Drishyam Movie Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की इस पोस्ट में हम Malyalam Superstar Mohanlal की Thriller फिल्म Drishyam से जुड़े Unknown Facts, Budget, Box Office Collection, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. सबसे पहले ‘दृश्यम’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.
‘दृश्यम’ मलयालम लैंग्वेज में बनी एक थ्रिलर फिल्म थी जो 19 दिसंबर 2013 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Mohanlal, Meena और Asha Sarath जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन साउथ फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Jeethu Joseph ने किया था. साथ ही फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी थी.
बता दें, जीतू जोसेफ दृश्यम के अलावा साउथ में कई बड़ी फिल्में बना चुके हैं. ये तमिल लैंग्वेज में Kamal Haasan के साथ दृश्यम फिल्म का रीमेक Papanasam भी बना चुके हैं. इसके अलावा इन्होने Bollywood में Emraan Hashmi और Rishi Kapoor के साथ फिल्म ‘The Body’ भी बनाई थी. इनके अलावा ये कार्ति के साथ फिल्म Thambi भी बना चुके हैं.
इन सब के अलावा जीतू जोसेफ ने अपनी ही फिल्म दृश्यम का सीक्वल Drishyam 2 भी बनाया जो फरवरी 2021 में रिलीज़ की गई. ये फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. दृश्यम को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. यहां तक कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 8.3/10 की जबरदस्त रेटिंग दी हुई है. इसके अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी बेहद पसंद आई थी.
You can watch video also about Drishyam Movie Remake
यही वजह रही कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और इंडस्ट्री हिट साबित हुई. इस फिल्म को करीब 5 करोड़ रूपये के लो बजट के साथ बनाया गया था. जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 75 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई की थी.
आपको बता दें, दृश्यम साल 2013 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी थी. इसके अलावा इस फिल्म ने पिछली सभी मलयालम फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और ऑलटाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई थी.
आपको बता दें, दृश्यम आज भी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की ऑलटाइम चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इंडिया के अलावा इस फिल्म ने विदेशों में भी काफी अच्छी कमाई की थी. इतना ही नहीं ये फिल्म UAE में सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाली फिल्म भी बन गई थी जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड Hollywood फिल्म Titanic के पास था.
बता दें, दृश्यम UAE में लगातार 125 दिनों तक चली थी जिसके बाद इस फिल्म ने टाइटैनिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. बता दें, टाइटैनिक ने UAE में अपने 110 दिन कम्पलीट किये थे.
बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ इस फिल्म ने उस साल कई अवॉर्ड भी जीते थे. फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 41 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 32 अवॉर्ड अपने नाम किये थे.
दोस्तों, दृश्यम के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पहले किसी और डायरेक्टर के लिए लिखी थी लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव करने और मोहनलाल की जगह किसी यंग हीरो को लेने के लिए कहा लेकिन जीतू जोसेफ को ये आईडिया पसंद नहीं आया और बाद में उन्होंने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट करने का प्लान बनाया.
इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए सबसे पहले Nayanthara से बात की गई थी लेकिन बाकि फिल्मों में बिजी होने की वजह से वो ये फिल्म नहीं कर पाई और बाद में ये रोल मीना के पास चला गया.
दोस्तों, अक्सर कहा जाता है कि फिल्म देखने के बाद काफी लोगों पर इनका गहरा असर देखने को मिलता है और ऐसा अभी तक कई बार देखा भी जा चुका है. कुछ ऐसा ही दृश्यम की रिलीज़ के बाद भी हुआ था. दरअसल फरवरी 2014 में तमिलनाडु के नीलाम्बुर इलाके में एक केस आया था जिसमे दो लोग एक महिला मर्डर केस में पकड़े गए थे.
वहां के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ने खुलासा किया था कि इन दोनों ने विक्टिम की बॉडी और मोबाइल सिम कार्ड को ठीक वैसे ही डिस्पोज किया था जैसा कि फिल्म दृश्यम में दिखाया गया था. इतना ही नहीं उन दोनों मुजरिमों ने ये बात खुद स्वीकार भी की थी.
‘दृश्यम’ को हिंदी लैंग्वेज में भी डब किया गया था और हिंदी वर्जन में भी इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए ये भी बात दें कि दृश्यम को अभी तक 6 भाषाओँ में रीमेक भी किया जा चुका है. आइये इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
Drishyam Movie Remake Into 6 Languages – Complete List
1. Drishya (2014)
दृश्यम फिल्म का पहला रीमेक साल 2014 में Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Drishya नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Ravichandran और Navya Nair लीड रोल में नजर आये थे. बता दें, इस फिल्म का क्लाइमैक्स ओरिजिनल फिल्म से थोड़ा अलग दिखाया गया था. इसके बावजूद ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
इसके साथ ही ये साल 2014 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्मों में भी शामिल हुई थी. इतना ही नहीं इस फिल्म ने भी उस साल कई अवॉर्ड अपने नाम किये थे.
Read Also : Attarintiki Daredi Movie Remake: Interesting Facts about Attarintiki Daredi Movie & It’s all 3 Remake
2. Drushyam (2014)
कन्नड़ रीमेक के बाद साल 2014 में ही मोहनलाल स्टारर दृश्यम का रीमेक तेलुगू लैंग्वेज में भी बनाया गया था. इस फिल्म में लीड रोल में Venkatesh नजर आये थे और ये फिल्म Drushyam नाम से रिलीज़ हुई थी. मजे की बात ये है कि इस रीमेक में भी ओरिजिनल फिल्म की लीड एक्ट्रेस Meena नजर आई थीं और ये उनका तेलुगू डेब्यू भी था.
इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2014 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्मों में भी शामिल हुई थी. साथ ही ये फिल्म भी उस साल कई सारे अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही थी.
3. Papanasam (2015)
साल 2015 में तमिल लैंग्वेज में Papanasam नाम से भी दृश्यम फिल्म का रीमेक बनाया गया था. इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार Kamal Haasan और Gautami लीड रोल में नजर आये थे. इसके अलावा इस फिल्म का डायरेक्शन मोहनलाल स्टारर दृश्यम फिल्म के ओरिजिनल डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने ही किया था. ये फिल्म भी ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी.
Read Also : Sethu Movie Remake: Interesting Facts about Sethu Movie & It’s All 5 Remake
4. Drishyam (2015)
पापनासम के बाद साल 2015 में ही Bollywood में Ajay Devgn, Shriya Saran और Tabu को लेकर फिल्म दृश्यम बनाई गई थी जो मोहनलाल की फिल्म दृश्यम की ही रीमेक थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Nishikant Kamat ने किया था. फिल्म की क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी.
इतना ही नहीं इस फिल्म को अजय देवगन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में भी गिना जाता है. अगर बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट की बात करें तो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट डिक्लेअर किया गया था.
5. Dharmayuddhaya (2017)
इंडिया में 4 रीमेक के बाद साल 2017 में Sri Lanka में भी दृश्यम फिल्म का रीमेक बनाया गया था. ये फिल्म Dharmayuddhaya नाम से रिलीज़ की गई थी. बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन Cheyyar Ravi ने किया था लेकिन इस फिल्म की रिलीज़ से करीब 3 महीने पहले उनका देहांत हो गया था.
ये फिल्म भी ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और श्रीलंका के कई सिनेमाघरों में अपने 100 दिन पूरे किये थे. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट रही थी. साथ ही उस साल ढेर सारे अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही थी.
Read Also : Surya Vamsam Movie Remake: Interesting Facts about Surya Vamsam Movie & It’s All 4 Remake
6. Sheep Without a Shepherd (2019)
श्रीलंका में रीमेक किये जाने के बाद साल 2019 में China में भी मोहनलाल स्टारर दृश्यम का रीमेक बनाया गया था. इसके साथ ही दृश्यम इंडिया की पहली ऐसी फिल्म बन गई थी जिसका रीमेक चाइना में बनाया गया. चाइना में इस फिल्म को Sheep Without a Shepherd नाम से रिलीज़ किया गया था.
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि चाइना में ये फिल्म IMAX फॉर्मेट भी रिलीज़ की गई थी. चाइना में भी इस फिल्म ने काफी अच्छा बिज़नेस किया था और साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में भी शामिल हुई थी.
Special Request:
दोस्तों, Drishyam Movie Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.