. इस हिसाब से बिग बी की इन तीनों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 89 करोड़ रूपये. इसी के साथ बिग बी इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं.

John Abraham

2022 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में 9वें नंबर पर रहे John Abraham. इस साल जॉन को 2 फिल्मों में देखा गया था. एक थी Attack: Part 1. इस फिल्म ने दुनियाभर में कुल 22 करोड़ रूपये का कारोबार किया था और दूसरी फिल्म थी Ek Villain Returns जिसने वर्ल्डवाइड 69 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. जॉन की इन दोनों फिल्मों का टोटल बिज़नेस बनता है 91 करोड़ रूपये और जॉन इस लिस्ट में 9th पोजीशन पर हैं.

Mirchi Movie Remake john abraham in mirchi movie remake-min

Top 10 Bollywood Actors of 2023: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले टॉप 10 बॉलीवुड सितारे

Aamir Khan

लिस्ट में अगला नंबर है Aamir Khan का. 2022 में आमिर की सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज़ हुई थी और वो थी Laal Singh Chaddha.फिल्म ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसी के साथ ही आमिर इस लिस्ट में 8वीं पोजीशन पर बने हुए हैं.

Top 10 Bollywood Biggest Flops of All Time laal singh chaddha
Image Source: instagram

Hrithik Roshsan

7th पोजीशन पर हैं Hrithik Roshsan. 2022 में ऋतिक रोशन को सिर्फ एक ही फिल्म में देखा गया था. ये फिल्म थी Vikram Vedha. ये फिल्म भी ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 135 करोड़ रूपये का कारोबार किया. इस हिसाब से ऋतिक 7वें नंबर पर बने हुए हैं.

Top 10 South Indian Actors of 2023: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले टॉप 10 साउथ इंडियन सितारे

Varun Dhawan

Top 10 Bollywood Actors of 2022 की लिस्ट में अगला नाम है Varun Dhawan का. उस साल वरुण धवन की 2 फ़िल्में आई थीं. इनमे से एक फिल्म थी Jugjugg Jeeyo जिसमे इनके साथ Anil Kapoor भी नजर आये थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस कामयाब रही और वर्ल्डवाइड 136 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया. वरुण की दूसरी फिल्म थी Bhediya. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही जिसका वर्ल्डवाइड बिज़नेस 90 करोड़ रूपये हुआ था. अगर इन दोनों फिल्मों का बिज़नेस टोटल करें तो वो 226 करोड़ रूपये होता है. इस हिसाब से वरुण इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.

Kartik Aaryan

अब बात करेंगे Kartik Aaryan के बारे में. 2022 में कार्तिक की वैसे तो 2 फिल्में रिलीज़ हुई थीं लेकिन थियेटर रिलीज़ सिर्फ एक ही फिल्म थी. इनमे से एक फिल्म थी Freddy जोकि Disney+Hotstar पर आई थी. दूसरी फिल्म थी Bhool Bhulaiyaa 2. इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 267 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इसी के साथ कार्तिक इस लिस्ट में पांचवीं पोजीशन पर हैं.

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time kartik aaryan bhool bhulaiyaa 2

Top 10 Bollywood Movies Remade In South India

Akshay Kumar

लिस्ट में चौथी पोजीशन पर हैं Akshay Kumar. 2022 में Akshay की 5 फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. इनमे से एक फिल्म थी Cuttputlli जोकि थियेटरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar पर रिलीज़ की गई थी. इसके अलावा इनकी थियेटर रिलीज़ 4 फिल्मों की बात करें तो इनमे से एक फिल्म थी Bachchan Pandey. ऑडियंस को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने टोटल 73 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

Top 10 Bollywood Biggest Flops of All Time samrat prithviraj
Image Source: news18

इसके अलावा दूसरी फिल्म थी Samrat Prithviraj. इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया. वैसे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 90 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. तीसरी फिल्म थी Raksha Bandhan जिसने वर्ल्डवाइड कमाए थे 62 करोड़ रूपये. इसके अलावा चौथी फिल्म थी Ram Setu ये फिल्म भी ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 93 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.

अक्षय की इन चारों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 318 करोड़ रूपये और इसके साथ ही अक्षय 2022 की टॉप 10 बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

Anupam Kher

अब बात करेंगे Anupam Kher साहब के बारे में. 2022 में इन्हें हमने दो फिल्मों में देखा था. इनमे से एक फिल्म थी The Kashmir Files जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 341 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इसके अलावा दूसरी फिल्म रिलीज़ हुई थी Uunchai. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 49 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. अनुपम खेर की इन दोनों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 390 करोड़ रूपये और इसी के साथ ये इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं.

bollywood low-budget movies

Top 10 Worst Bollywood Remakes of South Indian Movies

Ajay Devgn

लिस्ट में अगला नाम है Ajay Devgn का जिनकी साल 2022 में टोटल 3 फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. इन फिल्मों में एक फिल्म थी Runway 34. इस फिल्म का डायरेक्शन खुद अजय देवगन ने ही किया था. हालांकि ऑडियंस की तरफ से फिल्म को कुछ खास अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ रूपये कारोबार किया था. इसके अलावा 2022 में ही अजय देवगन को फिल्म Thank God में भी देखा गया. ये फिल्म भी ऑडियंस को पसंद नहीं आई. वैसे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 50 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.

Interesting Facts about Drishyam 2 Movie and Its All Remake ajay devgn hindi

अजय देवगन स्टारिंग Drishyam 2 भी 2022 में ही आई थी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. फिल्म ने दुनियाभर में 345 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया. 449 करोड़ रूपये के टोटल बिज़नेस के साथ अजय देवगन इस लिस्ट में सेकंड पोजीशन पर हैं.

Ranbir Kapoor

दोस्तों, 2022 में बॉक्स ऑफिस के असली किंग रहे Ranbir Kapoor. क्योंकि इस साल इनकी 2 फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बाकि स्टार्स की फिल्मों से ज्यादा रहा. बात करें 2022 में रिलीज़ हुई इनकी पहली फिल्म की तो वो थी Shamshera जिसे यशराज बैनर के अंडर बनाया गया था. ये फिल्म ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई. वैसे फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ रूपये का कारोबार किया. इसके अलावा दूसरी फिल्म थी Brahmastra. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमे रणबीर लीड रोल में थे.

Top 10 Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies of All Time brahmastra

ब्रहाम्स्त्र फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस लगभग 431 करोड़ रूपये हुआ था. इसके साथ ही रणबीर की इन दोनों फिल्मों का टोटल बिज़नेस 495 करोड़ रूपये बनता है और रणबीर इस लिस्ट में नंबर 1 की पोजीशन पर बने हुए हैं.

Special Request:

दोस्तों, Top 10 Bollywood Actors of 2022 की लिस्ट में से आपका फेवरेट स्टार कौन सा है और उसकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment