Chhaava Controversy: आप में से काफी लोग जानते होंगे की विक्की कौशल की आने वाली मच अवेटेड फिल्म छावा रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी 2025 में रिलीज हुआ था. ट्रेलर ऑडियंस को काफी पसंद आया और विक्की को सभी जगह से खूब तारीफ मिली लेकिन कुछ संगठनों ने ट्रेलर देखने के बाद इसके कुछ सींस को लेकर आपत्ति जताई है.
Chhaava Controversy – इस सीन पर थी आपत्ति
ट्रेलर में संभाजी महाराज बने विकी कौशल और उनकी पत्नी यीसूबाई यानी कि रश्मिका मंदना को साथ में डांस करते हुए दिखाया गया था और इसी के चलते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लेकर बाकी कई संगठनों ने इसका विरोध किया और अब छावा फिल्म के डायरेक्टर राज ठाकरे से मिले हैं और उन्होंने फिल्म के आपत्ति वाले सीन्स हटाने का निर्णय लिया है.
View this post on Instagram
Kannappa से Prabhas की झलक आई सामने, Bollywood और South से ये सुपरस्टार भी आयेंगे नजर
छावा फिल्म के डायरेक्टर ने लिया अहम फैसला
छावा फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने राज ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें तसल्ली दी कि फिल्म के जिन सीन्स से लोगों को आपत्ति है वो सीन फिल्म से हटा दिए जाएंगे. आपको बता दें छावा फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
View this post on Instagram
पहले इतिहासकारों को दिखाई जाएगी फिल्म
इन सबके अलावा कई रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि छावा फिल्म को रिलीज से पहले प्रमुख इतिहासकारों को दिखाई जाएगी और इसके बाद उनसे सलाह लेने के बाद फिल्म को रिलीज किया जाएगा. इसी वजह से मेकर्स ने 29 जनवरी को एक खास प्रीमियर शो भी रखा है. इसके बाद ही फिल्म के बाकी सीन्स को लेकर फैसला लिया जाएगा.
छावा फिल्म की स्टार कास्ट
गौरतलब है की छावा फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. फिल्म में विकी कौशल और रश्मिका मंदना के अलावा अक्षय खन्ना को भी दिखाया गया है. अक्षय खन्ना फिल्म में औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे. साथ में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह और डायना पेंटी
जैसे कई सितारे भी नजर आएंगे.
Special Request
दोस्तों, Chhaava Controversy को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.