Bollywood Flashback Baghban Special: आज हम एक उस बॉलीवुड फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं जो टीवी पर जब भी आती है तो पूरा परिवार टीवी के सामने बैठकर इसे देखना शुरू कर देता है. जी हां हम बात कर रहे हैं साल 2003 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म बागबान (Baghban) के बारे में. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी मेन रोल में नजर आये थे. इनके अलावा सलमान खान और महिमा चौधरी ने फिल्म में कैमियो किया था.
Bollywood Flashback Baghban Special
यह तो आपको पता होगा कि यह फिल्म दर्शकों को आज भी कितनी पसंद है लेकिन इसके पीछे के कई ऐसे किस्से हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे. जैसे कि एक किस्सा यह भी है की फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) वाले करैक्टर आलोक वाले रोल के लिए सबसे पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से बात की गई थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से शाहरुख खान यह फिल्म नहीं कर पाए.
इसे भी पढ़ें : Bollywood Flashback Sholay Special: अहमद की मौत को क्यों छुपाया गया, ये थी असली वजह
नहीं मिल पाए थे डिस्ट्रीब्यूटर्स
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि फिल्म की रिलीज के टाइम इसे कोई भी खरीदने के लिए तैयार नहीं था. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म लगभग बनकर तैयार थी लेकिन कोई भी से डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए तैयार नहीं हुआ. हालांकि जब तक सलमान खान वाला पोर्शन कंप्लीट नहीं हुआ था.
ऐसे मिला सलमान को ऑफर
तभी किसी ने उस रोल के लिए सलमान खान को लेने की सलाह दी. मेकर्स को यह सुझाव पसंद आया और उन्होंने तुरंत सलमान से बात की. रवि चोपड़ा ने तुरन्त सलमान खान से इस बारे में बात की और सलमान खान ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते के साथ ही इस रोल के लिए हां कर दिया. बस फिर क्या था इस फिल्म के पास जितनी पापुलैरिटी अमिताभ बच्चन को मिली उतना ही सलमान खान के किरदार को भी पसंद किया गया.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : Bollywood Flashback Koyla Special: जब Amitabh की फिल्म देखकर Shahrukh ने लिया था सबसे बड़ा रिस्क, बाल-बाल बचे थे King Khan
क्लाइमैक्स स्पीच का सच
बताया जाता है फिल्म के क्लाइमैक्स वाले सीन के लिए अमिताभ वाली स्पीच तैयार नहीं थी. मेकर्स ने इसके लिए जावेद अख्तर से संपर्क किया लेकिन उन्होंने स्पीच लिखने से मना कर दिया. लेकिन जब ये बात सलमान को पता चली तो उन्होंने अपने पिता सलीम खान से इस बारे में बात की. सलमान की रिक्वेस्ट पर सलीम साहब मान गए और स्पीच लिखी गई.
बागबान फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो पहले वीकेंड में फिल्म की कमाई अच्छी नहीं हुई थी बल्कि मेकर्स को लग रहा था कि ये फिल्म नहीं चल पायेगी. लेकिन पहला हफ्ता ख़त्म होते-होते फिल्म की पापुलैरिटी इतनी बढ़ती चली गई की बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेयर किया गया.
Baghban Box Office Collection
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक इस फिल्म को लगभग 10 करोड रुपए बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 20.65 करोड रुपए का नेट कलेक्शन किया था. इसके अलावा दुनियाभर में फिल्म का वर्ल्डवाइड बिजनेस रहा था 43.11 करोड रुपए. इसके अलावा फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड्स भी दिए गए.
Special Request
दोस्तों, बागबान फिल्म में आपको किसकी परफॉरमेंस सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.