Shefali Jariwala Death: बीते शुकव्रार यानि कि 27 जून 2025 को टीवी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया जिसके बाद पूरे बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक को लहर दौड़ गई. बता दें कि शेफाली जरीवाला सिर्फ 42 वर्ष की ही थी और इतनी कम उम्र में वो इस दुनिया को छोड़ कर चली गई. जब से शेफाली की मौत हुई है तभी से लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि आखिर ये सब कैसे हुआ? बाकी जानकारी तो जांच के बाद ही सामने आयेगी लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर शेफाली का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
Shefali Jariwala Last Tweet
आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने पिछले साल यानि कि 2 सितंबर 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स जोकि पहले ट्विटर था, पर एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की पुण्यतिथी पर उन्हें याद कर एक छोटा सा पोस्ट साझा किया था. इस पोस्ट में शेफाली जरीवाला ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमे वो उन्हें गले लगाती नजर आई.
इस पोस्ट पर शेफाली ने लिखा था, “तुम्हारे बारे में ही सोच रही हूं मेरे दोस्त.” अब क्योंकि शेफाली जरीवाला इस दुनिया में नहीं हैं, लोग उनकी इस इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कमेंट कर लोग उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं.
Thinking of you today mere dost @sidharth_shukla ❤️ pic.twitter.com/sZNv6Ft1hG
— Shefali Jariwala (@shefalijariwala) September 2, 2024
अस्पताल पहुँचने से पहले ही दुनिया छोड़ गई शेफाली जरीवाला
गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला को उस रात 11:00 बजे अचानक से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुँचने से पहले ही वो दुनिया छोड़ गईं. वैसे तो शेफाली काफी पॉपुलर थीं लेकिन उनके निधन के बाद उनकी ये आखिरी पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रही है. आपको मालूम होगा कि सिद्धार्थ शुक्ला भी अब इस दुनिया में नहीं हैं और ये दोनों ही बिग बॉस के सीजन 13 में साथ में रहे थे.
कई सितारों ने दी श्रद्धांजली
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के निधन के बाद से टीवी और बॉलीवुड की कई हस्तियों शोक जताया है. बता दें, अर्जुन बिजलानी से लेकर हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा, अली गोनी और रश्मि देसाई जैसे कई सितारे उने श्रद्धांजलि दे चुके हैं. बल्कि हिमांशी खुराना ने तो अपनी एक स्टोरी में लिखा, “बिग बॉस…लगता है ये घर ही श्रापित है.”
Special Request
आखिर में हम यही कहेंगे कि भगवान शेफाली जरीवाला की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस कठिन समय में हिम्मत दे.