Housefull 5: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 बीते शुक्रवार यानि कि 6 जून 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला है. इन सब के बावजूद पहले दिन फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली है. इसके साथ ही हाउसफुल 5 पहले दिन की कमाई के मामले में अक्षय कुमार के करियर की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
Housefull 5 Box Office Collection Day 1
पॉपुलर ट्रेड वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 24.35 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. ये हाउसफुल 5 की काफी अच्छी शरूआत हुई है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है.
अक्षय कुमार के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी हाउसफुल 5
बेशक पहले दिन की कमाई धुआंधार ना हुई हो लेकिन पहले दिन की कमाई के मामले में हाउसफुल 5, अक्षय कुमार के करियर की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. आपको बता दें, अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है मिशन मंगल जिसने पहले दिन पूरे भारत में 29.16 करोड़ रूपये की कमाई की थी. 26.29 करोड़ रूपये के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है गोल्ड और तीसरे नंबर पर है केसरी जिसने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 21.06 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. चौथे नंबर पर हाउसफुल 5 (24.35 करोड़) और पांचवीं पोजीशन पर है सिंह इज ब्लिंग (20.67 करोड़ रूपये).
हाउसफुल 5 के बारे में
हाउसफुल 5 फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमे अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, सोनम बाजवा, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा और रंजीत जैसे 20 से भी ज्यादा सितारे नजर आये हैं.
इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने अपनी होम प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है.
Housefull 5 Movie Review in Hindi: 20 सुपरस्टार और 2 क्लाइमैक्स, जानिए कैसी है अक्षय की हाउसफुल 5?
हाउसफुल 5 फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक लग्जरी यॉट से शुरू होती है. यहाँ पर एक अरबपति अपना 100वां जन्मदिन मानने के लिए आता है. इतना ही नहीं वो इसी दिन अपनी प्रॉपर्टी अपने जॉली के नाम करना चाहता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उस अरबपति का मर्डर हो जाता है.
अब फिल्म में एक नहीं बल्कि 3 जॉली हैं. ये अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन हैं जो खुद को जॉली साबित करने में लग जाते हैं. वैसे इनमे से असली जॉली कौन है? प्रोपेर्ट्री किसे मिलेगी? लेकिन इससे पहले सवाल ये भी है कि उस अरबपति का कातिल कौन है? फिल्म देखने के बाद ही आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.
फिल्म में 2 अलग-अलग क्लाइमैक्स रखे गए हैं. एक हाउसफुल 5A और दूसरा Housefull 5B. अलग-अलग स्क्रीन पर अलग-अलग फिल्में चलेंगी. दोनों की एंडिंग अलग-अलग है और कातिल भी अलग-अलग होगा. इसलिए एक देखने के बाद आपको दूसरी वाली भी देखने का दिल जरूर करेगा.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.