Akshay Kumar and Ajay Devgn Movies Together: 5 फिल्मों में साथ नजर आये अक्षय और अजय, अब BMCM vs Maidaan से हो रहा आमना सामना

पहले साथ में नजर आये अक्षय कुमार और अजय देवगन, अब बॉक्स ऑफिस पर होगी भिंडत

Akshay Kumar and Ajay Devgn Movies Together: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी-अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. इस हफ्ते अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की फिल्म मैदान रिलीज़ हुई है.

दोनों ही फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं और दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. ऐसे में देखना ये है कि बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों में से कौन सी फिल्म बाजी मारती है. हालांकि बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आये हैं और ये एक बड़े बजट की फिल्म है. वहीँ दूसरी ओर मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है.

बता दें, फिलहाल ये अक्षय और अजय बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने हैं लेकिन रियल लाइफ में दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और साथ में भी कई फ़िल्में कर चुके हैं. अभी तक इन दोनों को करेब 5 बॉलीवुड फिल्मों में एक साथ देखा गया है. आइये विस्तार से चर्चा करते हैं.

Maidaan Movie Review in Hindi: Ajay Devgn की एक्टिंग और क्लाइमैक्स ने बचाया, BMCM से होगी कांटे की टक्कर

Akshay Kumar and Ajay Devgn Movies Together

सुहाग – Suhaag (1994)

सबसे पहले इन दोनों को एक साथ फिल्म सुहाग में देखा गया था. कुकू कोहली (Kuku Kohli) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और अजय देवगन के अलावा करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और नगमा (Nagma) लीड रोल में थे. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

Suhaag Box Office Collection (India) – 7 Crore
Suhaag Box Office Collection (Worldwide) – 12 Crore

Top 10 Akshay Kumar Highest Grossing Movies of All Time | अक्षय कुमार के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

खाकी – Khakee (2004)

इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) ने किया था. फिल्म में अक्षय और अजय के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) भी शामिल थे. इस फिल्म में अजय देवगन ने नेगेटिव किरदार निभाया था जो दर्शकों को काफी पसंद आया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी.

Khakee Box Office Collection (India) – 26 Crore
Khakee Box Office Collection (Worldwide) – 46 Crore

Khakee Movie Facts In Hindi: Bollywood खाकी फिल्म से जुड़ी 21 अनसुनी और रोचक बातें

इंसान – Insan (2005)

इस फिल्म में अक्षय और अजय के अलावा तुषार कपूर (Tusshar Kapoor), लारा दत्ता (Lara Dutta) और ईशा देओल (Isha Deol) लीड रोल में थे. फिल्म का निर्देशन के. सुभाष (K. Subhash) ने किया था. यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

Insan Box Office Collection (India) – 7 Crore
Insan Box Office Collection (Worldwide) – 11 Crore

सिम्बा – Simmba (2018)

इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने किया था. फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), सारा अली खान (Sara Ali Khan), अजय देवगन और अक्षय कुमार शामिल थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.

Simmba Box Office Collection (India) – 240 Crore
Simmba Box Office Collection (Worldwide) – 400 Crore

Top 10 Ajay Devgn Highest Grossing Movies of All Time | अजय देवगन के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

सूर्यवंशी – Sooryavanshi (2021)

अक्षय और अजय को एक साथ आखिरी बार ससाल 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म सूर्यवंशी में देखा गया था. इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था. फिल्म में इन दोनों के अलावा कटरीना कैफ भी थीं. साथ में रणवीर सिंह को भी फिल्म में कैमियो करते देखा था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी.

Top 10 Akshay Kumar Highest Grossing Movies of All Time sooryavanshi

Sooryavanshi Box Office Collection (India) – 195 Crore
Sooryavanshi Box Office Collection (Worldwide) – 298 Crore

बोनस जानकारी:-

इन सभी फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार और अजय देवगन को रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सिंघम अगेन में भी एक साथ देखा जायेगा. इस फिल्म में अजय लीड रोल में हैं जबकि अक्षय को कैमियो करते देखा जायेगा. बल्कि रणवीर सिंह भी इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज़ की जाएगी.

Special Request:

दोस्तों, Akshay Kumar and Ajay Devgn Movies Together में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई. साथ ही मैदान और बड़े मियां छोटे मियां में से आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं? आप चाहें तो अपनी राय दे सकते हैं. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment