Top 10 Bollywood Celebrities Who Are Still Good Friends After Their Breakup or Divorce
Bollywood Stars Who Remained Friends After Breakup: दोस्तों, एंटरटेनमेंट की दुनिया में आये दिन लव अफेयर, शादी या फिर तलाक की ख़बरें आती रहती हैं. कुछ सितारे ऐसे हैं जिनका शादी के बाद तलाक हुआ और फिर हमेशा के लिए अलग हो गए. लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो तलाक और ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं और कई मौकों पर साथ में नजर आ जाते हैं. आज की इस पोस्ट में हम उन्हीं टॉप सितारों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.
10 Bollywood Stars Who Remained Friends after Breakup
1. Hrithik Roshan and Sussanne Khan
दोस्तों, लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बारे में. आपको याद होगा ऋतिक ने साल 2000 में अपनी फिल्म कहो ना प्यार है से फिल्मों में डेब्यू किया था. इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद इन्होने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय खान की डॉटर सुजैन खान से शादी कर ली थी. शादी के बाद इनके 2 बेटे हुए जिनमे से एक का नाम ऋदान है और दूसरे का नाम ऋहान है.

दोस्तों, एक टाइम पर ऋतिक और सुजैन को पॉवरफुल कपल माना जाता था लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. क्योंकि करीब 14 साल बाद यानि कि 2014 में इन दोनों ने तलाक ले लिया. बताया जाता है ये बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक था. क्योंकि कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि तलाक के लिए सुजैन ने ऋतिक से 400 करोड़ रूपये भारी रकम मांगी थी.
हालांकि, ये भी सच है कि तलाक के बाद ये दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और कई मौकों और पार्टियों में एक साथ नजर आ जाते हैं. इनके अलावा ये दोनों अपने बच्चों के साथ भी काफी टाइम स्पेंड हैं और अक्सर इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. वैसे फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुजैन खान इन दिनों टीवी एक्टर अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. वहीँ ऋतिक रोशन को काफी टाइम से एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ देखा जा रहा है.
You can watch video also about Bollywood Stars Who Remained Friends After Breakup
2. Aamir Khan and Kiran Rao
अब बात करेंगे आमिर खान और किरण राव के बारे में. जिस समय इन दोनों ने अलग रहने का फैसला लिया लोगों को यकीन नहीं हुआ था लेकिन आखिरकार 15 साल साथ में रहने के बाद 2021 में इन दोनों ने तलाक ले लिया. वैसे बताया जाता है कि आमिर खान और किरण राव की मुलाकात सबसे पहले फिल्म लगान के सेट पर हुई थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने 2005 में शादी कर ली थी.



हालांकि 1986 में किरण राव से पहले आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी की थी और करीब 16 साल बाद आमिर ने रीना दत्ता से तलाक ले लिया था. इसके करीब 3 साल बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी. किरण राव से शादी के बाद इनको एक बेटा भी हुआ जिसका नाम इन्होने आजाद रखा.
आमिर और किरण राव बेशक अलग हो चुके हैं लेकिन अभी भी एंटरटेनमेंट की दुनिया में साथ में काम कर रहे हैं. दोनों साथ में मिलकर फिल्में भी प्रोड्यूस करते हैं और अपने बेटे आजाद के लिए साथ में वक़्त बिताते नजर आते हैं.
3. Salman Khan and Katrina Kaif
दोस्तों, Bollywood Stars Who Remained Friends After Breakup की लिस्ट में अब बात करेंगे बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी के बारे में. सलमान और कटरीना के अफेयर की न्यूज़ साल 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म Maine Pyaar Kyun Kiya के बाद से शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों ने मिलकर कई फिल्मों में एक साथ काम किया और इन दोनों की जोड़ी सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.
2011 के एक इंटरव्यू में कटरीना ने बताया था कि वो 2010 तक सलमान से सीरियस रिलेशनशिप में थी. लेकिन इसके बाद दोनों की बात आगे नहीं बढ़ पाई और दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि इसके बाद भी ये दोनों कई मौकों पर एक साथ नजर आये, बल्कि साथ में कई फिल्में भी कर चुके हैं. इनमे भारत और टाइगर जिंदा है भी शामिल हैं. इसके अलावा रियल लाइफ में ये दोनों काफी अच्छे फ्रेंड्स हैं. बल्कि आने वाली फिल्म टाइगर 3 में सलमान और कटरीना फिर से एक साथ नजर आएंगे.



वैसे सलमान से अलग होने के बाद कटरीना ने कुछ दिन तक रणबीर कपूर को भी डेट किया था और उस दौरान इन दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी. लेकिन रणबीर के साथ भी इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. इसके बाद कटरीना ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल से शादी कर ली.
वहीँ दूसरी तरफ बात करें सलमान खान की तो कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपने करियर की शुरुआत में सलमान खान काफी टाइम तक बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन बात शादी तक नहीं पहुँच पाई. इसके बाद फिल्म हम दिल दे चुके सनम के बाद से रिपोर्ट्स आई थीं कि सलमान ऐश्र्वर्या राय को डेट कर रहे हैं. लेकिन ये मामला भी आगे नहीं बढ़ पाया. इन सब के अलावा सलमान के लव अफेयर की लिस्ट में Somy Ali और Iulia Vântur का नाम भी शामिल है.
4. Arbaaz Khan and Malaika Arora
दोस्तों, इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का नाम भी शामिल है. ऋतिक और सुजैन की तरह इन दोनों को भी परफेक्ट कपल माना जाता था. लेकिन इन दोनों को भी अलग होना पड़ा. वैसे अरबाज और मलाइका ने 1998 में शादी की थी. हालांकि, समय रहते दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आने लगी जिसकी वजह से 2017 में ये दोनों अलग हो गए.



अरबाज और मलाइका का रिश्ता वैसे तो करीब 19 साल तक टिका और इसके बाद इन्होने तलाक ले लिया. लेकिन इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है और बेटे के लिए ये दोनों अक्सर साथ नजर आ जाते हैं. कई मौकों पर अरबाज और मलाइका को एक साथ देखा जाता है.
हालांकि अरबाज पिछले काफी टाइम से एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. वहीँ दूसरी तरफ मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक साथ रिलेशनशिप में हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर इन सभी की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.
5. Ranbir Kapoor and Deepika Padukone
दोस्तों, Bollywood Stars Who Remained Friends After Breakup की लिस्ट में अगला नाम है रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का. इन दोनों के लव अफेयर की न्यूज़ साल 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म Bachna Ae Haseeno के बाद आई थी. इन दोनों का रिश्ता करीब 2 साल तक चला क्योंकि 2010 में ये दोनों अलग हो गए. हालांकि इसके बाद भी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और अभी तक कई फिल्मों में एक साथ नजर भी आ चुके हैं.



वैसे रणबीर कपूर की बात करें तो इन्होने अलिया भट्ट से शादी कर ली है. वहीँ दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण ने 2018 में रणवीर सिंह से शादी कर ली थी. दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं साथ ही इन दोनों के साथ-साथ इनके पार्टनर भी आपस में काफी अच्छे दोस्त हैं.
6. Anurag Kashyap and Kalki Koechlin
लिस्ट में अगला नाम है अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन का. इन दोनों ने 2011 में शादी की थी और इनकी शादी करीब 4 साल ही चल पाई. क्योंकि 2015 में ये दोनों अलग हो गए और दोनों ने तलाक ले लिया. वैसे अनुराग और कल्कि साथ में कई फिल्में भी कर चुके हैं. अनुराग ने कल्कि के साथ Dev.D और That Girl in Yellow Boots जैसी फिल्में भी बनाई थी.



दोस्तों, वैसे तो इन दोनों ने अपना रिश्ता ख़त्म कर दिया है लेकिन अनुराग अपने कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि अभी भी वो दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और अक्सर काम के सिलसिले में या फिर कई मौकों पर मिलते रहते हैं.
वैसे आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि कल्कि से पहले 1997 में अनुराग कश्यप ने फिल्म एडिटर आरती बजाज से शादी की थी जिसके बाद इनकी एक बेटी भी हुई और उसका नाम आलिया कश्यप है. हालांकि करीब 12 साल साथ रहने के बाद अनुराग और आरती का रिश्ता ख़त्म हो गया और 2009 में दोनों ने तलाक ले लिए था.
7. Dino Morea and Bipasha Basu
दोस्तों, साल 2002 में हॉरर फिल राज़ रिलीज़ थी. इस फिल्म में डिनो मोरिया और बिपाशा बासु लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म की सक्सेस के बाद ही दोनों के लव अफेयर की न्यूज़ सामने आई थी. उस टाइम पर इस जोड़ी की बी-टाउन में काफी हॉट गॉसिप बनी हुई थी. हालांकि दोनों कुछ दिनों बाद अलग हो गए लेकिन आज भी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं.



यहाँ तक कि डिनो मोरिया अपने कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि दोनों अभी भी काफी अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं. इन सबके अलावा डिनो मोरिया, बिपाशा की शादी में भी शामिल हुए थे. बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की थी जिसके बाद इनकी एक बेटी भी हुई. वहीँ दूसरी ओर डिनो मोरिया फिल्मों में बहुत ही कम नजर आते हैं.
8. Ranvir Shorey and Konkona Sen
दोस्तों, Bollywood Stars Who Remained Friends After Breakup की लिस्ट में अब बात करेंगे रणवीर शौरी और कोंकणा सेन के बारे में. बताया जाता है इन दोनों ने 2010 में गुपचुप तरीके से शादी की थी. इसके बाद इन दोनों का एक बेटा हुआ जिसका नाम इन्होने हारून रखा.



इन दोनों की शादी सिर्फ 5 साल ही चल पाई और 2015 में ये दोनों अलग हो गए. इसके करीब 5 साल बाद यानि कि 2020 में इन दोनों ने तलाक ले लिया. हलांकि बेटे की कस्टडी को लेकर दोनों आपस में मिलते रहते हैं.
9. Farhan Akhtar and Adhuna Bhabani
दोस्तों, लिस्ट में अब नाम आता है फरहान अख्तर और अधुना बबानी का. अधुना एक हेयर स्टाइलिस्ट हैं और फरहान से इनकी मुलुकात फिल्म दिल चाहता है के सेट पर हुई थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढीं और साल 2000 में दोनों ने शादी कर ली. इन दोनों की जोड़ी करीब 16 साल तक चली. इसके बाद ये दोनों अलग हो गए.



हालांकि शादी के बाद इनकी 2 बेटी भी हुईं. जिनमे से एक का नाम अकीरा और दूसरी का नाम शाक्या है. फरहान और अधुना दोनों अपने बच्चों की कस्टडी शेयर करते हैं जिसकी वजह से ये दोनों अक्सर साथ में देखे जाते हैं. इतना ही नहीं फरहान भी अपने कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि अलग होने के बाद भी वो अच्छे दोस्त हैं.
हालांकि इसके बाद फरहान अख्तर पॉपुलर मॉडल और होस्ट शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं. ये दोनों ही अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलासा कर चुके हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.
10. Akshay Kumar and Shilpa Shetty
दोस्तों, 90s में ऐसा माना जाता था कि अक्षय कुमार, ट्विंकल से शादी करने से पहले कई एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में रहे थे. इनमे से एक नाम शिल्पा शेट्टी का भी था. उन दिनों अक्षय और शिल्पा ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हुआ और 2001 में अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली. वहीँ दूसरी तरफ बात करें शिल्पा शेट्टी की तो इन्होने 2009 में इंडियन बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी.



भले ही दोनों के रास्ते अलग-अलग हैं लेकिन आज भी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. शिल्पा शेट्टी इस बारे में अपने कई इंटरव्यू और रियलिटी शोज में बता चुकी हैं कि उनके दिल में अक्षय के लिए कोई नफरत नहीं है और वो चाहेंगी कि ये दोस्ती उनकी हमेशा बनी रहे.
Special Request:
दोस्तों, Bollywood Stars Who Remained Friends After Divorce की लिस्ट में आपको किसकी जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.