-: Film Ek Remake Anek :-
Mirchi Movie Remake : दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Telugu फिल्म Mirchi की Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में भी बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘मिर्ची’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.
‘मिर्ची’ Telugu लैंग्वेज में बनी एक Action-Drama फिल्म थी जो 8 February 2013 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Prabhas, Anushka Shetty और Richa Gangopadhyay जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे. मिर्ची फिल्म का डायरेक्शन Telugu फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Koratala Siva ने किया था. ये कोरातला सिवा के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी. इससे पहले ये Telugu फिल्मों में राइटिंग का काम करते आ रहे थे.
Read Also : Drishyam Movie Remake: Interesting Facts about Drishyam Movie and Its All 6 Remake
मिर्ची को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने इस फिल्म को 7.3/10 की अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. फिल्म में ज्यादा वायलेंस दिखाने की वजह से सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ‘A’ Certificate दिया था जिसके बाद मेकर्स की धड़कने काफी बढ़ गई थीं.
मेकर्स को लगा कि उन्हें इसकी वजह से नुकसान हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही. इसके अलावा फिल्म में कोरातला सिवा की राइटिंग और डायरेक्शन का काम सभी को काफी पसंद आया था. साथ ही प्रभास की परफॉरमेंस भी ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी.
You can watch video also about Mirchi Movie Remake
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को लगभग 25 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 48 करोड़ रूपये के आस पास की कमाई की थी जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 80 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.
इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स की बात करें तो ये उस दौरान प्रभास के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर प्रभास की पिछली सभी फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. इतना ही नहीं ये साल 2013 में रिलीज़ हुई तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Telugu फिल्म भी बनी थी.
Read Also : Attarintiki Daredi Movie Remake: Interesting Facts about Attarintiki Daredi Movie & It’s all 3 Remake
बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 24 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फिल्म ने 10 अवॉर्ड अपने नाम किये थे. फिल्म में प्रभास की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें Nandi Awards की तरफ से Best Actor का अवॉर्ड भी दिया गया था.
इस फिल्म के Hindi डबिंग के राइट्स Goldmines Telefilms ने करीब 2.75 करोड़ रूपये में खरीदे थे जिसके बाद Goldmines वालों ने ये फिल्म Hindi वर्जन में ‘Khatarnak Khiladi’ नाम से डब की थी.
Hindi वर्जन में भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और टीवी पर भी ये फिल्म काफी पसंद की गई थी. Goldmines Telefilms वालों ने ये फिल्म अपने ऑफिसियल YouTube चैनल पर भी अपलोड की हुई है. अगर आप चाहें तो इसे वहां जाकर देख सकते हैं.
दोस्तों, मिर्ची फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए अभी तक इस फिल्म के Kannada, Bengali और Odia को मिलाकर टोटल 3 रीमेक बनाए जा चुके हैं. जबकि Bollywood में इसका रीमेक बनाने की प्लानिंग चल रही है. तो आइये अब मिर्ची फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.
Read Also : Varsham Movie Remake: Interesting Facts about Varsham Movie & It’s all 3 Remake
Mirchi Movie Remake Into 3 Languages – Complete List
1. Maanikya (2014)
सबसे पहले मिर्ची फिल्म का रीमेक 2014 में Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. Kannada में ये फिल्म Maanikya नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Kannada सुपरस्टार Sudeep लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन खुद सुदीप ने ही किया था. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिली थी. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. करीब 18 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 43 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था.
इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी. साल 2015 में RKD Studios ने ये फिल्म Hindi वर्जन में Maanikya नाम से ही डब की थी. Hindi वर्जन में भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. RKD Studios ने Hindi वर्जन में ये फिल्म अपने ऑफिसियल YouTube चैनल पर अपलोड की हुई है. अगर आप चाहें तो इसे वहां देख सकते हैं. Hindi लैंग्वेज के अलावा इस फिल्म को Tamil, Telugu और Malayalam लैंग्वेज में भी डब किया जा चुका है.
2. Bindaas (2014)
Kannada रीमेक के बाद 2014 में ही Mirchi फिल्म का दूसरा रीमेक Bengali लैंग्वेज में बनाया गया था. Bengali भाषा में ये फिल्म Bindaas नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Dev, Sayantika Banerjee और Srabanti Chatterjee लीड रोल में नजर आये थे.
इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. इस फिल्म को लगभग 3.50 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 7 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Average डिक्लेअर किया गया था.
Read Also : Kick Movie Remake: Interesting Facts about Kick Movie & It’s All 3 Remake
3. Biswanath
Kannada और Bengali रीमेक के बाद Telugu फिल्म मिर्ची का तीसरा रीमेक Odia लैंग्वेज में बनाया जा रहा है. ओडिया भाषा में ये फिल्म Biswanath नाम से रिलीज़ की जाएगी. फिल्म में Sambit और Sambhabana लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी थी लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से फिल्म में देरी हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि ऑडियंस को जल्दी ही ये फिल्म बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी.
4. Mirchi Bollywood Remake
इन सब के अलावा Bollywood में इस फिल्म के Hindi रीमेक के राइट्स Johan Abraham ने खरीदे हुए हैं. काफी टाइम पहले Joahn Abraham ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने Prabhas की फिल्म Mirchi देखी थी और उन्हें ये फिल्म काफी पसंद आई थी. इसी वजह से उन्होंने इस फिल्म के Hindi रीमेक के राइट्स खरीद लिए हैं. इस फिल्म में लीड रोल में जॉन खुद ही नजर आएंगे लेकिन बाकी स्टारकास्ट के बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया.
वैसे फिलहाल जॉन के पास 4 फ़िल्में पाइपलाइन में हैं. इनमे Satyameva Jayate 2, Attack, Ek Villain Returns और Pathan का नाम शामिल हैं. हो सकता है अगले साल ‘मिर्ची’ के Hindi रीमेक पर काम शुरू हो सकता है और ये फिल्म साल 2022 के लास्ट में रिलीज़ हो सकती है.
Special Request:
दोस्तों, Mirchi Movie Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.