अक्षय कुमार की शानदार वापसी लेकिन किस्मत है ख़राब
Khel Khel Mein Movie Review in Hindi: आप सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार का करियर पिछले कई सालों कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा है. पिछले कई सालों में इनकी बहुत सारी फिल्में रिलीज हुई लेकिन उनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इनमें से काफी फिल्मों के कॉन्सेप्ट ओरिजिनल थे बल्कि कुछ फिल्में रीमेक थी. बल्कि अक्षय कुमार की पिछली फिल्म सरफिरा भी एक रीमेक थी. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई.
अब अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म खेल खेल में रिलीज हुई है और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म भी रीमेक है. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज़ हुई इटैलियन फिल्म Perfect Strangers की ऑफिसियल रीमेक है. वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड फिल्म खेल खेल में के अलावा इटैलियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स के दुनियाभर में 24 रीमेक बनाए जा चुके हैं. इसके अलावा इंडिया में ही इस फिल्म के 4 रीमेक बनाए जा चुके हैं.
खेल खेल में फिल्म की कहानी – Khel Khel Mein Movie Storyline in Hindi
जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि खेल खेल में एक रीमेक फिल्म है. लेकिन हिंदी ऑडियंस के लिए ये कांसेप्ट बिलकुल नया है. इस फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में थोड़ी बात करें तो फिल्म की कहानी तीन कपल और एक दोस्त के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में फरदीन खान को तीनों कपल के कॉमन फ्रेंड के रूप में दिखाया है. सभी दोस्त मिलकर एक शादी में जाते हैं जहाँ पर वो एक गेम खेलते हैं. जैसा कि आप सभी ने ट्रेलर में भी देखा होगा कि इस गेम में सभी को अपने-अपने फोन अनलॉक करके टेबल पर रखने होते हैं.
अब ट्विस्ट है ये कि इस दौरान जो भी मेसेज या कॉल आएगा वो सभी के साथ शेयर करेंगे. तभी शुरू होता है असली तमाशा क्योंकि इस दौरान सभी के पर्सनल मेसेज और कॉल भी आते हैं जो सभी के सामने सुनाये जाते हैं. इन सब में एक दूसरे की पर्सनल चीजें सामने आती हैं इसी के चलते सभी की जिंदगी में क्या तहलका मच जाता है? यही सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
Khel Khel Mein Movie Facts and All 4 Remake Movies Related to This Topic in India
Khel Khel Mein Movie Review in Hindi
स्टारकास्ट की परफॉरमेंस
स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू और वाणी कपूर के अलावा भी कई सितारे नजर आये हैं. फिल्म में फरदीन खान भी नजर आये हैं जो काफी टाइम बाद फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन किया है Mudassar Aziz ने जो इससे पहले दूल्हा मिल गया, हैप्पी भाग जाएगी और पति पत्नी और वो जैसी कई फिल्में बना चुके हैं.
काफी लंबे समय के बाद अक्षय अपने पुराने अंदाज में वापसी कर रहे हैं. जग जारही है कि उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है जोकि फिल्म में साफ़ देखने को मिलती है. इसके अलावा बाकी सितारों ने भी अच्छा काम किया है. लेकिन फरदीन खान के पास ये एक अच्छा मौका था लेकिन वो फिल्म में खुद को साबित करने में कहीं ना कहीं चूक गए हैं.
अब ट्रेलर देखकर सभी को एहसास हो गया होगा कि ये फिल्म एक खास वर्ग के लिए बनाई गई है. इसलिए ऐसा हो सकता है कि ज्यादातर परिवार वालों को ये फिल्म पसंद ना आये. वैसे भी पूरी तरह से ये फिल्म परिवार के साथ देखने लायक नहीं है. क्योंकि फिल्म में कैसे ऐसे सीन्स और डायलॉग्स भी हैं जो कुछ लोगों के लिए आपत्ति जनक साबित हो सकते हैं.
फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा ठीक है जिसमे आपको कई जगह अच्छी कॉमेडी और अच्छे पंच भी देखने और सुनने को मिलेंगे लेकिन सेकंड हाफ काफी स्लो है और कई जगह बोर करता है. इमोशन के चक्कर में डायरेक्टर ने सेकंड हाफ को काफी लंबा खींचा है. इसलिए पब्लिक एंडिंग से पहले ही थियेटरों जो छोड़ कर जा सकती है.
स्त्री 2 और वेदा से होगी कड़ी टक्कर
आप में से काफी लोग जानते होंगे कि इस 15 अगस्त के मौके पर खेल खेल में के अलावा स्त्री 2 और वेदा भी रिलीज़ हुई हैं. इसलिए इन तीनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. कुछ टाइम पहले ही खेल खेल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जो देखने वाकई मजेदार था. ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगा था कि शायद इस बार कुछ नया देखने को मिलेगा. लेकिन हमारी उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब पता चला कि ये फिल्म भी रीमेक है.
हालांकि ऐसा नहीं है कि रीमेक फिल्में अच्छी नहीं होती लेकिन कांसेप्ट भी अच्छा होना चाहिए. वैसे भी खेल खेल में पर रीमेक का ठप्पा तो लग ही चुका है साथ ही जो कसर थी वो स्त्री 2 ने निकाल दी है. क्योंकि इन तीनों फिल्मों में स्त्री 2 के लिए काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. साथ ही पहले दिन की कमाई के मामले में भी स्त्री 2 ही आगे है.
फिल्मी फ्राइडे की तरफ से खेल खेल में को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं और उनके पुराने कॉमेडी वाले अंदरज को फिर से देखना चाहते हैं तो आपको ये फिल्म पसंद आ सकती है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने फिल्म Khel Khel Mein देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? स्त्री 2, वेद और खेल खेल में से आप किसे सबसे पहले देखना पसंद करेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Real Estate I really like reading through a post that can make men and women think. Also, thank you for allowing me to comment!