Alone Movie and Its All 7 Remake | Geethaanjali | Bhool Bhulaiyaa 2 | Chaarulatha | Vaigai Express

-: Film Ek Remake Anek :-

Alone Movie and Its All 7 Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की इस पोस्ट में हम Thai फिल्म अलोन (Alone) और इस फिल्म के सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले थाई फिल्म अलोन के बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं.

‘अलोन’ थाई लैंग्वेज में बनी एक हॉरर फिल्म थी जो 29 मार्च 2007 में रिलीज़ हुई थी. अलोन फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में थाई-जर्मन बेस्ड पॉप सिंगर और मॉडल Marsha Vadhanapanich डबल रोल में नजर आई थीं.

इस फिल्म को सभी जगह से मैक्सिमम पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 6.4/10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 9.3 मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं धीरे-धीरे इस फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि बाद में इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाए गए. इस फिल्म के मलयालम, तमिल, कन्नाडा, हिंदी और फिलीपिंस को मिलाकर टोटल 7 रीमेक बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.

You can watch video also

3 Idiots Movie Remake: Interesting Facts about 3 Idiots Movie & It’s All Remake

Alone Movie and Its All 7 Remake – Complete List

Nadiya Kollappetta Rathri (2007)

2007 में ही मलयालम लैंग्वेज में फिल्म नादिया कोल्लापेट्टा रात्रि (Nadiya Kollappetta Rathri) रिलीज़ हुई थी जिसका मेन प्लाट थाई फिल्म Alone से ही इंस्पायर्ड था. फिल्म में Suresh Gopi लीड रोल में थे और Kavya Madhavan को डबल रोल में देखा गया था. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही.

Chaarulatha (2012)

थाई फिल्म अलोन का दूसरा रीमेक कन्नाडा लैंग्वेज में बनाया गया. ये फिल्म थी चारुलता (Chaarulatha) जोकि 2012 में रिलीज़ हुई थी और इसे कन्नाडा के अलावा मलयालम और तेलुगु लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ किया गया था. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रियामणि थी जिन्होंने डबल रोल प्ले किया था.

इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिक्स रिस्पोंस मिला था. साथ ही IMDB पर भी इसे 5.4/10 की ठीक ठाक रेटिंग मिली हुई है. प्रियामणि की परफॉरमेंस को काफी तारीफ मिली लेकिन फिल्म ऑडियंस को जुटाने में ज्यादा नाकामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल नहीं हो पाई.

Theri Movie Remake: Interesting Facts about Theri Movie & It’s All 4 Remake

Guni-Guni (2012)

साल 2012 में ही फिलीपिंस में एक फिल्म ‘गुनी-गुनी’ रिलीज़ हुई थी जिसका प्लाट थाई फिल्म ‘अलोन’ से ही इंस्पायर्ड था. वैसे इस फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है.

Geethaanjali (2013)

अब बात करेंगे मलयालम फिल्म गीतांजलि (Geethaanjali) के बारे में जोकि Thai फिल्म अलोन की ही ऑफिसियल रीमेक थी. वैसे तो गीतांजलि थाई फिल्म की रीमेक थी लेकिन मेकर्स ने इसे साल 1993 में रिलीज़ हुई मोहनलाल स्टारिंग मणिचित्राथाझु (Manichitrathazhu) की स्पिन ऑफ़ बताया था. इतना ही नहीं गीतांजलि में मोहनलाल सर ने मणिचित्राथाझु में निभाया डॉक्टर सनी जोसेफ वाला ही किरदार निभाया था.

गीतांजलि फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में थे और कीर्ति सुरेश को ड्यूल रोल में देखा गया था. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को नेगेटिव रिस्पोंस मिला और पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को सिर्फ 3.9/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल नही हो पाई.

Khel Khel Mein Movie and Its All 3 Remake | Khiladi, Aruthu, Bindhaast | Rishi Kapoor, Akshay Kumar, Kamal Haasan

Alone (2015)

थाई फिल्म अलोन का अगला रीमेक बॉलीवुड में बनाया गया. ये फिल्म भी अलोन (Alone) टाइटल साथ ही रिलीज़ की गई. साल 2015 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर बतौर लीड एक्टर नजर आये थे जबकि बिपाशा बासु को डबल रोल में देखा गया था. इस फिल्म से ही करण सिंह ग्रोवर ने बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शरूआत की थी. साथ ही बिपाशा बासु के करियर की भी ये आखिरी फिल्म थी. क्योंकि इसके बाद बिपाशा को किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है.

इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही IMDB पर भी इसे सिर्फ 3.7/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. बिपाशा बासु की परफॉरमेंस को काफी तारीफ मिली थी लेकिन फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और फ्लॉप हो गई.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म का कुल बजट था 19 करोड़ रूपये. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल कलेक्शन रहा 18 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

Vaigai Express (2017)

2017 में तमिल फिल्म वैगई एक्सप्रेस (Vaigai Express) रिलीज़ हुई थी जोकि थाई फिल्म ‘अलोन’ की रीमेक तो नहीं थी, बल्कि थाई फिल्म अलोन की ही मलयालम रीमेक नादिया कोल्लापेट्टा रात्रि (Nadiya Kollappetta Rathri) की रीमेक थी जिसके बारे में हम पहले ही बात कर चुके हैं.

वैसे तमिल फिल्म वैगई एक्सप्रेस फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म के लीड रोल में आर. के. (R.K.) नजर आये थे और नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) को डबल रोल में देखा गया था. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को नेगेटिव रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई.

Bawarchi Movie Interesting Facts and All 5 Remakes: Hero No. 1, Goppinti Alludu, No 73 Shanthi Nivasa | Rajesh Khanna, Govinda, Nandamuri Balakrishna, Sudeep

Bhool Bhulaiyaa 2 (2022)

अब बात करेंगे बॉलीवुड फिल्म भूल भुलैया 2 के बारे में जोकि साल 2022 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में थे. इनके अलावा फिल्म में तब्बू भी थीं जिन्हें डबल रोल में देखा गया था. भूल भुलैया 2 का प्लाट मोहनलाल सर की मलयालम फिल्म गीतांजलि से काफी इंस्पायर्ड था जिसके बारे में हमने अभी बात की थी.

भूल भुलैया 2 के बारे में बात करें तो ये साल 2007 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार स्टारिंग भूल भुलैया का सीक्वल थी. वैसे आप में से काफी लोग जानते होंगे कि भूल भुलैया का प्लाट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म साल 1993 में रिलीज़ हुई मोहनलाल स्टारिंग मणिचित्राथाझु (Manichitrathazhu) की ऑफिसियल रीमेक थी.

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time kartik aaryan bhool bhulaiyaa 2

खैर, भूल भुलैया 2 को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था और पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 5.7/10 की रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म का कुल बजट था 70 करोड़ रूपये और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाए थे 184 करोड़ रूपये.

इन सब के अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 270 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर डिक्लेअर किया गया था.

Special Request:

दोस्तों, Alone Movie and Its All 7 Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment