Housefull 5 Movie Review in Hindi: बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी हाउसफुल सीरीज की पांचवीं फिल्म हाउसफुल 5 आज यानि कि 6 जून 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमे अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, सोनम बाजवा, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा और रंजीत जैसे 20 से भी ज्यादा सितारे नजर आये हैं.
इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने अपनी होम प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है. खैर, फिल्म फाइनली रिलीज हो चुकी है लेकिन फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच जितना उत्साह देखने को मिल रहा था, क्या वाकई फिल्म उतनी ही अच्छी है या नहीं? चलिए बिना देरी किये इस फिल्म के बारे में बात कर लेते हैं और जानते हैं कि आखिर कैसी है मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5?
Housefull 4 Movie Facts in Hindi: हाउसफुल 4 फिल्म से जुड़ी 25 अनसुनी और रोचक बातें, जरूर जानें
Housefull 5 Movie Storyline in Hindi – हाउसफुल 5 फिल्म की कहानी
सबसे पहले ‘हाउसफुल 5’ फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात कर लेते हैं. फिल्म की कहानी एक लग्जरी यॉट से शुरू होती है. यहाँ पर एक अरबपति अपना 100वां जन्मदिन मानने के लिए आता है. इतना ही नहीं वो इसी दिन अपनी प्रॉपर्टी अपने जॉली के नाम करना चाहता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उस अरबपति का मर्डर हो जाता है.
अब फिल्म में एक नहीं बल्कि 3 जॉली हैं. ये अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन हैं जो खुद को जॉली साबित करने में लग जाते हैं. वैसे इनमे से असली जॉली कौन है? प्रोपेर्ट्री किसे मिलेगी? लेकिन इससे पहले सवाल ये भी है कि उस अरबपति का कातिल कौन है? फिल्म देखने के बाद ही आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.
Housefull 5 Movie Review in Hindi
Housefull 5 Movie Plus Points – हाउसफुल 5 फिल्म के प्लस पॉइंट्स
फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट हैं अक्षय कुमार. फिल्म में अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है. अपने हर सीन में वो ऑडियंस को हंसाने में कामयाब रहे हैं. इनके अलावा नाना पाटेकर ने अपने मराठी अवतार के चलते खूब वाहवाही लूटी है. अब क्योंकि स्टार कास्ट इतनी बड़ी है तो सभी को बराबर मौका मिलना पॉसिबल नहीं है लेकिन सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी जगह बेहतर काम किया है.
फिल्म की लोकेशन और अलग-अलग देशों में शूटिंग की वजह से इसका बजट भी काफी हाई है. विकिपीडिया के मुताबिक फिल्म का बजट 250 करोड़ रूपये के आस पास है. यही वजह है कि फिल्म की शानदार लोकेशन के कारण हर सीन देखने में बेहतरीन लगा है.
फिल्म की स्टोरी यूनिक नहीं है लेकिन फिल्म में आपको काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है. फिल्म की लेंथ 2 घंटे 45 मिनट की है और इसका फर्स्ट हाफ तो फुल टू पैसा वसूल है. करैक्टर काफी फनी हैं. ये सिर्फ एक कॉमेडी फिल्म ही नहीं है बल्कि इसमें आपको थ्रिल भी देखने को मिलेगा. इसी वजह से मेकर्स ने इसे ‘किलर कॉमेडी’ का नाम दिया है.
फिल्म में 2 अलग-अलग क्लाइमैक्स रखे गए हैं. एक हाउसफुल 5A और दूसरा Housefull 5B. अलग-अलग स्क्रीन पर अलग-अलग फिल्में चलेंगी. दोनों की एंडिंग अलग-अलग है और कातिल भी अलग-अलग होगा. इसलिए एक देखने के बाद आपको दूसरी वाली भी देखने का दिल जरूर करेगा. हाउसफुल की पिछली फ्रेंचाइजी को देखते हुए ऐसा कह सकते हैं कि ये फिल्म आपको निराश तो नहीं करेगी. बल्कि हम तो यह कहेंगे कि अगर आप ये फिल्म देखने जा रहे हैं तो इसका ओपनिंग सीक्वेंस बिलकुल भी मिस ना करें.
Watch Housefull 5 Movie Full Trailer
Housefull 5 Movie Negative Points – हाउसफुल 5 फिल्म के माइनस पॉइंट्स
अगर ‘हाउसफुल 5’ फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का प्लाट नया नहीं है. इससे पहले भी हम कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में भी ऐसी कई तरह कहानी देख चुके हैं. फिर चाहे वो नीयत हो या फिर हॉलीवुड फिल्म नीव्स आउट. इन फिल्मों में ठीक ऐसी ही कहानी दिखाई गई थी जिसमे कुछ दोस्त इकठ्ठा होते हैं और फिर एक मर्डर. इसके बाद असली कातिल की तलाश की जाती है. लेकिन हाउसफुल 5 में कॉमेडी को सबसे ऊपर रखा गया है.
फर्स्ट हाफ जितना बेहतरीन और एंटरटेनिंग है सेकंड हाफ उतना ज्यादा अच्छा नहीं है. सेकंड हाफ थोड़ा कंफ्यूजन है जो हर किसी के समझ आना थोड़ा मुश्किल है. यही वजह है कि ऑडियंस क्लाइमैक्स का बेसब्री से इंतजार करती है क्योंकि बीच-बीच में ऐसा लगता है कि फिल्म अपनी पटरी से उतर रही है. लेकिन क्लाइमैक्स आते-आते ये दोबारा से पटरी पर जरूर आ जाती है.
फिल्म में सबसे बेहतरीन और उम्दा काम सिर्फ और सिर्फ अक्षय कुमार ने किया है. उन्हें सबसे ज्यादा स्पेस भी दिया गया है. नाना पाटेकर और श्रेयस तलपड़े के करैक्टर अच्छे हैं लेकिन उन्हें और ज्यादा मौका देना चाहिए था. पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा की ये पहली बॉलीवुड फिल्म है. उन्हें काफी अच्छी कोशिश की है लेकिन उन्हें अभी और मेहनत करनी की जरूरत है.
हाउसफुल 5 के साथ तमिल सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ भी रिलीज हुई है. ऐसे में हाउसफुल 5 के लिए रास्ता उतना आसान नहीं होगा. हालांकि ठग लाइफ को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला है. अब देखना होगा कि हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है. वैसे भी हाउसफुल 5 का बजट 250 करोड़ रूपये के आस पास है. ऐसे में फिल्म को कामयाब होने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस जुटाने होगी.
फाइनल वर्डिक्ट
कुल मिलाकर हम यही कहेंगे कि अगर आप एक कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म की तलाश में सिनेमाघर जायेंगे तो निश्चित तौर पर ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. कुछ चीजों को नजरअंदाज किया जाये तो इसे आप एक बार तो जरूर देख सकते हैं. वैसे भी ये फिल्म दुनियाभर में 5000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है जोकि अक्षय कुमार के साथ-साथ साजिद नाडियाडवाला के करियर की भी सबसे बड़ी रिलीज है. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से हाउसफुल 5 फिल्म को मिलते हैं 3/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.