6 Years of Simmba: एक समय था जब थियेटरों में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते थे और ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकार्ड्स बना जाती थीं. लेकिन पिछले कई सालों से इन तीनों का करियर कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा है. हालांकि साल 2023 में शाहरुख खान ने शानदार वापसी जरूर की थी.
बात है साल 2018 की जब उस साल सलमान खान की फिल्म रेस 3, शाहरुख खान की फिल्म जीरो और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान रिलीज़ हुई थी. अफसोस की बात ये है कि इन तीनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया. जाहिर सी बात है ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब नहीं हो पाईं.
25 Years of Jaanwar: अजय देवगन होते लीड हीरो अगर अक्षय कुमार ने फोन ना किया होता
6 Years of Simmba
सलमान, शाहरुख और आमिर तो उस साल फ्लॉप रहे लेकिन इसी साल रणवीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर बाजिर मार ली. जी हां, 6 साल पहले दिसंबर 2018 में आज ही के दिन रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा (Simmba) रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इतना ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म रेस 3, शाहरुख खान की फिल्म जीरो और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पीछे छोड़ दिया था.
इस तेलुगु फिल्म की थी रीमेक
आप में से काफी लोग जानते होंगे लेकिन जो नहीं जानते हैं उन्हें बता देते हैं कि सिम्बा साल 2015 में रिलीज़ हुई तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म टेम्पर की ऑफिसियल रीमेक थी. जहाँ टेम्पर ऑडियंस को काफी पसंद आई वहीँ सिम्बा को ओरिजिनल से भी ज्यादा प्यार मिला.
17 Years of Welcome: अनिल कपूर और अक्षय कुमार के बीच हुई अनबन, फिर डायरेक्टर ने चलाया दिमाग
Simmba Box Office Report
रणवीर सिंह स्टारिंग सिम्बा की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारे में बात करें तो फिल्म को करीब 80 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इन सब के अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर डिक्लेअर किया गया था.
वहीँ सलमान की फिल्म रेस 3 ने 166 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. शाहरुख खान की फिल्म जीरो का नेट कलेक्शन हुआ था 88 करोड़ रूपये और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान ने कमाए थे 138 करोड़ रूपये. तो ऐसा कह सकते हैं कि साल 2018 रणवीर सिंह के नाम रहा. हालाँकि उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पहले नंबर पर रणबीर कपूर की फिल्म संजू और दूसरे नंबर पर पद्मावत थी. सिम्बा को उस साल तीसरा स्थान मिला था.
Special Request
दोस्तों, 2018 में रिलीज हुई इन सभी फिल्मों में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.