-: Film Ek Sequel Anek :-
Interesting Facts about 1920 Movie: दोस्तों, Film Ek Sequel Anek सेक्शन के अगले एपिसोड में आपका बहुत बहुत स्वागत है. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood फिल्म 1920 से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स और और इस फिल्म के सभी Sequels के बारे में डिटेल में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले फिल्म ‘1920’ के बारे में बात करते हैं.
Interesting Facts about 1920 Movie & It’s All Sequel
1920 (2008)
दोस्तों, 1920 फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे मोस्ट पॉपुलर हॉरर फ्रेंचाजी में से एक है जिसमें अभी तक टोटल 5 फिल्में रिलीज़ हो चुकी है. वैसे इस सीरीज की शुरुआत साल 2008 में हुई थी जब इसका पहला पार्ट 1920 रिलीज़ हुआ था. इस फिल्म का डायरेक्शन Virkam Bhatt ने किया था. 1920 एक हॉरर फिल्म थी जिसमे Adah Sharma और Rajneesh Duggal मेन रोल में नजर आये थे. साथ ही इस फिल्म से ही इन दोनों ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया था. बल्कि फिल्म में रजनीश दुग्गल की आवाज ओरिजिनल नहीं थी क्योंकि इनकी आवाज को वोईस डबिंग आर्टिस्ट विराज अधव ने डब किया था.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस फिल्म का कुछ प्लाट साल 1973 में आई Hollywood फिल्म The Exorcist से इंस्पायर्ड था. वैसे हमारी वेबसाइट में आपको The Exorcist फिल्म से भी जुड़ा एक आर्टिकल मिल जायेगा, अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो जरूर चेकआउट करें. वैसे 1920 को हिंदी लैंग्वेज के अलावा Tamil और Telugu लैंग्वेज में डब भी किया गया था. इन दोनों भाषाओँ में ये फिल्म 1920 Gayathri नाम से रिलीज़ की गई थी.
बात करें फिल्म 1920 की तो इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई. बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो फिल्म का बजट था करीब 7 करोड़ रूपये और इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे लगभग 11 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में इस फिल्म ने 15 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.
इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था. धीरे-धीरे फिल्म की पोपुलैरिटी काफी बढ़ती चली गई जिसके चलते अभी तक इसके 4 सीक्वल बनाए जा चुके हैं. चलिए अब इन फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
You can watch video also about Interesting Facts about 1920 Movie
1920 Movie’s All Sequel – Complete Detail
1920: Evil Returns (2012)
सबसे पहले 1920 फिल्म का सीक्वल 2012 में बनाया गया था. ये फिल्म 1920: Evil Returns टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Aftab Shivdasani, Tia Bajpai और Sharad Kelkar जैसे कई सितारे देखे गए थे. इस बार फिल्म का डायरेक्शन Bhushan Patel ने किया था और Virkam Bhatt ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल लैंग्वेज में डब भी किया गया था.
इस फिल्म को वैसे तो मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे लेकिन ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई. क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमाल कर दिया. वैसे बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Semi-Hit डिक्लेअर किया गया था. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म का कुल बजट था करीब 9 करोड़ रूपये जबकि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे करीब 20 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
1920 London (2016)
पिछली दोनों फिल्मों की पॉपुलैरिटी को देखते हुए भट्ट कैंप की तरफ से 1920 फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट भी बनाया गया. इसका तीसरा पार्ट रिलीज़ हुआ 1920 लंदन टाइटल के साथ जिसका डायरेक्शन Tinu Suresh Desai ने किया था साथ ही इस बार भी फिल्म को Vikram Bhatt ने ही प्रोड्यूस किया था. फिल्म में इस बार Sharman Joshi और Meera Chopra मेन रोल में नजर आये थे.
हालांकि इस सीरीज की पिछली फिल्मों को देखते हुए इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन अफसोस ये फिल्म उन सभी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिले थे साथ ही ऑडियंस ने फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया. इसका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और Flop हो गई.
वैसे इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को करीब 21 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था. साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सिर्फ 15 करोड़ रूपये का कलेक्शन ही कर पाई. इसके अलावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 22 करोड़ रूपये.
1921 (2018)
अब बात करेंगे 1920 सीरीज की चौथी फिल्म के बारे में. ये फिल्म 1921 टाइटल के साथ बनाई गई जिसे साल 2018 में रिलीज़ किया गया था. इस फिल्म को Virkam Bhatt ने खुद डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें Zareen Khan और Karan Kundra लीड रोल में नजर आये थे.
फिल्म 1921 के बारे में बात करें तो इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिले थे. लेकिन ऑडियंस की तरफ से इसे ठीक ठाक रिस्पोंस मिल गया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना बजट निकालने में कामयाब रही. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Average डिक्लेअर किया गया था.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म को 15 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 15 करोड़ रूपये के आस की ही कमाई की थी. इन सब के इस फिल्म के वर्ल्डवाइड बिज़नेस के बारे में बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 22 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
1920: Horrors of the Heart (2023)
1920 फ़्रेन्चाइजी की पांचवीं फिल्म 1920: Horrors of the Heart नाम से बनाई गई थी जिसे साल 2023 में रिलीज़ किया गया था. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था Krishna Bhatt ने और Vikram Bhatt ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो Avika Gor, Rahul Dev और Barkha Bisht जैसे कई स्टार्स नजर आये थे.
वैसे तो इस फिल्म को मैक्सिमम सभी क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिस्पोंस मिला था लेकिन ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई. इस फिल्म का बजट था लगभग 10 करोड़ रूपये और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे करीब 14 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बिज़नेस 20 करोड़ रूपये हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Semi-Hit डिक्लेअर किया गया.
Special Request:
दोस्तों, 1920 सीरीज की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.