Adipurush Advance Booking Day 1 Report: Blockbuster हो सकती है फिल्म, देखिये पूरी रिपोर्ट

देखिये Adipurush Advance Booking Day 1 की पूरी रिपोर्ट

Adipurush Advance Booking Day 1: दोस्तों, इस साल फ़िल्मी प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाला है. अभी तक कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं जबकि कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होना अभी बाकी हैं. बात करें जून महीने कि तो इस महीने भी कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिस पर मैंने भी एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुका हूँ.

खैर, इनमे से प्रभास और कृति सेनन स्टारिंग आदिपुरुष इस साल की मच अवैटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला है. हालांकि इसके टीज़र को लेकर मेकर्स को काफी ट्रोल किया गया था जिसकी वजह से फिल्म पर दोबारा काम करना पड़ा. लेकिन अब ट्रेलर देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Adipurush Advance Booking Day 1 Report

आदिपुरुष इस महीने की 16 तारीक को रिलीज़ हो रही है. हाल ही में 11 जून को मेकर्स ने फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है और एडवांस बुकिंग को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है. क्योंकि क्रिटिक्स और मल्टीप्लेक्स वालों ने पहले दिन की रिपोर्ट बता दी है जो मेकर्स के लिए बेहद ही अच्छी खबर है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन नेशनल चेन, पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में दोपहर तक कुल मिलाकर लगभग 18 हजार टिकटें बिक चुकी हैं. इसके अलावा ये अनुमान है कि देर रात तक एडवांस बुकिंग में फिल्म के 23 हजार से लेकर 25 हजार तक टिकट बिक चुके हैं.

इसके अलावा बात करें वीकेंड की तो आदिपुरुष के नेशनल चेन्स में 35 हजार टिकट बिक चुके हैं. हालांकि इनमे कुछ ऐसे टिकेट भी हो सकते हैं जो सेलेब्रिटी ने खरीदे हैं. इनमे से सबसे पहला नाम रणबीर कपूर का है. क्योंकि रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रणबीर ने कुछ असहाय बच्चों के लिए 10 टिकेट खरीदें हैं लेकिन वो टिकेट कौन-कौन सी डेट्स के हैं ये अभी तक स्पष्ट नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

इन सब के अलावा एडवांस बुकिंग में पहले दिन की परसेंटेज की बात करें तो आदिपुरुष की ओपनिंग डे की बुकिंग 60% रही है जो पिछली कई बड़ी फिल्मों को देखते हुए काफी अच्छी है. वैसे एडवांस बुकिंग में अभी 4 दिन और भी बाकी हैं. इसलिए फिल्म से अभी भी काफी उम्मीदें हैं. कोरोना की महामारी के बाद आदिपुरुष उन टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने जा रही है जिसकी एडवांस बुकिंग काफी तेजी बढ़ रही है.

ये फिल्में हैं टॉप पोजीशन पर

वैसे आदिपुरुष के सामने ऐसी कई फिल्में हैं जिनके रिकॉर्ड तोडना आदिपुरुष के लिए थोडा मुश्किल हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं है. इन फिल्मों में अगर हिंदी फिल्मों की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर है शाहरुख खान स्टारिंग पठान, जिसने पहले दिन और टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कई रिकार्ड्स बनाए थे.

पठान फिल्म के बाद कन्नड़ा केजीएफ 2 और हिंदी फिल्म ब्रह्मास्त्र का नाम आता है. इन सब के अलावा आदिपुरुष के लिए एक सबसे बड़ा गोल RRR भी है. हालांकि RRR को क्रॉस करना थोड़ा मुश्किल जरूर होगा लेकिन इसकी जानकारी भी हमें जल्दी ही मिल जाएगी. लेकिन वीकेंड तक इसकी एडवांस बुकिंग और करंट अर्निंग को देखते ही कुछ कहा जा सकता है.

ब्लॉकबस्टर हो सकती है आदिपुरुष

आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग फिल्म की हाइप को देखते हुए ये आसानी से कहा जा सकता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो सकती है. एक तो एडवांस बुकिंग ऊपर से हिंदी बेल्ट में प्रभास की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. साथ ही बाहुबली के बाद से प्रभास फॉरेन कंट्री में भी छाये हुए हैं. हालांकि फिल्म का बजट 500 करोड़ रूपये से ऊपर बताया जा रहा है लेकिन इतना जरूर है कि अगर फिल्म ऑडियंस को पसंद आती है तो बजट निकाल कर ब्लॉकबस्टर होना फिल्म के लिए बड़ी बात नहीं है.

गौरतलब है कि आदिपुरुष का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है जो इससे पहले अजय देवगन और सैफ अली खान को लेकर फिल्म तन्हाजी भी बना चुके हैं. आदिपुरुष में प्रभास भगवान् राम के किरदार में है जबकि कृति सेनन को माता सीता के किरदार में दिखाया गया है. इनके अलावा हनुमान जी के किरदार में देवदत्त नागे दिखाई देंगे.

Special Request:

दोस्तों, Adipurush Advance Booking Day 1 की रिपोर्ट्स देखकर आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment