Vishal Bhardwaj’ Khufiya Movie Review in Hindi | Tabu | Ali Fazal | Wamiqa Gabbi | Ashish Vidyarthi
Khufiya Movie Review in Hindi: एक ज़माना था जब फिल्ममेकर विशाल भरद्वाज का ज़माना था. अपने करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में देने वाले विशाल पिछले कई सालों से गायब से हो गए हैं. इनकी फ़िल्में अक्सर उपन्यासों पर आधारित थीं जिनमे से ‘ओंकारा’, ‘मकबूल’ और ‘हैदर’ जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. ये सभी ऐसी फ़िल्में रहीं जो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में अमर हो गई.
काफी समय बात विशाल भरद्वाज फिर से लौटे हैं लेकिन इस बार उन्होंने थियेटर नहीं बल्कि OTT का रुख किया है. वैसे भी पिछले काफी समय से कई तरह के कंटेंट OTT पर देखने को मिले हैं जिन्हें ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. पिछले कुछ महीनों में बवाल और ब्लडी डैडी जैसी कई फ़िल्में OTT पर आईं और खूब पसंद की गईं.
हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर खुफिया रिलीज़ हुई है जिसे विशाल भारद्वाज साहब ने बनाया है. आइये बिना देरी किये इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं.
इस उपन्यास पर आधारित है फिल्म खुफिया
आप में से शायद काफी कम लोग ये बात जानते होंगे कि विशाल भरद्वाज की फिल्म खुफिया अमर भूषण के उपन्यास ‘एस्केप टू नो वेयर’ पर आधारित है. हालांकि उपन्यास में लीड करैक्टर एक पुरुष है लेकिन विशाल ने फिल्म में एक महिला को बतौर लीड मौका दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है. हालांकि फिल्म में कई सीन काल्पनिक भी हैं.
View this post on Instagram
Khufiya Movie Storyline in Hindi: खुफिया फिल्म की कहानी?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खुफिया की कहानी साल 2004 में सेट की गई है. एक इंटरनेशनल मामला है जिसमे एक एजेंट की मौत हो जाती है जिसकी वजह से वरिष्ठ खुफिया रॉ एजेंट कृष्णा मेहरा उर्फ के एम बौखला जाती है. वैसे केएम का रोल निभाया तब्बू ने निभाया है.
इसी दौरान केएम को एहसास होता है कि रॉ में ऐसा कोई है जो इंटरनल इनफार्मेशन बाहर लीक कर रहा है. ऐसे में खुफिया विभाग के अधिकारी रवि मोहन यानि कि अली फजल पर शक जाता है. इसी का खुलासा करने के लिए एक इन्स्टिंग ऑपरेशन किया जाता है.
रवि मोहन पर जसूर छोड़े जाते हैं. उसकी पर्सनल लाइफ को भी रिकॉर्ड किया जाता है. इसके अलावा उसके परिवार वालों पर भी नजर रखी जाती है. यहाँ तक कि उसके घर पर कैमरे भी लगाए जाते हैं. इन सब के लिए खुफिया विभाग एक टीम तैयार करता है. इस ऑपरेशन में कुछ ऐसी चीजें भी बाहर निकल कर आती हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.
लेकिन क्या रवि सचमुच गद्दार है या फिर निर्दोष? अगर है तो क्या वो अकेला काम कर रहा है या फिर वो सिर्फ किसी के हाथ की कठपुतली है? ऐसे में खुफिया विभाग आगे क्या कदम उठाता है? इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी?
View this post on Instagram
Khufiya Movie Review in Hindi: कैसी है फिल्म खुफिया?
फिल्म खुफिया के बारे में बात करें तो काफी टाइम बाद एक ऐसी थ्रिलर फिल्म देखने को मिली है जिसके बारे में सिर्फ पॉजिटिव ही बातें निकलकर सामने आती हैं. वैसे तो बॉलीवुड में अभी तक कई स्पाई-थ्रिलर फ़िल्में बनी हैं लेकिन खुफिया एक अलग ही लेवल की फिल्म है.
विशाल भरद्वाज ने स्टारकास्ट भी कमाल की चुनी है. हमेशा की तरह तब्बू कमाल लगी हैं. साथ ही अली फजल अपने किरदार में फिट नजर आये हैं. इन सब के अलावा बाकी किरदारों ने भी काफी बेहतर काम किया है. विशाल ने सभी करैक्टर के लिए बारीकी से काम किया है जो फिल्म देखते हुए साफ़ नजर आता है.
अगर आप उपन्यास ‘एस्केप टू नो वेयर’ की तरह इस फिल्म को देखेंगे तो आपको निराशा हाथ लगेगी क्योंकि फिल्म में तब्बू का करैक्टर बदला है इसलिए फिल्म की कहानी में भी कई बदलाव किये गए हैं. इसके अलावा फिल्म कहीं पर बोर नहीं होने देगी, जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है फिल्म में कई टर्न और ट्विस्ट आते रहते हैं.
वैसे भी तब्बू के साथ विशाल भरद्वाज कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसलिए तब्बू को बड़े पर्दे पर की तरह ऑडियंस के सामने पेश करना है, वो उन्हें अच्छी तरह से आता है. वैसे तो पूरी फिल्म एंटरटेनिंग है लेकिन रवि मोहन के घर की जासूसी वाले सीन ज्यादा मनोरंजक हैं जो आपको पूरी तरह एंटरटेन करेंगे.
वैसे खुफिया की तुलना विशाल की मकबूल और ओमकारा जैसी बेहतरीन फिल्मों से करना सही नहीं है. लेकिन इतना जरूर है कि ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. हालांकि फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स भी हैं जो शायद आपको पसंद ना आयें लेकिन शायद यही असली वजह है कि ये फिल्म थियेटरों में नहीं बल्कि OTT पर रिलीज़ की गई है और वो सभी सीन देखकर आपको ये भी एहसास होगा कि फिल्म में इनका होना जरूरी नहीं था.
Filmi FryDay की तरफ से Khufiya को मिलते हैं 3.5/5 स्टार. अगर आप जासूसी फिल्मों के शौकीन हैं तो निश्चित तौर पर ये फिल्म आपको जरूर पसंद आयेगी.
Special Request:
दोस्तों, अगर Khufiya Movie देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.