EP02: ये 10 Bollywood फिल्में रिलीज़ होती तो तहलका मचा देतीं
Bollywood Unreleased Movies Part 2: दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम Bollywood की उन 10 फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो कुछ रीज़न की वजह से रिलीज़ नहीं हो पाईं. इनमे से कुछ फिल्मे ऐसी हैं जिनकी काफी शूटिंग कम्पलीट भी हो गई जबकि कुछ फिल्में स्टार्ट होने से पहले ही बंद हो गईं.
ये Bollywood Unreleased Movies का दूसरा पार्ट है. अगर आपने पहला पार्ट अभी तक नहीं देखा है तो आप देख सकते हैं.
Bollywood Unreleased Movies Part 2 (Top 10 List)
1. Indian (1997)
दोस्तों, 2001 में Sunny Deol की फिल्म Indian रिलीज़ हुई थी जो ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. लेकिन आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर Pahlaj Nihalani साल 1997 में Sunny Deol और Aishwarya Rai को लेकर फिल्म Indian बना रहे थे.
इस फिल्म में सनी देओल डबल रोल में नजर आने वाले थे जिनमे से एक रोल में वो टेररिस्ट नजर आते जबकि दूसरे रोल में एक आर्मी ऑफिसर नजर आने वाले थे. मेकर्स ने फिल्म पर करीब 4.5 करोड़ रुपये खर्च भी कर दिए थे लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से ये फिल्म कम्पलीट नहीं हो पाई और फिर हमेशा के लिए बंद हो गई.
You can watch video also about Bollywood Unreleased Movies Part 2
2. Aankhen 2 (2021)
दोस्तों, साल 2002 में रिलीज़ हुई फिल्म Aankhen आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में Amitabh Bachchan, Akshay Kumar, Arjun Rampal और Paresh Rawal जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी.
इस फिल्म की रिलीज़ के तुरन्त बाद ही मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर अनाउंसमेंट कर दी गई थी. लेकिन अभी तक ये मुमकिन नहीं हो पाया है. हालांकि अभी तक कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि आखें फिल्म के सीक्वल में Amitabh Bachchan के साथ Saif Ali Khan नजर आएंगे.
जबकि कई रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि आँखें 2 में Big B के अलावा Sidharth Malhotra, Akshaye Khanna और Sunil Grover नजर आ सकते हैं. लेकिन इन सब को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है और लग रहा है ये फिल्म भी ठन्डे बस्ते में चली गई है.
Read Also : Top 10 Bollywood Unreleased Movies: 10 Bollywood Movies That Were Shelved or Never Were Released
3. Captain Nawab (2017)
2016 में Emraan Hashmi ने अपने होम प्रोडक्शन Emraan Hashmi Films Pvt. Ltd. के अंडर फिल्म Captain Nawab की अनाउंसमेंट की थी जो साल 2017 में रिलीज़ होने वाली थी. इमरान ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज़ किया था. ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म थी जिसमे इमरान डबल एजेंट के रोल में नजर आने वाले थे.
ये प्रोजेक्ट काफी बड़ा था जिसके लिए इमरान हाश्मी को इन्वेस्टर्स नहीं मिल पा रहे थे. इसके अलावा उन्हें फिल्म के लिए इंडियन आर्मी की तरफ से भी NOC नहीं मिल पा रही थी. इन सब मामलों के चलते ये फिल्म कभी नहीं बन पाई और हमेशा के लिए बंद हो गई.
4. Taalismaan (2009)
Munna Bhai Series, 3 Idiots और PK जैसी कई बड़ी फिल्में प्रोड्यूस करने वाले बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर Vidhu Vinod Chopra साल 2009 में Taalismaan नाम से एक फिल्म बना रहे थे. इस फिल्म में लीड रोल में Amitbh Bachchan को लिया गया था.
इस फिल्म की कहानी फेमस टीवी शो Chandrakanta से इंस्पायर्ड थी. मेकर्स ने Taalismaan फिल्म को लेकर एक छोटा सा टीज़र भी रिलीज़ किया था जो ऑडियंस को काफी पसंद आया था. फिल्म में अमिताभ के अलावा 2 और लीड कास्ट नजर आने वाली थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बाहुबली लेवल की फिल्म होने वाली थी लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से ये फिल्म नहीं बन पाई और बाद में ये प्रोजेक्ट हमेशा के लिए बंद हो गया.
5. Sarfarosh (1979)
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर Manmohan Desai और Amitabh Bachchan ने मिलकर कई बड़ी Blockbuster बनाई थीं. इनमे Parvarish, Amar Akbar Anthony, Suhaag, Naseeb, Cooile और Mard जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इन सब के अलावा साल 1979 में मनमोहन देसाई, अमिताभ बच्चन को लेकर Sarfarosh नाम से एक और फिल्म बनाने वाले थे.
इस फिल्म में Big B के अलावा Parveen Babi, Rishi Kapoor, Kader Khan और Shakti Kapoor भी नजर आने वाले थे. लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से ये फिल्म नही बन पाई और हमेशा के लिए बंद हो गई.
Read Also : टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में जो थियेटर में रहीं फ्लॉप लेकिन टीवी पर रहीं हिट
6. Deodhar Gandhi (1998)
साल 1998 में Sunny Deol की Action-Drama फिल्म Deodhar Gandhi बन रही थी जिसे Guudu Dhanoa डायरेक्ट कर रहे थे. इस फिल्म को सनी देओल खुद प्रोड्यूस कर रहे थे जिसमे इनके साथ Priyanka Chopra नजर आने वाली थीं. लेकिन फाइनेंसियल रीज़न की वजह से ये फिल्म नहीं बन पाई.
कुछ टाइम बाद इस फिल्म का कांसेप्ट लेकर Guddu Dhanoa ने खुद ही एक फिल्म प्रोड्यूस करने का फैसला लिया. इस फिल्म में भी उन्होंने Sunny Deol और Priyanka Chopra को ही लिया था. ये फिल्म Big Brother नाम से साल 2007 में रिलीज़ की गई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई थी.
7. 3 Dev (2018)
2018 में बॉलीवुड फिल्म 3 Dev रिलीज़ होने वाली थी. इस फिल्म में Karan Singh Grover as Lord Vishnu, Kunaal Roy Kapur as Shiva और Ravi Dubey ब्रह्मा के रोल में नजर आने वाले थे.
इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका था लेकिन तभी मेकर्स की मुसीबतें बढ़ गईं क्योंकि Dharam Rakshak Mahamanch का मानना था कि फिल्म के पोस्टर्स हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं. साथ ही इन्हें फिल्म की टैगलाइन Undercover Bhagwan पर भी आपत्ति थी.
इसी वजह से Dharam Rakshak Mahamanch के प्रेसिडेंट Ramesh Joshi की तरफ से मेकर्स पर केस दर्ज कराया गया. उन दिनों ये मामला काफी आगे बढ़ गया था जिसके चलते ये फिल्म कभी रिलीज़ ही नहीं हो पाई और ठन्डे बस्ते में चली गई.
8. Let’s Catch Veerappan (2004)
साल 2004 में बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर Ram Gopal Varma कुख्यात डाकू Veerappan पर एक Black-Comedy फिल्म बनाने वाले थे. इस फिल्म में Vijay Raaz, Rajpal Yadav, Aditya Srivastava और Prakash Raj जैसे कई एक्टर्स नजर आने वाले थे.
फिल्म में 3 ऐसे लोगों की कहानी दिखाई जाने वाली थी जो इनाम पाने के चक्कर में पुलिस वालों को वीरप्पन का पता बताते हैं लेकिन इस सब में 43 पुलिस वालों की मौत हो जाती है. इस फिल्म की शूटिंग का पहला ही दिन था कि खबर आई कि पुलिस ने Veerappan को मार दिया है.
ये न्यूज़ आने के बाद राम गोपाल वर्मा ने ये फिल्म बनाने का प्लान कैंसिल कर दिया और ये फिल्म भी हमेशा के लिए बंद हो गई. हालांकि राम गोपाल वर्मा ने साल 2016 में Kannada लैंग्वेज में Killing Veerappan नाम से एक फिल्म जरूर बनाई थी. इसके बाद इसी साल राम गोपाल वर्मा ने हिंदी लैंग्वेज में Veerappan नाम से इस फिल्म का रीमेक भी बनाया था.
9. Paanch (2001)
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म Black Friday से बतौर डायरेक्टर फिल्मों में डेब्यू किया था. हालांकि इससे पहले ये फिल्मों में राइटिंग का काम करते आ रहे थे.
आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि अनुराग कश्यप सबसे पहले साल 2001 में फिल्म Paanch से बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में कदम रखने वाले थे. फिल्म बनकर कम्पलीट भी हो गई थी लेकिन फिल्म में ज्यादा वायलेंस और ड्रग्स दिखाने की वजह से सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के काफी सारे सीन्स काट दिए थे.
फाइनल कट के बाद जब फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई तो मेकर्स को फिल्म में काफी कुछ चीजों की कमी लगी जिसके बाद उन्होंने फिल्म रिलीज़ ना करने का फैसला लिया. इसके बाद थियेटरों के अलावा ये फिल्म डीवीडी पर भी अवेलेबल नहीं की गई थी.
Read Also : Top 10 Bollywood Low-Budget Movies That Became Superhit | Bollywood Most Profitable Films Ever
10. Tadka (2017)
2017 में बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के जाने माने एक्टर Prakash Raj फिल्म Tadka से बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे. ये एक Romantic-Comedy फिल्म थी जो साल 2011 में रिलीज़ हुई Malayalam Blockbuster फिल्म Salt N’ Pepper की ऑफिसियल रीमेक थी.
फिल्म में लीड रोल में Nana Patekar, Shriya Saran, Ali Fazal और Taapsee Pannu नजर आने वाले थे. फिल्म की शूटिंग लगभग कम्पलीट हो गई थी और ये फिल्म 2017 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन तभी प्रकाश राज लीगल ट्रबल में फंस गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की स्टारकास्ट और क्रू मेंबर्स को पेमेंट ना मिलने की वजह से लोगों ने मेकर्स पर केस कर दिया. इसके बाद ये फिल्म कभी रिलीज़ ही नहीं हो पाई.
Special Request:
दोस्तों, Bollywood Unreleased Movies Part 2 की लिस्ट में आपके हिसाब से कौन-कौन सी फ़िल्में जरूर रिलीज़ होनी चाहिए? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.