Triptii Dimri Hikes Her Fee: अर्जुन रेड्डी डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल की जबरदस्त सक्सेस के बाद से इस फिल्म की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश बन गई थी. हालांकि इस फिल्म में तृप्ति का रोल काफी छोटा था और इसके लिए उन्होंने काफी कम फीस चार्ज की थी. बताया जाता है इस छोटे से रोल के लिए तृप्ति ने लगभग 40 लाख रुपए की चार्ज किए थे.
एनिमल की रिलीज़ के बाद बन गई नेशनल क्रश
एनिमल की जबरदस्त सफलता के बाद से तृप्ति डिमरी की डिमांड काफी बढ़ गई और इसके बाद से उनके पास फिल्मों की जैसे लाइन लग गई. इतना ही नहीं एनिमल के बाद से सोशल मीडिया पर भी इनके 4 गुना से ज्यादा फॉलोअर्स भी बढ़ गए. वैसे एनिमल के बाद इन्हें इसी साल रिलीज हुई फिल्म बैड न्यूज़ में भी देखा गया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई लेकिन तृप्ति की एक्टिंग ऑडियंस को काफी पसंद आई.
इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो इन फिल्मों में विकी विद्या का वो वाला वीडियो, भूल भुलैया 3 और धड़क 2 जैसी फिल्में शामिल हैं. ये तीनों ही बड़े बैनर की फिल्में हैं और इन फिल्मों में बड़े-बड़े सितारे काम कर रहे हैं. यही वजह है की तृप्ति डिमरी ने अपनी फीस बढ़ा दी है.
Triptii Dimri Hikes Her Fee
भूल भुलैया 3 साइन करने के टाइम पर बताया जाता है की तृप्ति डिमरी एक फिल्म के लिए करीब 6 करोड रुपए चार्ज कर रही थीं लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक तृप्ति डिमरी को चारों तरफ से काफी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर एक 10 करोड रुपए कर दी है जो कि एक काफी बड़ा अमाउंट है.
View this post on Instagram
तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्में – Tripti Dimri Upcoming Movies
वैसे तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म विकी विद्या का वो वाला विडियो में वह राजकुमार राव के साथ नजर आएँगी. इसके अलावा भूल भुलैया 3 में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी नजर आयेंगी. ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
View this post on Instagram
इन दोनों फिल्मों के अलावा तृप्ति की अगली फिल्म है धड़क 2. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई तमिल फिल्म Pariyerum Perumal की ऑफिशियल रीमेक होगी. इस फिल्म की रिलीज डेट 22 नवंबर 2024 फाइनल की गई है. इन सब के अलावा एक फिल्म और भी है जिसमे ये शाहिद कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को विशाल भरद्वाज डायरेक्ट करेंगे और साजिद नडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे.
Special Request
दोस्तों, आपको तृप्ति डिमरी की कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? इस बारे में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.