Veeram Movie Remake: Interesting Facts about Veeram Movie and Its All 3 Remake

-: Film Ek Remake Anek :-

Veeram Movie Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Tamil सुपरस्टार Thala Ajith की फिल्म Veeram से जुड़े Unknown Facts, Box Office Performance, Records और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘वीरम’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.

‘वीरम’ Tamil लैंग्वेज में बनी एक Action-Comedy फिल्म थी जो 10 जनवरी 2014 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Siva ने किया था जो वीरम के अलावा अजित कुमार के साथ Vedalam, Vivegam और Viswasam भी बना चुके हैं. ‘वीरम’ फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Ajith Kumar के साथ Tamannaah बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.

इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 6.5/10 की अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. इन सब के अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी खूब पसंद आई थी.

You can watch video also about Veeram Movie Remake

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को करीब 45 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 83 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.

इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2014 में रिलीज़ हुई Rajinikanth स्टारर Lingaa और Vijay की फिल्म Kaththi के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Tamil फिल्म भी बनी थी.

Read Also : Vijayakanth Ramanaa Movie Remake – Interesting Facts about Ramanna Movie & It’s All 5 Remake

दोस्तों, इस फिल्म में अजित सर की दमदार एंट्री दिखाई गई थी. ये एंट्री इतनी पॉपुलर हुई थी कि इसे Tamil फिल्म इंडस्ट्री की One of the Best Entry भी माना जाता है. यही वजह थी कि साल 2015 में रिलीज़ हुई Ajith सर की फिल्म Vedalam में भी Same ऐसी ही एंट्री दिखाई गई थी.

दोस्तों, Veeram की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही इस फिल्म के डायरेक्टर Siva ने Ajith Kumar के साथ 3 फिल्में और भी बनाई थीं जिनके नाम V से ही स्टार्ट होते हैं. इनमे Vedalam, Vivegam और Viswasam शामिल हैं और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं.

Interesting Facts about veeram movie and Its All Remake Ajith Kumar 2014 Tamil

इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस सबस पहले Anushka Shetty को अप्रोच किया गया था लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से वो ये फिल्म नहीं कर पाईं. बाद में ये रोल Tamannah के पास चला गया.

दोस्तों, Tamil लैंग्वेज के साथ-साथ ये फिल्म Veerudokkade नाम से Telugu लैंग्वेज में भी रिलीज़ की गई थी और वहां भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.

इसके अलवा Veeram The Powerman नाम से इस फिल्म को Hindi में भी डब किया जा चुका है. Hindi भाषा में भी ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी.

Read Also : Mirchi Movie Remake: Interesting Facts about Mirchi Movie & it’s All 3 Remake

Telugu लैंग्वेज में डब होने के बावजूद इस फिल्म को Telugu भाषा में रीमेक भी किया गया था. इसके साथ ही Telugu के अलावा इस फिल्म के रीमेक Kannada और Hindi भाषा में भी बन चुके हैं.

दोस्तों, अब वीरम फिल्म के सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.

Veeram Movie Remake Into 3 Languages – Here is the Complete List

Katamarayudu (2017)

सबसे पहले वीरम फिल्म का रीमेक साल 2017 में Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. Telugu में ये फिल्म कटमरायूडू ‘Katamarayudu’ नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Telugu सुपरस्टार Pawan Kalyan नजर आये थे. इनके साथ Shruti Haasan बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिल पाए थे.

Katamarayudu telugu movie facts and remake

हालांकि अजित कुमार की फिल्म वीरम की तरह तो इस फिल्म को बड़ी सक्सेस नहीं मिल पाई लेकिन पवन कल्याण की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 97 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. दोस्तों, इस फिल्म को कटमरायूडू नाम से ही Hindi लैंग्वेज में भी डब किया जा चुका है. Hindi वर्जन में ये फिल्म आपको YouTube पर मिल जाएगी आप चाहें तो इसे वहां जाकर देख सकते हैं.

Odeya (2019)

Veeram Movie Remake की बात हो रही है तो आपको बता दें Telugu रीमेक के बाद साल 2019 में Veeram फिल्म का रीमेक Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. Kannada भाषा में ये फिल्म ‘Odeya’ नाम से रिलीज़ हुई थी.

odeya kannada movie facts and remake

फिल्म में Darshan लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. ऑडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी.

Read Also : Drishyam Movie Remake: Interesting Facts about Drishyam Movie and Its All 6 Remake

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan (2022)

दोस्तों, Telugu और Kannada रीमेक के बाद अजित कुमार की फिल्म वीरम का रीमेक Bollywood में भी बनाया गया. ये फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan नाम से रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में Salman Khan नजर आये थे. Salman के अलावा फिल्म में Venkatesh, Pooja Hegde, Jagapathi Babu, Raghav Juyal, Jassie Gill, Siddharth Nigam और Shehnaaz Gill जैसे कई सितारे भी देखने को मिले थे. इस फिल्म का डायरेक्शन Farhad Samji ने किया था. साथ ही फिल्म को Salman Khan ने खुद ही प्रोड्यूस किया था.

kisi ka bhai kisi ki jaan movie facts and remake

फिल्म के शुरुआती दिनों में इसका टाइटल Kabhi Eid Kabhi Diwali फाइनल किया गया था. कुछ टाइम बाद ये रिपोर्ट्स आई कि ये फिल्म Bhaijaan नाम से रिलीज़ की जाएगी. लेकिन फाइनली सलमान ने इसका टाइटल बदलकर Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan कर दिया. वैसे इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था और फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस करीब 184 करोड़ रूपये हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Below Average डिक्लेअर किया गया था.

Special Request

दोस्तों, Veeram Movie Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment