Ajay Devgn’s Singham Again Postponed: पहले पुष्पा 2 और अब भूल भुलैया 3 की वजह से पोस्टपोन हुई सिंघम अगेन? जानिए कब होगी रिलीज़?

Rohit Shetty and Ajay Devgn Singham Again Postponed by 2 weeks: Source

Singham Again Postponed: रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म सिंघम अगेन की किस्मत कुछ खास अच्छी नहीं चल रही है. फिल्म की शूटिंग लगभग कंप्लीट हो चुकी है. हालांकि ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है लेकिन फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है.

पहले 15 अगस्त को होनी थी रिलीज़

आप में से काफी लोग जानते होंगे कि पहले यह फिल्म 15 अगस्त 2024 के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. हालांकि बाद में पुष्पा 2 को भी 15 अगस्त पर रिलीज नहीं किया गया और उसकी रिलीज डेट दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई.

Pushpa 2 vs Singham Again allu arjun vs ajay devgn clash on 15 august 2024

Singham Movie Facts In Hindi: Ajay Devgn की फिल्म सिंघम से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें

 

फिर दिवाली पर फाइनल की गई

इसके बाद सिंघम अगेन के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट दिवाली 2024 फाइनल की थी लेकिन अब उनके लिए एक और मुसीबत आ गई है. क्योंकि इस टाइम पर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज होनी है.

स्त्री 2 की कामयाबी के चलते लिया बड़ा फैसला

rajkumar rao shraddha kapoor Stree 2 Movie Review in Hindi

अब सबसे बड़ी समस्या यह है कि कुछ टाइम पहले ही रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और कई रिकॉर्ड्स भी बनाएं. इसी के चलते ऑडियंस के बीच हॉरर कॉमेडी फिल्मों का क्रेज काफी अच्छा बना हुआ है. यही वजह है कि मेकर्स को लगता है कि भूल भुलैया 3 भी स्त्री 2 की तरह काफी अच्छी कमाई कर सकती है. इसी वजह से सिंघम अगेन के मेकर्स सिंघम अगेन को फिर से पोस्टपोन करने का प्लान कर रहे हैं.

Pushpa Movie Facts In Hindi: Allu Arjun की फिल्म पुष्पा से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

2 हफ्ते आगे बढ़ सकती है सिंघम अगेन की रिलीज़ डेट

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन की रिलीज डेट अपनी तय की गई रिलीज डेट से करीब दो हफ्ते आगे बढ़ सकती है. यानी कि अब सिंघम अगेन 15 नवंबर 2024 को रिलीज की जाएगी. हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इसकी घोषणा अगले 1 से 2 दिन के अंदर ही की जा सकती है.

Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25 singham again

सिंघम अगेन की रिलीज़ डेट पोस्टपोन के 2 कारण

अब सिंघम अगेन की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के दो मेन कारण हैं. पहला कारण तो है इसकी बड़ी स्टार कास्ट और इसका बड़ा बजट. फिल्म का बजट काफी हाई है और सिंघम अगेन के मेकर्स इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहते. इसी वजह से वह अपनी फिल्म को सोलो रिलीज करना चाहते हैं ताकि अगले एक हफ्ते या उससे एक हफ्ते पहले तक कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज ना हो और सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सके.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role ajay devgn singham

Tirangaa Remake Update: रीमेक नहीं होगी अक्षय की तिरंगा, अब मिला डायरेक्टर, जानिए कब होगी शूटिंग शुरू?

इसके अलावा दूसरा में कारण यह बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ने सिंघम अगेन के मेकर्स से अपनी फिल्मों की रिलीज डेट के बदलाव को लेकर बातचीत की है. इसी वजह से सिंघम अगेन के मेकर्स अपनी फिल्म की रिलीज डेट 2 हफ्ते आगे बढ़ा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर उड़ रहा है मजाक

हालांकि सोशल मीडिया पर सिंघम अगेन के मेकर्स पर आरोप लगाए जा रहे हैं और इनका मजाक भी उड़ाया जा रहा है कि पहले यह लोग पुष्पा 2 की रिलीज से डर गए थे और अब कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर डर गए हैं. इसी वजह से यह अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट लगातार बदलते आ रहे हैं.

Special Request

दोस्तों, क्या सिंघम अगेन फिर से पोस्टपोन करना सही है? इस बारे में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment