Jailer Movie Review in Hindi: बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का तहलका, Gadar 2 और OMG 2 के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है जेलर

Jailer Movie Review in Hindi: ताबड़तोड़ एक्शन का डबल डोज है जेलर, Gadar 2 और OMG 2 को देगी कड़ी टक्कर

Jailer Movie Review in Hindi: जैसा कि हमने अपनी पिछली कई पोस्ट में बताया है कि इस साल अगस्त महीने में कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. इस पर हम पहले भी एक डेडिकेटेड आर्टिकल लिख चुके हैं. इन्ही में से एक फिल्म Jailer है जो आज सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिल रहा है. अब देखना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है?

Jailer Movie Star Cast

जेलर मूवी की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार Rajinikanth लीड रोल में हैं जबकि इनके अलावा फिल्म में Ramya Krishnan, Mohanlal, Jackie Shroff, Shiva Rajkumar, Tamannah और Yogi Babu जैसे कई सितारे नजर आये हैं.

ये फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु, कनाड़ा और हिंदी में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई है. इस फिल्म का डायरेक्शन किया है नेल्सन ने जो इससे पहले सिवाकार्तिकेयन के साथ डॉक्टर और विजय के साथ बीस्ट भी बना चुके हैं.

Read Also : Top 10 Bollywood Unreleased Movies: 10 Bollywood Movies That Were Shelved or Never Were Released

Jailer Movie Storyline

फिल्म में रजनीकांत ने एक सख्त जेलर मुथुवेल का रोल प्ले किया है. मुथुवेल के अंदर 2 अलग-अलग पर्सनालिटी हैं जिनमे से एक सभी को मालूम होती है लेकिन दूसरी बहुत खतरनाक है जिसके बारे में उसके घरवालों को भी नहीं पता होता. फिल्म में कहानी है उस आदमी की घरवालों के सामने भीगी बिल्ली होता है लेकिन गुंडों के सामने बब्बर शेर बन जाता है.

मुथुवेल की जेल में एक खतरनाक गिरोह बंद है जिसे छुड़ाने के लिए साजिश रची जाती है. जेलर जो अंदर से कौंफनाक है उसकी मौजूदगी में क्या ये गिरोह जेल से भागने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं? यही सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

Star Cast की परफॉरमेंस

रजनीकांत हमेशा की तरह मास अवतार में नजर आये हैं. जिनकी एक्टिंग पर सवाल करना या उन्हें जज करना बेवकूफी होगी. लेकिन स्क्रिप्ट की डिमांड पर उन्होंने फिल्म में उन्होंने फिल्म में दो अलग-अलग पर्सनालिटी के साथ काम किया है और दोनों में वो बेहतर नजर आये हैं. इनके अलावा फिल्म में ऐसे कई डायलॉग्स हैं जिन्हें सुनकररौंगटे खड़े हो जाते हैं.रजनी के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ ने भी उम्दा काम किया है. साथ ही फिल्म में राम्या कृष्णन ने जेलर की पत्नी की भूमिका निभाई है जो अपने किरदार में एकदम परफेक्ट है. इनके अलावा बाकी किरदार भी अपने आप में एकदम फिट नजर आते हैं. फिर चाहें वो टेलेंटेड शिव राजकुमार हों या फिर योगी बाबू, सभी ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है.

Read Also : टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में जो थियेटर में रहीं फ्लॉप लेकिन टीवी पर रहीं हिट

Jailer Movie Plus Point

फिल्म का सबसे पहला प्लस पॉइंट है रजनीकांत. रजनी सर की फैन फॉलोइंग इंडिया के अलावा विदेशों में भी इतनी ज्यादा है कि कोई भी फिल्म अपना बजट निकालने में भी आसानी से कामयाब हो जाती है. साथ ही उनकी एक्टिंग के तो क्या कहने. इनके अलावा फिल्म में दिखाया गया दमदार एक्शन और शानदार डायलॉग आपको आखिर तक बांधकर रखेंगे.

Jailer Movie Negative Point

बेशक फिल्म में दमदार एक्शन सीक्वेंस और स्टारकास्ट की शानदार परफॉरमेंस दिखाई गई है लेकिन फिर भी फिल्म का सेकंड हाफ थोड़ा कमजोर नजर आता है. हालांकि फर्स्ट हाफ में किरदारों को जोड़ते हुए पता ही नहीं चलता कि कब इंटरवल हो गया लेकिन सेकंड हाफ धीरे-धीरे आगे बढ़ता है. लेकिन जैसे ही फिल्म में एक्शन सीक्वेंस शुरू होते हैं फिल्म फिर से अपनी रफ़्तार पकड़ लेती है.

फिल्म का म्यूजिक कुछ खास नहीं

फिल्म का म्यूजिक दिया है अनिरुद्ध ने, वैसे तो अनिरुद्ध का म्यूजिक हमेशा ही यूनिक होता है लेकिन फिल्म में म्यूजिक को खास अहमियत नहीं दी गई है. क्योंकि फिल्म का मेन पॉइंट है इसका एक्शन और स्टोरीलाइन जिस पर डायरेक्टर ने बखूबी काम किया है. हालांकि फिल्म में तमन्ना का एक आईटम सोंग रखा गया है जो आपको थोड़ा पसंद आ सकता है.

Gadar 2 और OMG 2 के लिए हो सकती हैं मुश्किलें खड़ी

जिस तरह से जेलर फिल्म को रिव्यू और रेटिंग मिल रही है, उस हिसाब से साफ़ जाहिर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक टिकने वाली है. क्योंकि क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस की तरफ से भी सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है.

देखा जाये तो फिल्म को सही जगह से मोस्टली पॉजिटिव रिव्यू ही मिले हैं. ऐसे में कल यानि कि 11 August 2023 में रिलीज़ होने वाली Gadar 2 और OMG 2 के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. अब देखना ये होगा कि इस वीकेंड जेलर, गदर 2 और OMG 2 में से किसे देखना पसंद करती है?

Jailer Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से जेलर फिल्म को मिलते हैं 3.5/5 स्टार. आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Jailer देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment