ऑडियंस को पसंद आ रही स्त्री 2 – खेल खेल में और वेदा से निकल सकती है आगे
Stree 2 Movie Review in Hindi: इस हफ्ते बॉलीवुड से सिनेमाघरों में 3 बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी है. इनमे से एक अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म खेल खेल में है, दूसरी जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा और तीसरी फिल्म है स्त्री 2. तीनों फिल्मों के बीच कड़ी देखने को मिल सकती है लेकिन अगर हाइप के हिसाब से बात करें तो ऑडियंस के बीच स्त्री 2 का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है. खैर, इस पोस्ट में हम स्त्री 2 के बारे में ही बात करेंगे और देखेंगे कि आखिर कैसी है फिल्म स्त्री 2?
स्त्री 2 की कहानी – Stree 2 Movie Storyline in Hindi
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि स्त्री 2 साल 2018 में आई स्त्री का सीक्वल है. जहाँ स्त्री में दिखाया गया था कि स्त्री चंदेरी के लड़कों को किडनैप करती है लेकिन एंड में सब कुछ ठीक हो जाता है. क्योंकि स्त्री सुधर जाती है और गाँव वाले उसकी पूजा करने लग जाते हैं. स्त्री 2 में सरकटे का आतंक दिखाया गया है, जहाँ वो औरतों को किडनैप करता है. लेकिन इन सब में स्त्री गाँव वालों की मदद करती है.
Khel Khel Mein Movie Facts and All 4 Remake Movies Related to This Topic in India
पहली फिल्म की तरह इस फिल्म का निर्देशन भी अमर कौशिक ने ही किया है. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी नजर आए हैं. एक तरह तो गाँव में सरकटे की दहशत है दूसरी तरफ विक्की अपनी लव स्टोरी पूरी करने के चक्कर में है. लेकिन सरकटा काफी ताकतवर है जिससे निपटना सिर्फ स्त्री के वश की बात नहीं है. इसलिए फिल्म में आपको 4 स्टार्स के कैमियो देखने को मिलेंगे जिनका फिल्म में अलग-अलग काम होता है.
कैसी है फिल्म स्त्री 2? – Stree 2 Movie Review in Hindi?
देखा जाए तो एक एक लाइन में बोला जाए तो स्त्री 2 फुल टू पैसा वसूल फिल्म है. लेकिन जाहिर सी बात है कि कुछ कमियां भी होंगी लेकिन कमी इतनी नहीं कि इनके बारे में ज्यादा सोचा जाए. जहाँ फर्स्ट हाफ बहुत तेजी से आगे बढ़ता है जिसमे आपको सरकटे का आतंक, गाँव वालों की दहशत और साथ में विक्की एंड कंपनी की कॉमेडी आपको कहीं पर भी बोर नहीं होने देगी. वहीँ दूसरी ओर इसका सेकंड हाफ हल्का सा स्लो जरूर है लेकिन बोरिंग नहीं है लेकिन कुछ चीजों में आप उलझ जायेंगे.
सेकंड हाफ में यही देखने को मिलेगा कि सरकटे से आखिर कैसे निबटा जाए और इसी के लिए मेकर्स ने फिल्म में कुछ कैमियो भी रखे हैं जो आपको चौंका देंगे. साथ ही फिल्म में एक बेहतरीन सोशल मेसेज भी दिया गया है जो आपको पसंद आयेगा. फिल्म में कॉमेडी, एक्शन, हॉरर और ड्रामा जैसी सभी चीजें हैं जो आज की ऑडियंस देखना पसंद करती है.
कुल मिलकर बात करें तो स्त्री 2 फैन्स के लिए ये एक परफेक्ट फिल्म है. खासकर हॉरर-कॉमेडी देखने को वालों को ये फिल्म जरूर पसंद आएगी. सभी कलाकारों ने फिल्म में बेहतर काम किया है. Filmi FryDay की तरफ से स्त्री 2 को मिलते हैं 4/5 स्टार. आप ये फिल्म पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.
Special Request
अगर आपने Stree 2 फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.