Shah Rukh Khan Remake Movies: हॉलीवुड और बॉलीवुड की रीमेक हैं शाहरुख खान की ये 10 पॉपुलर फिल्में

Shah Rukh Khan Remake Movies: दोस्तों, Shahrukh Khan इस साल दो पड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुई जिनमे से एक पठान और दूसरी जवान. ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस बड़ी ब्लॉकबस्टर रही. इनके अलावा इनकी आने वाली फिल्म Dunki भी है जिससे ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं. वैसे क्या आप जानते हैं कि शाहरुख़ ने अपने करियर में कई ऐसी फ़िल्में की हैं जिनका कंटेंट ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म बॉलीवुड या फिर दूसरी फिल्म इंडस्ट्री से कॉपी की गई थीं.

आज की इस पोस्ट में हम शाहरुख खान की उन्ही Top 10 Popular Movies के बारे में बात करने वाले हैं जो वास्तव में हॉलीवुड या फिर बॉलीवुड फिल्मों की रीमेक हैं. मुझे उम्मीद है कि इनके बारे में आप में से काफी कम लोग ही जानते होंगे.

You can watch video also about Shah Rukh Khan Remake Movies

Top 10 Shah Rukh Khan Remake Movies

1. Chamatkar (1992)

दोस्तों, साल 1992 में फिल्म Chamatkar रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Shahrukh Khan के अलावा Urmila Matondkar और Naseeruddin Shah नजर आये थे. ये फिल्म बच्चों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी. लेकिन थियेटरों में ज्यादा ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Average रही थी. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म की स्टोरी साल 1968 में रिलीज़ हुई American-Comedy फिल्म Blackbeard’s Ghost से इंस्पायर्ड थी.

2. Baazigar (1993)

दोस्तों, साल 1993 में Action-Thriller फिल्म Baazigar रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Abbas-Mustan ने ही किया था. इस फिल्म में Shahrukh Khan और Kajol लीड रोल में नजर आये थे जबकि Shilpa Shetty को सपोर्टिंग रोल में देखा गया था. बल्कि ये शिल्पा शेट्टी के करियर की पहली फिल्म थी.

baazigar movie facts and remake-min

फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी. साथ ही Filmfare की तरफ से शाहरुख़ खान को Best Actor के अलावा कई अवॉर्ड भी दिए गए थे. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि बाज़ीगर फिल्म की स्टोरी साल 1991 में रिलीज़ हुई American Thriller फिल्म A Kiss Before Dying से काफी इंस्पायर्ड थी.

3. Yes Boss (1997)

1997 में Shahrukh Khan, Juhi Chawla और Aditya Pancholi स्टारर Yes Boss रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई. खासकर फिल्म के गाने उस साल काफी पॉपुलर हुए थे. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था. इस फिल्म का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि इस फिल्म की कहानी साल 1993 में रिलीज़ हुई American Romantic-Comedy फिल्म For Love Or Money पर बेस्ड थी.

4. Baadshah (1999)

Abbas-Mustan के डायरेक्शन में बनी Baadshah साल 1999 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Shahrukh Khan के अलावा Twinkle Khanna को बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को जुटाने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई और बॉक्स ऑफिस पर Average रही थी. 

shah rukh khan remake movies

आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म का प्लाट साल 1995 में रिलीज़ हुई Hollywood फिल्म Nick of Time से इंस्पायर्ड था. इतना ही बादशाह फिल्म के कुछ सीन्स साल 1998 में रिलीज़ हुई Jackie Chan स्टारर Rush Hour से कॉपी किये गए थे.

5. Mohabbatein (2000)

दोस्तों, Yashraj Banner के अंडर बनी फिल्म मोहब्बतें साल 2000 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Shahrukh Khan के अलावा Amitabh Bachchan और Aishwarya Rai भी नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन Adiya Chopra ने किया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2000 की Highest Grossing बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. लेकिन आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म का प्लाट साल 1989 में रिलीज़ हुई Hollywood फिल्म Dead Poets Society से काफी इंस्पायर्ड था.

6. Josh (2000)

दोस्तों, 2000 में ही मोहब्बतें के अलावा शाहरुख़ खान की फिल्म Josh भी रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म में शाहरुख़ के अलावा Aishwarya Rai, Chandrachur Singh और Sharad Kapoor भी नजर आये थे. ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया. इसके बावजूद ये फिल्म साल 2000 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

josh movie facts and remake-min

हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Average डिक्लेअर किया गया था. इस फिल्म का प्लाट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि फिल्म का प्लाट और कुछ सीन्स 1961 में रिलीज़ हुई अमेरिकन फिल्म West Side Story पर बेस्ड थे.

7. Shakti: The Power (2002)

इन सब के अलावा साल 2002 में Shahrukh Khan, Karishma Kapoor और Nana Patekar की फिल्म Shakti: The Power रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट भी निकाल पाई और Flop हो गई. शायद आपको नहीं मालूम होगा लेकिन इस फिल्म की स्टोरी साल 1991 में रिलीज़ हुई American Drama फिल्म Not Without My Daughter से इंस्पायर्ड थी.

8. Chak De India (2007)

दोस्तों, 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म Chak De India का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था. बल्कि इस फिल्म की कहानी साल 2004 में रिलीज़ हुई American Sports फिल्म Miracle से इंस्पायर्ड थी. यहां तक की चक दे इंडिया फिल्म के कई सीन हॉलीवुड फिल्म मिरेकल से ही कॉपी किये गए थे. चक दे इंडिया की बात करें तो ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी.

दोस्तों, ये तो थीं शाहरुख़ खान की कुछ ऐसी चुनिंदा फिल्में थीं जो हॉलीवुड फिल्मों की रीमेक थीं. इनके अलावा भी शाहरुख़ की 2 ऐसी फिल्में हैं जो हॉलीवुड के अलावा बॉलीवुड फिल्मों से रीमेक की गई हैं. आइये अब इनके बारे में जानते हैं.

9. Don (2006)

2006 में Farhan Akhtar ने Shahrukh Khan के साथ फिल्म Don बनाई थी जो साल 1978 में रिलीज़ हुई Amitabh Bachchan स्टारर Don का ही Reboot Version थी. इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ Priyanka Chopra भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. यूं तो शाहरुख़ खान स्टारर डॉन ओरिजिनल डॉन की कॉपी थी लेकिन फरहान अख्तर ने कई जगह फिल्म में बदलाव किये थे.

don movie facts and remake-min

खासकर फिल्म की एंडिंग पूरी तरह से बदल दी थी ताकि इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा सके. हालांकि ओरिजिनल डॉन की तरह इस फिल्म को उतनी सक्सेस नहीं मिल पाई लेकिन फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. 2011 में फरहान अख्तर ने इस फिल्म का सीक्वल Don 2 भी बनाई थी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

10. Om Shanti Om (2007)

दोस्तों, इस लिस्ट में आखिरी फिल्म है Om Shanti Om जो साल 2007 में रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Farah Khan ने किया था. फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ Deepika Padukon बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी. दोस्तों, इस फिल्म का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था.Shah Rukh Khan Remake Movies: हॉलीवुड और बॉलीवुड की रीमेक हैं शाहरुख खान की ये 10 पॉपुलर फिल्में

आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म की स्टोरीलाइन साल 1980 में रिलीज़ हुई Rishi Kapoor स्टारर Karz से कॉपी की गई थी. इतना ही नहीं ओम शांति ओम फिल्म का क्लाइमैक्स 1958 में रिलीज़ हुई Dilip Kumar और Vyjayanthimala की फिल्म Madhumati से इंस्पायर्ड था.

Special Request:

दोस्तों, शाहरुख खान की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment